रोमांटिक शुप्रभात शायरियां….

0
1945
good morning images with love quotes

Romantic Good Morning Shayari in Hindi | Good morning images for lover | गुड मॉर्निंग लव शायरी

रात का अँधेरा एक ख्वाब लता है,
दिन का उजाला एक इंतजार लता है,
अप साथ हो ना हो,
हवा का हर झोका आपका एहसास लता है
Good Morning Love


प्यार से सुबह बोली हमसे आ कर,
बिस्तर से उठ और देख क्या नज़ारा है,
मैंने उसको कहा पहले मेरे प्यार को तो जगा लो,
इसके साथ ही मेरा हर सवेरा प्यारा है…


आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये…


सपनो की दुनिया से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब तो जाग जाओ,
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ
Good Morning Darling


जिंदगी रहे ना रहे,
दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे,
यादें रहेंगी,
आपनी ज़िदगी में हमेशा हंसते रहना,
क्योंकि आपकी हंसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी
सुप्रभात


मुहोब्बत करे इतनी के हद न रहे,
इंतजार करो इतनी कि वक्त न रहे,
भरोसा करो इतना के शक न रहे,
किसी को अपना समझो इतना के,
किसी और का उस पर हक ना रहे,
Good Morning Hav a Nice Day


आपकी इस दिल लगी में
हम अपना दिल खो बैठे
कल तक उस खुदा के थे आज आपके हो बैठे
प्यार सुना तो था दीवाना कर देता है
आज खुद करके हम भी होश खो बैठे।
सुप्रभात


खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियां ही हों तेरे रास्ते,
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।
गुड मॉर्निंग


हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे ग़म को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे
खुदा तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।
Good Morning
My Sweet Heart


सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
Good Morning Dear


सुबह-सुबह सूरज का साथ हो,
परिंदों की आवाज हो,
प्यारी सी चाय और यादों में आप हों
उश खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।
सुप्रभात


हमे सुहाना नजारा मिल जाये,
अगर हर सुबह साथ तुम्हारा मिल जाये,
और किसी चीज की तमन्ना ना करें हम,
जब हमे बाहों में तुम्हारा सहारा मिल जाये।
Good Morning
My Love

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here