दिवाली या दीपावली हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहारों में से एक त्यौहार है, जिसे लगभग सम्पूर्ण भारत में एवं जहां भी दुनिया में कहीं हिन्दू रहते हैं बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। दिवाली दीपोत्सव एवं रौशनी का त्यौहार है, जिसको अंधकार पर प्रकाश एवं बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं। दीपावली पर लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं व दिवाली की शायरी भेजकर एक दूसरे को दीपावली की बंधाई देते हैं। तो आज यहां हम बहुत ही सुन्दर दिवाली की शायरी Happy Diwali Shayari Hindi लेकर आये हैं, आप इन Deepavali Wishes, Massages, Shayari, SMS एवं ग्रीटिंग्स को अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके दिवाली की शुभकामनाएं जरूर भेजें। तो आइये देखते हैं दिवाली शायरी हिंदी में-
दिवाली शायरी हिंदी में
“धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.”
***
“पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।”
***
“पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना”
“दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।”
***
श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।
***
Happy Diwali Shayari Hindi
हैप्पी दिवाली शायरी हिंदी भेजकर अपने मित्रगणों को इस बुराई पर अच्छाई की जीत के त्यौहार की बंधाई दें और उनके आनन्दमय जीवन जीने के लिए उन्हे दिवाली की शुभकामनाएं जरूर भेजें।
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।
***
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं
***
आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
शुभ दीपावली
Funny Diwali Shayari
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
***
आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं
***
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
***
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
***
Diwali Shayari Hindi Me
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो
***
रात दिवाली की है मगर किस्मत में अँधेरा हैं,
ना चाहते थे गम के बादल, ना आया सवेरा हैं,
जुदा हमारा होना यूँ लिखा लकीरो में था मगर
इस में कसूर-ए-सनम ना तेरा ना मेरा हैं…
दोस्तो उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गयी दिवाली शायरी Diwali Shayari अच्छी लगी होंगी, आपको यह दीपावली शायरी कैसी लगी और आप हमारे साथ कोई दिवाली शायरी शेयर करना चाहते हों तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बतायें। धन्यवाद
आपने दिवाली पर लाजवाब शायरी की लिस्ट बनायी है। बहुत ही बढ़िया पोस्ट किया आपने आपका बहुत बहुत धन्यवाद।