दोस्ती शायरी, नई दोस्ती शायरी 2021, बेस्ट दोस्ती ..

1
2182
best-friend-shayari-in-hindi-language

Best friend shayari in hindi language – दुनिया में कहीं भी रह रहे दो या दो से अधिक लोगों के बीच दोस्ती एक भरोसेमंद और निष्ठावान रिश्ता है। हम अपनी पूरी जिन्दगी अकेले नहीं जी सकते और खुशी से जीने के लिये किसी भरोसेमंद साथी की ज़रुरत है जिसे दोस्त कहते हैं। दोस्ती एक अन्तरंग रिश्ता होता है जिसपर हमेशा के लिये भरोसा किया जा सकता है। ये उम्र, लिंग और व्यक्ति के पद पर सीमित नहीं होता अर्थात् मित्रता किसी भी आयु वर्ग के पुरुष की पुरुष से, महिला की महिला से या इंसान की जानवर के बीच हो सकती है। तो आइये आज हम आपको दोस्ती पर बहुत ही सुन्दर शायरियों ( Dosti shayari in hindi language ) का कलैक्शन लेकर आये हैं, उम्मीद है आप सभी को  Best shayari for best friend पर पसंद आयेंगी।

Read More :-  जन्मदिन शुभकामनां शायरी

Best friend shayari in hindi language….

लोग दौलत देखते हैं,
हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं,
हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं,
हम उसे निभाते हैं.

Beautiful shayari in hindi on friendship…

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

Dosti shayari in hindi language…

कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में होती है..
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है.

Best shayari for best friends …

हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता ..
हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता..
मैरी तकादीर हौगी कुछ खास..
वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता.

Read More –  दर्द भरी शायरियां 

Friendship quotes in hindi shayari ..

किस हद तक जाना है ये कौन जानता हैं,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता हैं।

Beautiful dosti shayari …

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

Best dosti shayari in hindi …

चांद की हद १ रात तक है,
सूरज की हद सिर्फ दिन तक है,
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है

Read More-  Best Good Morning Love Quotes in Hindi

Dosti shayari in hindi language …

सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप…

Best friend shayari in hindi …

रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है
जब कोई नही होता है दुनिया में
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है

Dosti attitude status in hindi ..

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

Read More- अमिताभ बच्चन शायरियां

Friendship quotes in hindi shayari …

दोस्तों कभी हम तुम्हें याद ना करे,
तो कोई बात नहीं,
तुम तो याद कर सकते हो हमें,
क्या पता तुम्हारा दोस्त कोई
Tension में हो,
बस एक कॉल मार दिया करो,,

Friendship SMS in hindi shayari …

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

Friendship shayari in hindi language..

हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.

Read More- Best Two lines Shayari in hindi

Friendship Massage in hindi …

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते

love and friendship shayari …

कभी किसी के ज़ज्बातो का मजाक ना बनाना
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा है

Friendship shayari in hindi …

दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही..
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो..
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही..

Best friend quotes in hindi

ज़माने बाद एक दवाखाने का रुख किया..
की तबियत नासाज़ सी जान पड़ रही थी
हकीम ने पर्चे पे कुछ उकेरी थी अपनी कलम से
पर्चा खोला तो कुछ पुराने कमीने से दोस्तों के नाम थे।।

Read More:- Best Love Shayari in hindi

Status on friendship in hindi…

सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया मै
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है

Friendship thoughts in hindi …

ऐ मेरे दोस्त मेरी बस इतनी सी,
ख़्वाहिश है कि मैं तेरा हर सपना,
पूरा करूँ,
वादा करता हूँ तुमसे दोस्ती,
बड़े प्यार से निभायेंगे,
बस तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में हों,

Read More –

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here