गर्मियों में होने वाली समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये उपाय

1
1007
Garmi se bachne ke gharelu upay

Garmi Se kaise bache – दोस्तो मई-जून के महीने में सूर्य देवता तीखे तेवर दिशाना सुरू कर देते है। चूंकि हमे अपने काम पर जाना ही है और जो मेरा काम है उसको पूरा करना ही है, लेकिन हमे यह भी ध्यान रखना है कि इस दौरान हम गर्मी और लू लगने से बीमार न पड़ जायें तो इन सब समस्याओ से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहा हूं, जिनका सेबन कर आप गर्मी/ लू से बच सकते है…

इसे भी पढ़ें- डायबिटीज क्या हैं, लक्षण और घरेलू उपाय

Garmi Se kaise bache, Tips to Fight Summer in hindi , गर्मी से बचने के घरेलू उपाय

शहतूत- गर्मी और लू से बचने के लिए शहतूत का नित्य सेवन फायदेमंद है साथ ही इसके सेवन से मस्तिष्क भी स्ट्रांग होता है।

हर्र – हर्र को पीसकर समान मात्रा में गुड़ मिलाकर मटर के दाने के बराबर गोलियां तैयार कर लें। इसकी दो गोलियों प्रत्येक दिन नाश्ता करने के बाद खांये और ऊपर से पानी पी लें, इससे गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।

जौ – जौ का सत्तू शरीर को ठंडक देता है एवं गर्मी को सहन करने की क्षमता भी प्रदान करता है तो इसका सेवन गर्मी के लिए लाभदायक है।

मॉर्निंग वॉक करते समय यदि करेंगे ये काम तो दोगुना फायदा होगा

आंवला – गर्मी के मौसम में बार-बार प्यास लगती है तो इसके लिए आप प्रत्येक दिन आंवले का शर्बत बनाकर पियेंगें तो आपको ज्यादा प्यास नहीं लगेगी और साथ ही गर्मी में होने वाले अन्य रोगों से भी वचाव होता है।

धनिया – तेज गर्मी में चक्कर और उल्टियां आना आम बात है और इसके कारण दिल भी धड़कने लगता है। तो इसके लिए कोरी हांडी(मटका) में सौ ग्राम धनिया कूटकर डाल दें, और उसी में आधा किलो के करीब पानी डाल दें। एक घंटे रखे रहने के बाद, आधा कप पानी छान लें और उसमें 5-6 बतासे डालकर हर तीन घण्टे में पियें। इससे तेज गर्मी के कारण होने वाली सभी बीमारियों में आराम मिलता है।

चावल – चावल की तासीर ठण्डी होती है। गर्मी के मौसम में प्रत्येक दिन चावल के सेवन से शरीर को ठण्डक मिलती है।

केला का रोज सेवन करने से होते हैं ये बड़े फायदे

पेठा- पेठा का सेवन गर्मी से बचने में सहायक है।

अनार – अनार गर्मी दूर करता है, गर्मी के मौसम में अनार का जूस/शर्बत फायदेमंद होता है।

महत्वपूर्ण जानकारी – गर्मी के मौसम में प्रातः उगते हुए सूरज की किरणों में नंगे बदन 15 मिनट तक रहें। इसके बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह शरीर को मल-मल कर स्नान करें। गर्मी के मौसम में बार-बार ऑखों पर ठण्डे पानी के छीटे मारते रहने से आंखों में जलन नहीं होती है और वह तरोताजा व साफ रहती है। गर्मी के मौसम में कभी भी भूखे पेट घर से नहीं निकलें। गर्मी में खाना खाने के बाद कुछ देर लेट जायें इसके साथ ही धूप में सिर ढक कर ही बाहर निकलें। यदि इन सब बातों का रखेंगे ख्याल तो गर्मी के मौसम में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here