sharabi shayari with images in hindi | शराबी शायरी व मैसेज

1
2135
dard bhari sharabi shayari in hindi

sharabi shayari with images in hindi | शराबी शायरी व मैसेज

कुछ नशा तो आपकी बातों का है,
कुछ शा तो धीमी बरसातों का है,
हमें आप यूं ही शराबी नी कहिए,
इस दिल पर असर तो आपसे से मुलाकातो का है…!!

sharabi-shayari-with-images

 

तन्हाई में भी कहते है लोग
जरा महफ़िल में जिया करो
पैमाना लेके बिठा देते है मैखाने में
और कहते है जरा तुम कम पिया करो ||

लाल शाराबी होंठ किसके लिए बने है,
इन्ही के इंतजार में हम कबसे खड़े हैं,
ज़रा हमे भी तो इन्हे छूने दीजिए,
होंठों का जाम एक बार तो पीने जीजिए।।

sharabi-shayari-2-lines

उसने होंठो से छूकर सारा पानी गुलाबी कर दिया,
उसने होंठो से छूकर सारा पानी गुलाबी कर दिया,
हमको तो क्या सारी मछलियों को शराबी कर दिया।।

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।

sharabi-shayari-hindi

गुरूदास मान- संता जी, आपके भाई की शादी में कितने गाने गाना है, उस हिसाब से रेट लगेगा?
संता – 2-3 गा कर पेग शुरू कर देना, बाद में शराबी बारात ने जनरेटर की आवाज़ पर ही नाचना रहना है।

रात चुप है मगर चाँद खामोश़ नहीं,
कैसे कहूं आज फिर होश हीं,
इस तरह डूबा तेरी मोहब्बत की गहराई में
हाथ में जाम है और पीने का होश नहीं।।

शराबी इल्जाम शराब को देते है,
दीवाने इल्जाम शबाब को देते है,
कोई नहीं करता कबूल अपनी भूल,
कांटे भी इल्जाम गुलाब को देते है।।

Sharabi-shayari-image

जाम तो यूं ही बदनाम है यारों कभी इश्क करके देखो,
या तो पीना भूल जाओंगे या फिर पी-पी कर जीना भूल जाओगे।।

अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा
जिसका जो वाकी है वो भी हिसाब कर दूंगा
और मुझे इस गिलास में ही कैद रख वरना
पूरे शहर का पानी शराब कर दूंगा ||

तेरी आंखो के ये जो प्याले हैं,
मेरी अंधेरी रातों के उजाले हैं।
पीता हूं जाम पर जाम तेरे नाम का,
हम तो शराबी भी-शराब बाले हैं।।

sharabi-shayari-in-hindi

पी है शराब हर गली हर दुकान से,
एक दोस्ती सी हो गयी है शराब के जाम से,
गुजरे हैं हम इश्क में कुछ ऐसे मुकाम से,
कि नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से।।

हर बात का कोई जवाब नहीं होता,
हर इश्क का नाम खराब नहीं होता,
यूं तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले,
मगर हर नशा का नाम शराब तो नहीं होता।।

shayari-on-sharab-in-hindi

हम लाख अच्छे सही लोग ख़राब कहते है
बिगड़ा हुआ वो हमको नवाब कहते है
हम तो ऐसे ही बदनाम हो गए है
की पानी भी पीये तो लोग शराब कहते है।।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here