Bank Balance Kaise Check Kare – पिछले 10 वर्षों में दुनिया बहुत तेजी से बदली है, जिसमें भारत ने में भी बहुत बदलाव देखा गया है। लोग Digital हो रहे हैं, ज्यादातर काम Internet के माध्यम से करना चाहते है।
इस बदलते परिवेश में क्या सभी इसका लाभ ले पा रहे हैं? यह बहुत बड़ा सवाल हैं। यदि इसका ईमानदारी से जवाब दिया जाये तो नहीं, इसका सबसे बड़ा कारण उसके बारे मे जानकारी न होना हैं।
यदि Bank Balance Check करना हो ता आज भी लोग ATM या बैंक में Passbook की Entry कराने के लिए लाइन में खड़े नज़र आते हैं।
जब कि बैंकों द्वारा ATM का इस्तेमाल करने की Limit निर्धारित कर दी गयी है लेकिन फिर भी लोग केवल अपने बैंक का बेलेन्स जानने के लिए भी करते हैं.
दोस्तो इस बदलते परिवेश में लोग पैसे तो खर्च कर देंगे लेकिन उनके पास समय नहीं होता है। समय की कीमत बहुत बढ़ गयी है।
तो आपके कीमती समय को ध्यान में रखते हुए आज हम यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से अपने Bank Balance को Check कर सकते हैं।
1. लॉग इन ऑनलाइन (Log in online)
ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आप कभी भी कहीं भी बैंक बैलेन्स चैक करने के साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं। Online Banking के लिए आप अपनी बैंक से भी सम्पर्क करके या फिर सम्बन्धित बैंक की Official website पर जाकर Online Banking के लिए Apply कर सकते हैं।
जब आपको Online Banking के लिए Login ID or Paasword मिल जाते हैं तो आप इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। आप अपने खाते में जाकर आप Bank Balance check करने के साथ आप बिजली, मोबाइल आदि का रिचार्च भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप पैसे को Transfer और Receive भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- SBI Internet Banking में First Time Login कैसे करें?
2. मोबाइल एप्प (Mobile apps)-
दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ने वाला तरीका है मोबाइल एप, वर्तमान में हर किसी बैंक के पास अपना Mobile App है जिसे आप अपने Mobile Phone या Tablet में Install करके अपने बैंक बेलेन्स को चैक करने के साथ अन्य दूसरे काम भी कर सकते हैं.
अन्य कुछ लोकप्रिय मोबाइल बैंकिंग एप्प ( Others Famous Mobile Banking Apps)
# Paytm App से करें बैंक बैलेंस चेक
- सबसे पहले Paytm app में login कर लेना है|
- इसके बाद Bank के option में जाना होगा|
- यहां आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते है|
# PhonePe App पर बैंक बैलेंस देखे
- PhonePe App को open करके उसमें login करें|
- इसके बाद Check Bank Balance के option पर click करना है|
- इसके बाद Request Balance पर click करना है|
- अब अपने 4 Digit का UPI Pin डालते ही आपका बैंक बैलेंस देख सकते है।
# BHIM App से बैलेंस देखे
- BHIM APP को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करने के बाद Open करल और Password कर लोगिन हो जायें।
- इसके बाद नीचे Bank Account के option पर click करे|
- अब Request Balance पर click करे और अपना 6 Digit का UPI Pin डाले|
- जिसके बाद आपका बैंक बैलेंस आपके सामने होगा|
# Google Pay App से बैंक बैलेंस जांचे
- Google Pay को open कनने के बाद Dashboard/Profile पर जाए|
- इसके बाद Bank Account पर click करना है|
- अपना बैंक सेलेक्ट करें, इसके बाद View Balance पर जाना होगा|
- Last में UPI Pin डालते ही अपना बैंक बैलेंस दिखाई देने लगेगा|
इसे भी पढ़ें- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (पीपीएफ अकाउंट) की सम्पूर्ण जानकारी …
3. मिस्डकॉल देकर बैंक बैलेंस चैक करें (Bank Account Balance Check by Missed Call)
आप अपने बैंक के बेलेंस को बैंक द्वारा जारी निम्न Toll Free Numbers पर MisCall देकर भी हांसिल कर सकते हैं।
बैंक का बेलेंस जानने के लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर जो आपके खाते में लिंक है उससे दो रिंक का Missed Call देना होगा। इसके उपरांत कुछ देर बाद आपको एक SMS Receive होगा, जिसमें आपके Bank Account Balance की जानकारी दी गयी होगी।
आप मिस्ड कॉल देकर सम्बन्धित निम्न बैंको के नम्बरों के बारे में नीचे जा सकते हैं। यहां एक बात में फिर से कहना चाहूंगा कि आपका मोबाइल नम्बर यदि आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो सबसे पहले अपने बैंक जाकर उसे खाते से लिंक करा लें. इसके बाद ही आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
# SBI Bank Balance Check
यदि आपके पास SBI BANK ACCOUNT है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- 18004253800
- 1800112211
- 9223766666 (Toll Free)
- मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09223866666 (Toll Free)
- Official Website – https://www.sbi.co.in
# Punjab National Bank Balance Check
यदि आपके पास Punjab National Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- 18001802222 or
- 01202490000 (Toll-Free)
- Official Website – https://www.pnbindia.in
# ICICI Bank Balance Check
यदि आपके पास ICICI Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Inquiry: 02230256767
- अंतिम तीन लेनदेनों के लिए: 02230256868
- Official Website – icicibank.com
# Axis Bank Balance Check
यदि आपके पास Axis Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Enquiry Number: 18004195959
- Mini Statement के लिए: 18004196969
- Official Website – axisbank.com
# Andhra Bank Balance Enquiry Number
यदि आपके पास Andhra Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance: 09223011300
- Official Website – andhrabank.in
# Bank of Baroda Balance Check
यदि आपके पास Bank of Baroda Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Number: 09015135135 (Toll-Free)
- Official Website – bankofbaroda.co.in
# Hdfc Bank Balance Check
यदि आपके पास HDFC Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry: 18002703333
- Mini Statement: 18002703355
- Get Check Book: 18002703366
- Account Statement: 18002703377
- Mobile Banking: 18002703344
- Official Website – hdfcbank.com
आप चाहें तो SMS करके भी HDFC Bank Account की जानकारी प्राप्त कर सकते है –
1. बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए – “bal” टाइप करके 567612 पर भेज दे|
2. खाते की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए – “txn” टाइप करके 567612 पर भेज दे| और
3. चेक की स्थिति के बारे में जानने के लिए – “cst <6 digit cheque no.>” टाइप करके 567612 पर भेज दे|
# Yes Bank Balance Check
यदि आपके पास Yes Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- For Balance Check: 09223920000
- For Last 5 Transactions: 09223921111
- Official Website – https://www.yesbank.in
Missed Call Sercive Activation के लिए आपको “YESREG <Cust ID>” टाइप करके +91-9840909000 पर SMS भेजना होगा|
# Union Bank Balance Check
यदि आपके पास Union Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance: 09223008586 (Toll-Free)
- Mini Statement: “UMNS” टाइप करके 09223008486 पर भेजें
- Official Website – unionbankofindia.co.in
# UCO Bank Balance Check
यदि आपके पास UCO Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09278792787
- Official Website – ucobank.com
# Vijya Bank Balance Check
यदि आपके पास Vijya Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Check: 18002665555
- Last 7 लेनदेनों के लिए: 18002665556
- Official website: – vijayabank.com
# IDBI Bank Balance Check
यदि आपके पास IDBI Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 18008431122
- for Mini Statement: 18008431133
- Official Website – https://www.idbi.com
# Kotak Mahindra Bank Balance Check
यदि आपके पास Kotak Mahindra Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Enquerry: 18002740110
- Official Website: https://www.kotak.com
# Allahabad Bank Balance Check
यदि आपके पास Allahabad Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09224150150
- Official Website – allahabadbank.in
# Dhanlaxmi Bank Balance Check
यदि आपके पास Dhanlaxmi Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Check Balance – 08067747700
- Official Website – dhanbank.com
# Bank of India Balance Check
यदि आपके पास Bank of India Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Toll-Free: 09015135135
- Official website: – bankofindia.co.in
# Syndicate Bank Balance Check
यदि आपके पास Syndicate Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09664552255 or 08067006979 (Toll-Free)
- Official Website – syndicatebank.in
# Canara Bank Balance Check
यदि आपके पास Canara BankAccount है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry: – 09015483483
- Mini-Statement: 09015613613 (Toll-Free)
# Tamilnadu Mercantile Balance Check
यदि आपके पास Tamilnadu Mercantile Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09211937373
# Bharatiya Mahila Bank Balance Check
यदि आपके पास Bharatiya Mahila Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- BMB Balance Inquiry Number – 09212438888 (Toll-Free)
# Central Bank of India Balance Check
यदि आपके पास Central Bank of India Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09222250000
- Official Site– centralbankofindia.co.in
# Karnataka Bank Balance Check
यदि आपके पास Karnataka Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 18004251445
- मिनी स्टेटमेंट के लिए – 18004251446
- Official Website – karnatakabank.com
# Indian Bank Balance Check
यदि आपके पास Indian Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09289592895 (Toll-Free)
# Karur Vysya Bank Balance Check
यदि आपके पास Karur Vysya Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry: 09266292666
- Last 3 Transaction: 09266292665
- Official Website: – https://www.kvbin.com
# Federal Bank Balance Check
यदि आपके पास Federal Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 8431900900
- Official website: – www.federalbank.co.in/
# Indian Overseas Bank Balance Check
यदि आपके पास Indian Overseas Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 04442220004
- Official Website – https://www.iob.in/
# South Indian Bank Balance Check
यदि आपके पास South Indian Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09223008488
- Official SIte – southindianbank.com
# Saraswat Bank Balance Check
यदि आपके पास Saraswat Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 9223040000
- Last 3 Transaction – 9223501111
- Official Website – Saraswatbank.com
# Corporation Bank Balance Check
यदि आपके पास Corporation Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09289792897
- Official Website – corpbank.com
# Punjab & Sind Bank Balance Check
यदि आपके पास Punjab & Sind Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry. 1800221908
- Official Website – www.psbindia.com
# United Bank of India Balance Check
यदि आपके पास United Bank of India Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 9223173933
- Official Website – unitedbankofindia.com
# Dena Bank Balance Check
यदि आपके पास Dena Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09289356677
- Mini Statement – 09278656677
- Official Website – denabank.com
# Bandhan Bank Balance Check
यदि आपके पास Bandhan Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 18002588181
- Official Website:– bandhanbank.com
# RBL Bank Balance Check
यदि आपके पास RBL Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 18004190610
- Official Website – www.rblbank.com
# DCB Bank Balance Check
यदि आपके पास DCB Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 7506660011
- Official Website – www.dcbbank.com
# Catholic Syrian Bank Balance Check
यदि आपके पास Catholic Syrian Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 09895923000
- Official Website – https://www.csb.co.in
# Kerala Gramin Bank Balance Check
यदि आपके पास Kerala Gramin Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 9015800400
- Official site: keralagbank.com
# AU Small Finance Bank Balance Check
यदि आपके पास AU Small Finance Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Toll-Free No – 186012001200
- Official Website – https://aubank.in
# UP Bihar Bank Balance Check
यदि आपके पास UP Bihar Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 06243265013
SMS के द्वारा Balance Check करें – SMS से बैंक बेलेंस चैक, इसके लिए आप Type करे – “BAL<Account number> और 06243265013 पर भेज दे|
# Purvanchal Bank Balance Check
यदि आपके पास Purvanchal Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry – 092665 92669
Toll-Free 24*7 No. 1800 3000 0620For Any Q & Complaint 0551 2230210
# IDFC Bank Balance Check
यदि आपके पास IDFC Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Check Balance: 1800-2700-720
By SMS – Type “Balance“<Space>Last 4 Digit of A/C Number and Send to 5676732 or 9289289960.
# Aryavart Andla Gramin Balance Check
यदि आपके पास Aryavart Andla Gramin Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry: 91-522-2398874 or 91-522-2398873
- Official SIte – http://www.aryavart-rrb.com
# Zila Sahkari Bank Balance Check
यदि आपके पास Zila Sahkari Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- Balance Inquiry Mobile number – 0928979797 or 09268892688
# Allahabad Gramin Bank Balance Check
यदि आपके पास Allahabad Gramin Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- For Balance Check: 9224150150
Mobile Number Register करने के लिए Type करे – “REG<space>ACCOUNT NUMBER” और भेज दे 9223150150 पर|
#Madhya Bihar Gramin Balance Check
यदि आपके पास Madhya Bihar Gramin Bank Account है तो इन नम्बरों का उपयोग करें-
- For Balance Inquiry:– 18001807777
इसे भी पढ़ें- Stocks क्या होते हैं और यह कैसे काम करते हैं, जानें विस्तार से
#4 अपना बैंक बेलेंस ऑफलाइन चेक करें – How to Check Bank Balance Offline?
आप अपने बैंक का बेलेंस ऑफलाइन भी चेक कर सकते है इसके लिए NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा जारी USSD *99# Mobile Banking Service का उपयोग कर सकते हैं|
इसमें आपको NPCI द्वारा प्रदत्त आपके Bank के *99 से शुरू होने वाले नंबर को Dial करना होगा इसके उपरांत आपके सामने Bank Balance, Mini Statement, Fund Transfer और Mobile Banking के विकल्प खुल जाएँगे|
यहां आप Without Internet Mobile के द्वारा Fund Transfer जैसे कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते है|
USSD Mobile Banking Numbers of Indian Banks –
*99*41# State Bank of India. |
*99*42# Punjab National Bank. |
*99*43# HDFC Bank. |
*99*44# ICICI Bank. |
*99*45# AXIS Bank. |
*99*46# Canara Bank. |
*99*47# Bank Of India. |
*99*48# Bank of Baroda. |
*99*49# IDBI Bank. |
*99*50# Union Bank of India. |
*99*51# Central Bank of India. |
*99*52# India Overseas Bank. |
*99*53# Oriental Bank of Commerce. |
*99*54# Allahabad Bank. |
*99*55# Syndicate Bank. |
*99*56# UCO Bank. |
*99*57# Corporation Bank. |
*99*58# Indian Bank. |
*99*59# Andhra Bank. |
*99*60# State Bank Of Hyderabad. |
*99*61# Bank of Maharashtra. |
*99*62# State Bank of Patiala. |
*99*63# United Bank of India. |
*99*64# Vijaya Bank. |
*99*65# Dena Bank. |
*99*66# Yes Bank. |
*99*67# State Bank of Travancore. |
*99*68# Kotak Mahindra Bank. |
*99*69# IndusInd Bank. |
*99*70# State Bank of Bikaner & Jaipur |
*99*71# Punjab and Sind Bank. |
*99*72# Federal Bank. |
*99*73# State Bank of Mysore. |
*99*74# South Indian Bank. |
*99*75# Karur Vysya Bank. |
*99*76# Karnataka Bank. |
*99*77# Tamilnad Mercantile Bank. |
*99*78# DCB Bank. |
*99*79# Ratnakar Bank. |
*99*80# Nainital Bank. |
*99*81# Janata Sahakari Bank. |
*99*82# Mehsana Urban Co-Operative |
*99*83# NKGSB Bank. |
*99*84# Saraswat Bank. |
*99*85# Apna Sahakari Bank. |
*99*86# Bhartiya Mahila Bank. |
*99*87# Abhyudaya Co-Operative Bank. |
*99*88# Punjab & Mahara. Co-Opera. |
*99*89# Hasti Co-Operative Bank. |
*99*90# Gujarat State Co-Opera. Bank |
*99*91# Kalupur Commercial Co-Opera. |