भाई पर शायरी|Best Shayari on Bhai|भाई भाई का प्यार शायरी|Brother Ke Liye Shayari|Brother Status

1
1222
Best Shayari on Bhai

Shayari for Brother: भाई भाई का रिश्ता अटूट होता हैं, जिसे एक भाई ही समझ सकता हैं। यहीं हम बहुत ही सुन्दर Shayari for brother के लिए लेकर आये हैं। यह शायरी आप अपने भाई को भेजकर अपने दिल में झुपी बात को कह सकते हैं और आपके लिए आपका भाई क्या मायने रखता हैं इसको बयां कर सकते हैं। तो आइये बगैर देरी किये पढ़ लेते हैं भाई पर शायरी, भाई भाई की शायरी, Shayari on Bhai, Bhai Shayari, Brother Ke Liye Shayari, Brother Shayari Hindi, भाई भाई का प्यार शायरी, Bhai Shayari Hindi, Brother Status, Brother Status in Hindi.

इसे भी पढ़ेंः शायरियों का विशाल संग्रह

Shayari for Brother|भाई पर शायरी

Best Shayari on Bhai

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं |
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं |

भाई पर शायरी

Brother Ke Liye Shayari

“दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।”

Big Brother Status in Hindi

भाई पर शायरी

“भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो,
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है।”

भाई भाई की शायरी

“तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं।”

Shayari for Big Brother

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

Shayari on Bhai

“भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो।”

इसे भी पढ़ें- Good Morning Shayari

Bhai Shayari

“भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।”
Love U Mere Bhai

I Love My Brother Status

“दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।”

Brother Ke Liye Shayari

“अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं।”

Bhai Ke Liye Dua Shayari

“हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।”

Brother Shayari Hindi

“भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।”

Bhai Bhai Shayari Hindi Mai

पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं

भाई भाई का प्यार शायरी

“पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों और कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं।”

“यू तो हजारों लोग मिल जायेगे,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई,
बिना नसीब नही मिलता।”

Bhai Shayari Hindi

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.

इसे भी पढ़ेंः Birthday Shayari

Brother Status

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

Big Brother Shayari in Hindi

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

Brother Status in Hindi

“माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते हैं,
लेकिन खुलके कैसे हैं जीना भाई हमे सिखाते हैं।”

Do Bhai Ki Shayari Hindi

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.

Bhai shayari For Facebook Status

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।

Shayari for Big Brother

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.

Brother Shayari For Whatsapp

“सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।”

Brother Attitude status in hindi

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.

“भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं।”

Shayari for Brother in Hindi

आँखों में ‘शराफ़त’
चाल में ‘नजाकत’
दिल में ‘सच्चाई’
और चहेरे में ‘सफ़ाई’
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…!!!!

Sister Brother SMS Shayari

“आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं।”

Shayari for brother

“दोस्त तो आते जाते रहते है,
मगर तुम मेरे भाई हमेशा मेरे साथ रहते हो।”

ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना तो असर हो,
मेरे भाई के चेहरे पे हमेशा मुस्कुराहट हो।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here