Why do mosquitoes bite according to research in Hindi – नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में। दोस्तो अगर आप उन लोगों में शामिल है जिन्हे मच्छर ज्यादा काटते है तो इसके पीछे कई साइंटिफिक कारण हो सकते हैं।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेनेशन की लेटेस्ट रिसर्च के मुताविक महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों को मच्छर ज्यादा काटते हैं। काटने के मामलों में मच्छरों की अपनी पसंद होती है। स्पेशलिस्ट के मिताविक मच्छरों में जानवरों और इंसानों का पता लगाने के लिए खास तरह के सेंसर होते है। वह इन सेंसर्स का इस्तेमाल करके पता लगा सकते हैं कि वह जिसका शिकार कर रहे है वह कहां है।
मच्छरों को कौन-कौन सी चीजें ज्यादा अट्रैक्ट करती है, इसक पर दुनिया भीर में कई शोध हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ मादा मच्छर ही इंसानों का खून चूसते हैं। नर मच्छर शाकाहारी होते हैं और वे पेड़ पौधों के रस पर ही जिंदा रहते हैं। मादा मच्छरों को इंसानी खून की जरूरत लार्वा को बनाने के लिए पड़ती है।
रिसर्च के अनुसार क्यों काटते हैं मच्छर –Why do mosquitoes bite according to research
जेंडर और एज – स्टडीज में पाया गया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों और बच्चों के मुकाबले वयस्क को मच्छर ज्यादा काटते हैं- सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन, यूएसए
पसीना – ज्यादा पसीना मच्छरों को अपनी और ज्यादा अट्रैक्ट करता है। इसमें नमी, गर्मी, बदबू जैसी मच्छरों की जरूरत की सभी चीजें होती हैं- यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा
बॉडी हीट – मच्छर बॉडी हीट के जरिए भी लोकेट करते हैं। इंसान की बॉडी का टेम्परेचर उनके लिए सबसे अनुकूल होता है।– लोवा स्टेट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ एंटोमोलॉजी
कलर – कई शोधों में पाया गया कि ब्लैक, ब्लू, रेड जैसे डार्क कलर मच्छरों को ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं।– यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का लिंकन, यूएकए
खुशबू- खुशबू भी मच्छरों को अट्रैक्ट करती है। अगर आपने परफ्यूम या डियो लगाया है तो आपको मच्छर ज्यादा काटेंगे – न्यू मैक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी
स्किन केयर प्रोडक्ट – अधिकांश स्किन केयर क्रीम्स में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है – यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
कोलेस्ट्रॉल – जिन लोगों का कोलेस्ट्राल लेवल ज्यादा होत है उन्हे मच्छर ज्यादा काटते हैं – यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा
मोटापा– मोटे लोग ज्यादा हीट और कार्बन डायऑक्साइड पैदा करते है। उनके शरीर में मांस ज्यादा होता है इसलिए उन्हे मच्छर ज्यादा काटते हैं- सेंटर फॉर डिजज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, यूएसए
बॉडी स्मैल – मच्छर बॉडी की स्मैल के जरिए भी लोकेट करते हैं। जितनी तेज स्मैल होगी, मच्छर काटके के उतने चांस ज्यादा होंगे।– जर्नल करंट बायोलॉजी
प्रेग्नेंसी – सामान्य महिलाओं के मुकाबले प्रेग्नेंट महिलाओं को मच्छर के काटने की संभावना दोगुनी होती है- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, यूएसए