26 January Shayari 2021 in Hindi: दोस्तो हमारा देश 26 जनवरी 2021 को भारत का 71 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन सम्पूर्ण देश के स्कूल कॉलेजों में गणतंत्र दिवस पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आदि होती हैं। इसके अलावा भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किला से हमारे देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री देश के लोगों को सम्बोधित करते हैं।
इस दिन सभी बहुत ही उल्लास के साथ 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस को मनाते हुए एक दूसरे को 26 जनवरी की बधाइयाँ देते हैं। गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर आज हम बहुत ही सुन्दर 26 जनवरी पर शायरियाँ लेकर आये हैं. उम्मीद है आपको पसंद आयेंगी. यदि गणतंत्र दिवस की शायरी पसंद आयें तो इन्हे अपने दोस्तों के साथ एक बार जरूर शेयर करें.
गणतंत्र दिवस पर शायरियां Republic Day / 26 January Shayari 2021 in Hindi
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..
26 January Happy Republic Day
हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी एक दिन के बाद…
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है…
26 जनवरी 2020 मुबारक.
इसे भी पढेंः Happy Republic Day Quotes in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है.
Happy Republic Day
गांधी स्वपन जब सत्य बना
देश तभी गणतंत्र बना
जरा याद करों वीरो की कुर्बानी
जिससे देश गणतंत्र बना
Happy Republic Day 2021
देश भक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम ||
हैप्पी गणतंत्र दिवस
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hindi, हैप्पी रिपब्लिक डे.
ना जियो घर्म के नाम पर,
January 26 Republic Day Shayari in Hindi
अलग है भाषा, प्रांत, परिवेश
पर हम सब का एक है गर्व
इस गणतंत्र दिवस पर इसके सामने शीश झुकाएं हम
Happy Republic day 2020
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम ||
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ना हे दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सात जनम में ||
भारतीय होने पर है गर्व, आओ मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व
शान से लहराओ तिरंगा, मनाओ लोकतंत्र का पर्व
Happy republic day 2021
26 January Shayari in Hindi
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से ||
Happy Republic day 2021.
ना जुबान से, ना एसएमएस से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,
26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से
Happy Republic day 2020
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें.
इसे पढ़ेंः Best Republic Day Shayari in Hindi 2020
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
26 January Republic Day Of India
काँटो में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ
सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाएं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Republic Day Shayari in Hindi Language
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
26 January Republic Day Of India
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम…
Happy Gantantra Diwas…
देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारो, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.
Happy Republic Day
Shayari on Republic Day in Hindi
इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फेशन ने अँधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का.
ना पूछो जमाने को, कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं.
वंदे मातरम्
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे.
तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।
Gantantra Diwas SHayari in Hindi
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…..!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
Indian Republic day की शुभकामनाये.
Shayari on 26 January in Hindi
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद करले ||
Republic Day Shayari in English Font
Alag hai Bhasha, Dharm Jaat
aur prant, bhesh, parivesh
par hum sab ka ek hai gaurav
Rashtradhwaj tiranga shrestha
Gantantra Diwas ki Hardik Shubh Kamnayein.
Mukut Himalay
Hriday mein Tiranga
Aanchal mein Ganga layi hai
Sab Punya,
Kala aur ratna lutane
dekho bharat maan aayi hai
64th Gantantra Diwas ki Hardik Shubhakamnayein
Happy Republic Day.
Aayo sab milkar kare salam unhe
Jinke hisse mein ye mukam aaya hai
Bahut hi khush naseeb hai wo log
Jinka khoon Desh ke kaam aaya hai…
Happy Republic Day
Mere desh ke nau jawano
Abhi tak markar dekha
Bewafa sanam ke liye
Duptta na mila hai kafan ke liye.
Ek Bar markar dekho watan ke liye
Tiranga milega kafan ke liye.
Alag hai Bhasha, Dharam Jaat
Aur prant, bhesh, parivesh
Par hum sab ka ek hai gaurav
Rashtradhwaj Tiranga shrestha.
Gantantra Diwas ki Shubh Kamnaye
Indian hone par kariye garv,
Milke manaayen loktantra ka parv
Desh ke dushmanon ko milke harao
Har ghar par * TIRANGA * lehrao.
Happy Republic Day
Ye baat hawao ko bataye rakhna,
Roshni hogi chirago ko jalaye rakhna,
Lahu dekar jiski hifazat humne ki,
Aise Tirange ko sada dil me basaye rakhna.
Happy Indian Republic Day.
26 जनवरी की शायरियों ( 26 January Shayari ) को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बंधाई देने के लिए इन शायरियों को कॉपी करके Facebook,Whatsapp और Twitter पर शेयर करें.
Nyc shayri sir ji and beautiful Website