Two 2 Line Shayari in Hindi Font – दो लाइन की शायरी

2 Line Shayari in Hindi. Two 2 Line Shayari in Hindi Font, Short Poetry, 2 Line Love Shayari, 2 Line Sad Shayari, Best 2 Line Shayari 2023, 2 Line Attitude Shayari, 2 Line Dosti Shayari, 2 Line Dard Shayari, 2 Line Yaad Shayari, New 2 Line Shayari.

0
2217
2 line shayari

Two 2 Line Shayari in Hindi Font | Short Poetry, 2 Line Love Shayari | दो लाइन की शायरी- 

एक लाइन है जिसे मैं दोहराना चाहूंगा कि “प्यार इश्क और मोहब्बत, जो भी इनका नाम ले पहले दिल को थाम ले, नाम लेने से ही मोहब्बत हो जाती है….” तो दोस्तो यह लाइन प्यार इश्क और मोहब्बत करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट बैठती है। 

यदि आप भी इसी लाइन का हिस्सा है तो समझो यह आर्टिकल आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है, क्योंकि यहां प्यार मोहब्बत करने वालों के लिए सबसे पहले जिस चीज की जरूरत होती है, वह मिल जायेगी, यानि की शायरियां जिनमें Two 2 Line Shayari in Hindi, Love shayari, Romantic Two Line Shayari आदि सम्मिलित है। 

तो आप यहां पर हमारे द्वारा शेयर की गयी तमाम तरह की टू लाइन शायरी का इस्तेमाल करके अपने जज्बातों को बयां कर सकते है।  तो चलिए इन खूबसूरत Two 2 Line Shayari in Hindi को देख लेते है-

Two 2 Line Shayari in Hindi Font | दो लाइन की शायरी

तुझे बर्बाद कर दूँगी, अभी भी लौट जा वापिस,
मोहब्बत नाम है मेरा मुझे क़ातिल भी कहते हैं।

2 line romantic shayari in hindi

दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जायेँ,
अगर रहीम रहेँ भूँखा तो राम से भी ना खाया जायेँ।

two line shayari on zindagi

कितने ही दिल तोड़ती है ये फरवरी,
यूं ही नही बनाने वाले ने इसके दिन घटाये होंगे।

Two Line Shayar with Images

funny shayari in hindi

हाल यह है के तेरी याद में गम हूँ,
सब को मेरी और मझे को तेरी पड़ी रहती है।

2 line shayari

सच कहू तो में आज भी इस सोच में गुम हूँ,
में तुम्हे जीत तो सकता था जाने हरा क्यों।

2 Line Shayari, महफिल में कई शायर है तो सुनाओ

two line shayari in hindi on life

महफ़िल में कई शायर है तो सुनाओ,
हमे वो शायरी जो दिल के आर पार हो जाये।

best two line shayari ever

हर रिश्ते मे सिर्फ नूर बरसेगा..
शर्त बस इतनी है कि रिश्ते में शरारतें करो साजिशें नहीं।

2 Line Love Shayari

two line shayari in hindi font

न कोई वादा न कोई यक़ीं न कोई उम्मीद,
मगर हमें तो तेरा इंतज़ार करना था।

two line attitude shayari in hindi

मैं ना जानू इबादत, मुझे माफ़ कर देना ऐ मेरे खुदा,
मैं तो तेरे दर पे आता हूँ, उसकी गली से गुजरने के लिए।

very sad 2 line shayari

ख्वाब, ख्याल, मोहब्बत, हक़ीक़त, गम और तन्हाई,
ज़रा सी उम्र मेरी.. किस-किस के साथ गुज़र गयी।

2 line romantic shayari in hindi font

2 Line Attitude Shayari

फर्क नही पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी मां कहती है।।

अब वही होगा जो दिल चाहेगा
आगे जो होगा देखा जाएगा ।।

मेरी निगाहों में किन गुनाहों के निशां खोजते हो,
अरे मैं इतना भी बुरा नही जितना तुम सोचते हो.!

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज होता है,
वरना यूँ तो गली के मुर्गों के सर पे भी ताज होता है.!!

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते।

जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता।


रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना।

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

सवाल आप हैं गर तो जवाब हम भी हैं,
हैं आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं!

2 Line Dard Shayari

रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है

खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते

आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है

लहजे से उठ रहा था हर इक दर्द का धुआं
चेहरा बता रहा था के कुछ गवां दिया

दर्द को मुस्कराकर सहना क्या सीख लिया
सब ने सोच लिया मुझे तकलीफ़ नहीं होती

लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए

तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए

आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया
हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे

2 Line Yaad Shayari

ना चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़रियाद आ जाती है
ऐ चाँद सामने न आ किसी की याद आ जाती है…!!!

हम ना रहें भी तो हमारी यादें वफा करेंगी तुम से,
ये ना समझना की तुम्हें चाहा था बस दो दिन के लिए !!

बता किस कोने में, सुखाऊँ तेरी यादें,
बरसात बाहर भी है, और भीतर भी है

बनाई उन्होंने जबसे मुझसे दूरी है ,
हंस के जीना तो बस
मेरी एक मजबूरी है।

काश तुम भी तुम्हारी यादो की तरह बन जाओ
न वक़्त देखो, न बहाना बस चले आओ…!!!

क्यों याद करेगा कोई बेवजह मुझे अये खुदा,
लोग तो बेवजह तुम्हे भी याद नहीं करते…

उसकी यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी
कोई कोहिनूर भी दे तो भी मैं सौदा ना करूँ…!!!

तुम्हारे बिन भीगने की
मर गयी है ख्वाहिश,
अब काटो-सी लगती है
ये खूबसूरत बारिश।

इतनी दूरियां ना बढ़ाओ थोड़ा सा याद ही कर लिया करो,
कहीं ऐसा ना हो कि तुम-बिन जीने की आदत सी हो जाए…

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.

दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह Two Line Shayari in Hindi Collection पसंद आया होगा, आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताना, और हां यार इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here