भारत एक बहुत बड़ा देश है जिसमें कई राष्ट्रीयकृत बैंक हैं जिसमें Oriental bank of commerce (OBC Bank) उनमें से एक है। यह एक जिम्मेदार एवं अपने Customers को अच्छी सेवाएं प्रदान करता है। जिसमें Internet Banking से लेकर मिस्ड कॉल बैंकिंग (Missed Call Banking) जैसी सुविधाएं सम्मिलित है।
यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं या किसी कारणवश बैंक नहीं जा पा रहे हैं तो आप घर बैठे ही रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस्ड कॉल बैंकिंग के जरिए अपने एकाउंट का बैलेंस ( OBC Account Balance) एवं मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) आदि के बारे में जानकारी कर सकते हैं।
इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नम्बर आपके बैंक के खाते से जरूर लिंक होना चाहिए अन्यथा इस सेवा का लाभ आप नहीं ले पायेंगे।
इसे भी पढ़ें- 25 Business Ideas in India with Low Investment in Hindi Language
यदि आपका मोबाइल नम्बर आपके ओबीसी बैंक खाते (OBC Bank Account) से लिंक नहीं है तो सबसे पहले आप अपने बैंक के खाते से मोबाइल नम्बर (Attached Your Mobile Number in Your Bank Account) को लिंक करा लें। इसका आपको कोई अलग से चार्ज आदि नहीं देना होता है और आप इन सेवाओं का उपयोग 24 घंटे सातों दिन घर बैठे लाभ ले सकते हैं।
दोस्तो आप OBC बैंक के खाते का बैलेंस (Account Balance) और अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक कर सकते हैं। इसके बारे में जानते हैं विस्तार से.
इसे भी पढ़ें- शेयर मार्केट क्या है? What Is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट टिप्स
ओबीसी बैंक बेलेंस चैक टॉल फ्री नम्बर (Obc Bank Balance Check Toll Free Number)
दोस्तो नीचे ओबीसी बैंक बेलेंस चैक टॉल फ्री नम्बर आपके साथ शेयर कर रहा हूं जिनका उपयोग करके आप अपने खाते का बैलेंन्स चेक कर सकते हैं—
Obc Bank Balance Check Toll Free Number – +91-8067205757
Obc Bank Mini Statement Toll Free Number – +91-8067205757
दोस्तो आपको इन नम्बरों पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस्ड कॉल देनी होगी, इसके बाद आपके पास एक एसएमएस के जरिये आपके बैंक बेलेंस की जानकारी व मिनी स्टेटमेंट आपको भेज दी जायेगी।
दोस्तो आपको OBC Bank के खाते की Mini Statement में पिछले 05 दिनों की लेन-देन की जानकारी SMS के जरिए आपके खाते पर दे दी जायेगी। इस सेवा के लिए ओबीसी बैंक आपको किसी प्रकार का कोई सुविधा शुल्क नहीं लेती है यह एक मुफ्त सेवा है।
OBC Bank For Any Query or Help call 0120-2580001 or 1800-180-1235 / 1800-102-1235(toll free)
दोस्तो उम्मीद करते है कि आपको ओबीसी बैंक बैलेंस चेक करने के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी हेल्पफुल लगी होगी, यदि हां तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। धन्यबाद