2 Lines Shayari, Two Line Short Shayari, dosti shayari ..

0
2347

very sad 2 line shayari । two lines dard shayari

यहां हमने बहुत ही सुन्दर Best very sad 2 line shayari शेयर किया है. मुझे उम्मीद है कि आपको two lines dard shayari पसंद आयी होंगी. 

दूरियाँ जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं!!

टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।

आग सूरज मै होती है जलना जमीन को पडता है,
मोहब्बत निगाहे करती है तडपना दिल को पडता है!!

हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती,
अगर आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती!!

तेरी जुदाई के शिकवे में किस से करूँ,
यहा हर कोई अब भी तुझे मेरा ही समझता है!!

ये ना पूछना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,
क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है!!

ज़िंदगी की दौड़ मे कौन देता है उम्र भर का सहारा,
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं!!

2 line status in hindi language

Hare we are share 2 line status in hindi language, I Hope You Like These Two line attitude shayari in hindi. You Can share these 2 Line Status with our friends. 

उठा लो दुपट्टे को ज़मीन से कहीं दाग़ न लग जाए, 
पर्दे में रखो चेहरे को कहीं आग न लग जाए।

अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,
हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना।

तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता।

तारे और इंसान में कोई फर्क नहीं होता,
दोनो ही किसी की ख़ुशी के लिऐ खुद को तोड़ लेते हैं।

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

नहीं ‘मालूम ‘हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है,
बस इतना जानता हूं कि मुझको तेरी जरूरत है।

बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी, कुछ ना कर सके।

हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।

बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here