Good Morning images for whatsapp in hindi | शुप्रभात व्हाट्सएप स्टेटस

2
1408
happy-life-quotes-in-hindi

दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ
लेकिन उन हजारों रिश्ते में से

एक रिश्ता ऐसा
बनाओ की

जब हजारों आप के खिलाफ़ हो
तब भी वह आपके साथ हो.
Good morning


कोई मुझ से पूछ बैठा ‘बदलना’ किस को कहते हैं? सोच में पड़ गया हूँ मिसाल किस की दूँ, “मौसम” की या “अपनों” की…


दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते है, दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है…स्नेह वंदन


हमे कहाँ मालूम था क़ि इश्क़ क्या होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी हमारी मोहब्बत बन गई!!


यदि हम अभी भी
उस व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं जो हमारी जिंदगी बदल सकता है ….
तो हमें एक बार
आईने में देखना चाहिए ….
क्योंकि – खुद से ज्यादा हमे
और कोई नही बदल सकता…!!

सुप्रभात
*आपका दिन शुभ हो*


जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि, आपकी मंजिल का रास्ता, लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे.. !!


ये मत पुछा करो की मैं तुमसे कितना प्यार करती हूँ, बस इतना जान लो कि में बस तुमसे प्यार करती हूँ और बेपनाह प्यार करती हूँ!!


लड़कियां किसी को block करके ऐसा फील करती है, मानो जैसे किसी खूनी को उम्रकैद की सजा सुना दी हो!!


भले ही दूध, सब्जी, पेट्रोल के भाव बड़ा दो, लेकिन अगर Passing मार्क्स, 33 से 34 भी हो गए तो दंगे हो जायेंगे दंगे!!


जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि सामने वाला गलत नहीं है सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे.. !!


इसलिए, होप फॉर द बेस्ट! गुड डे एंड गुड लक! चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है, सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है, हमें आपकी याद आयी इसलिए, ये संदेश आपको भिजवाया है…Good Morning!


मून ने बंद की लाइटिंग, सन ने शुरू की शाइनिंग, मुर्गे ने दी है वार्निंग,की हो गयी है मॉर्निंग, तो हम भी बोल दे आप को Good Morning!

साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here