खूबसूरत 26 जनवरी पर कविताएं

2
1837
poem on republic day

Happy republic day poems in hindi – गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी वह दिन हैं जब भारत को पूर्ण रूप से स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी. यही कारण है कि यह हमारे राष्ट्रीय पर्वों में से एक है. दोस्तो आज हम गणतंत्र दिवस के मौके पर कविताएं Republic day poem in hindi लेकर आये हैं. दोस्तो 26 january ke liye kavita बहुत पसंद आयेंगी.

दोस्तो आप हमारी द्वरा शेयर की गयी इन happy republic day poems in hindi व desh bhakti kavita को अपने स्कूल में या किसी मंच पर गाकर देशप्रेम के रंग में रंग सकते हैं.

यह खूबसूरत republic day poem in hindi for school students के लिए ज्यादा महत्व रखती हैं. तो आप इन गणतंत्र दिवस की कविताओं के स्वंय व अपने दोस्तों के साथ यूज करके गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनायें.

दोस्तो आप इन heart touching poem on republic day in hindi को Facebook, Twitter & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Poem on Republic Day in hindi | 26 जनवरी पर कविता

आओ तिरंगा फहराये

दोस्तो यह गणतंत्र दिवस के मौके पर बहुत ही सुन्दर poem on republic day in hindi है जिसका नाम है आओ तिरंगा फहरायें, मुझे उम्मीद है कि आपको republic day poem for child पसंद आयेगी.

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये;
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाये।
अपना 67वाँ गणतंत्र दिवस खुशी से मनायेगे;
देश पर कुर्बान हुये शहीदों पर श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे।
26 जनवरी 1950 को अपना गणतंत्र लागू हुआ था,
भारत के पहले राष्ट्रपति, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने झंड़ा फहराया था,
मुख्य अतिथि के रुप में सुकारनो को बुलाया था,
थे जो इंडोनेशियन राष्ट्रपति, भारत के भी थे हितैषी,
था वो ऐतिहासिक पल हमारा, जिससे गौरवान्वित था भारत सारा।
विश्व के सबसे बड़े संविधान का खिताब हमने पाया है,
पूरे विश्व में लोकतंत्र का डंका हमने बजाया है।
इसमें बताये नियमों को अपने जीवन में अपनाये,
थाम एक दूसरे का हाथ आगे-आगे कदम बढ़ाये,
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाये।

इन्हे भी पढ़ें- 

Happy republic day poems in hindi- गणतंत्र दिवस पर कविता

दोस्तो यह बहुत ही सुन्दर happy republic day poems in hindi है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह 26 january poem for kids पसंद आयेगी.

पावन है गणतंत्र यह, करो खूब गुणगान।
भाषण-बरसाकर बनो, वक्ता चतुर सुजान॥
वक्ता चतुर सुजान, देश का गौरव गाओ।
श्रोताओं का मान करो नारे लगवाओ॥
इसी रीति से बनो सुनेता ‘रामसुहावन’।
कीर्ति-लाभ का समय सुहाना यह दिन पावन॥
भाई तुमको यदि लगा, जन सेवा का रोग।
प्रजातंत्र की ओट में, राजतंत्र को भोग॥
राजतंत्र को भोग, मजे से कूटनीति कर।
झण्डे-पण्डे देख, संभलकर राजनीति कर॥
लाभ जहां हो वहीं, करो परमार्थ भलाई।
चखो मलाई मस्त, देह के हित में भाई॥
कथनी-करनी भिन्नता, कूटनीति का अंग।
घोलो भाषण में चटक, देश-भक्ति का रंग॥
देश-भक्ति का रंग, उलीचो श्रोताओं पर।
स्वार्थ छिपाओ प्रबल, हृदय में संयम धरकर॥
अगले दिन से तुम्हें, वहीं फिर मन की करनी।
स्वार्थ-साधना सधे, भिन्न जब करनी-कथनी॥
बोलो भ्रष्टाचार का, होवे सत्यानाश।
भ्रष्टाचारी को मगर, सदा बिठाओ पास॥
सदा बिठाओ पास, आंच उस पर न आए।
करे ना कोई भूल, जांच उसकी करवाए॥
करे आपकी मदद, पोल उसकी मत खोलो।
है गणतंत्र महान, प्रेम से जय जय बोलो॥
कर लो भ्रष्टाचार का, सामाजिक सम्मान।
सुलभ कहां हैं आजकल, सदाचरण-ईमान॥
सदाचरण-ईमान मिले तो खोट उछालो।
बन जाओ विद्वान, बाल की खाल निकालो॥
रखो सोच में लोच, उगाही दौलत भर लो।
प्रजातंत्र को नोच, कामना पूरी कर लो॥

Heart touching poem on republic day in hindi

दोस्तो यह बहुत ही प्यार heart touching poem on republic day in hindi हैं जिसका टाइटल है देखो 26 जनवरी आयी. आप इस desh bhakti kavita का मजा लें और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

देखो 26 जनवरी आयी

देखो 26 जनवरी है आयी, गणतंत्र की सौगात है लायी।
अधिकार दिये हैं इसने अनमोल, जीवन में बढ़ सके बिन अवरोध।
हर साल 26 जनवरी को होता है वार्षिक आयोजन,
लाला किले पर होता है जब प्रधानमंत्री का भाषन,
नयी उम्मीद और नये पैगाम से, करते है देश का अभिभादन,
अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर अर्पित करते श्रद्धा सुमन,
2 मिनट के मौन धारण से होता शहीदों को शत-शत नमन।
सौगातो की सौगात है, गणतंत्र हमारा महान है,
आकार में विशाल है, हर सवाल का जवाब है,
संविधान इसका संचालक है, हम सब का वो पालक है,
लोकतंत्र जिसकी पहचान है, हम सबकी ये शान है,
गणतंत्र हमारा महान है, गणतंत्र हमारा महान है।

Read More- Republic Day Shayari in Hindi

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह desh bhakti kavita गणतंत्र के मौके पर happy republic day poems in hindi पसंद आयी होंगी. आप इन heart touching poem on republic day in hindi को Student, Child, Kids आदि के साथ शेयर करके गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं gantantra diwas hindi kavita के साथ दे सकते हैं.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here