Desh Bhakti Shayari in Hindi: देशभक्ति शायरी एक बहुत ही अच्छा तरीका है, अपने जज्बातों को देशवासियों के साथ शेयर करने का। दोस्तो देश भक्ति शायरी खास तौर पर हम उनके लिए कहते हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए अपनी जान को न्योछावर कर दिया। ऐसे ही देशभक्तों को हर कोई शायरी देश पर कहकर याद करता है।
हम सभी जानते हैं कि हमारे देश को आजादी दिलाने में बहुत सारे देशभक्तों ने बगैर अपने परिवारीजनों अपने चाहने वालों की परवाह किये अपनी जान की बलि दे दी.
दोस्तो 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस आने वाला है तो हम आपके लिए बहुत ही सुन्दर Desh Bhakti Shayari in Hindi लेकर आये हैं.
यह देशभक्ति शायरी हिंदी में हमने इन्टरनेट से बहुत ही खोज करके लिखी हैं। आप इन Desh Bhakti Shayari in Hindi Font को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp Status, Facebook, Massages and Gretings के रूप में शेयर कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- रोचक तथ्य : गणतंत्र दिवस से जुड़े रोचक तथ्य और दिलचस्प बातें
Desh Bhakti Shayari in Hindi
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द…
देशभक्ति शायरी हिंदी में देशभक्तों के लिए
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो बूंद भी गर्म लहूं की,
तब तक भारत का आंचल निलाम नहीं होने देंगे।
“खुशनसीब होते हैं वो लोग…!! जो इस देश पर कुर्बान होते हैं.!! जान देके भी वो लोग अमर हो जाते हैं.!! करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को.!! जिनके कारन इस तिरंगे का मान होता है.!!”
Desh Bhakti Shayari Hindi Me for Whatsapp
लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है,
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की,
लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है। ??
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये.. जय हिन्द ??
“तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा हैं!! “
Read also: Happy Republic Day Quotes, Thoughts, Massages, SMS
Desh Bhakti Shayari in Hindi Language
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
देश के लिए प्यार है तो जताया करो किसी का इन्तजार मत करो गर्व से बोलो जय हिन्द अभिमान से कहो भारतीय है हम
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं
देशभक्ति शायरी देश पर
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।
“आओ झुक कर करें सलाम उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है कितने खुशनसीब हैं वो लोग जिनका खून वतन के काम आता हैं! “
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
देश भक्ति शायरी – Desbhakti Sayri
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर।
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है,
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा,
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा।
ऐ मेरे वतन के लोगो
तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का
लहराओ तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने प्राण गवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये।
दोस्तो आप इन देशभक्ति शायरी को 26 जनवरी व 15 अगस्त के मौके पर अपने दोस्तों आदि को भेजकर उन्हे शुभकामनाएं दे सकते हैं. Desh Bhakti Shayari in Hindi को व्हाट्सएप व फेसबुक आदि पर भी शेयर कर सकते हैं.