खूबसूरती की तारीफ शायरी – Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi – Husn Shayari

0
1496
Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi

Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi: शायरी एक बहुत ही सुन्दर तरीका है तारीफ करने का. आप हुस्न शायरी से खूबसूरती की तारीफ कर सकते हैं. तारीफ सुन्ना हर किसी को पसंद होता हैं, इसलिए Taarif Shayari का महत्व और बढ़ जाता है.

हम लोगों के सामने सुंदरता की तारीफ शायरी को लेकर एक चिंता रहती है क इन शायरियों को ढ़ूढ़ा कहां जाये, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

यहां हम बहुत ही सुन्दर खूबसूरती की तारीफ शायरीसुंदरता की तारीफ शायरी लेकर आये हैं. आप इन Tareef Shayari in Hindi, Tareef SMS, Tareef Massages, Taarif Shayari, Husn Shayari को अपने चाहने वाले की तारीफ में प्रस्तुत कर सकते हैं।

यदि आप वाकई में शायरी पढ़ने के शौकीन हैं तो यहां क्लिक करके Biggest SHayari Collection में अपने पसंद को टॉपिक की शायरी पढ़ सकते हैं.

Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi

Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi

मिलावट है तेरे हुस्न में “इत्र”और “शराब”.
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…

Tareef Shayari Tera Husn

तेरा हुस्न एक जवाब,मेरा इश्क एक सवाल ही सही
तेरे मिलने कि ख़ुशी नही,तुझसे दुरी का मलाल ही सही
तू न जान हाल इस दिल का,कोई बात नही
तू नही जिंदगी मे तो तेरा ख़याल ही सही

जिस मोड़ पे तू मिल गई
वहां एक नई राह खुल गई
तू नए किरण की बहार है
अब रात भी मेरी ढल गई

Husn Shayari Kiska Chehra

किसका चेहरा अब मैं देखूं…?
चाँद भी देखा…! फूल भी देखा…!!
बादल बिजली…! तितली जुगनूं…!!
कोई नहीं है ऐसा…! तेरा हुस्न है जैसा…!!

खूबसूरती की तारीफ शायरी

तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है
मुझे नाज़ है के तू मेरा इंतेख़ाब है

तारीफ शायरी आँखे झीलों

आँखे झीलों की तरह होंठ गुलाबो जैसे
अब भी होते है कई लोग किताबो जैसे

Tareef Shayari in Hindi

Tareef Shayari

जरा सी देर के लिए सब कुछ भुला के देख लेते है
तुन्हे हम सामने बैठा कर देख लेते है
वो चेहरे कैसे होते है की जिनसे चाँद शर्माए
जरा तेरे चेहरे से जुल्फे हटा कर देख लेते है

सुंदरता की तारीफ शायरी

तेरे नैनो की शोख अदाओं ने हमे लूटा लिया
तेरी झील सी गहरी आँखों ने हमे लूटा लिया
हम तो लूट चुके है इस कदर ऐ हसीं ख्वाब
अब डरता हूँ कहीं कोई लूट न ले मेरे ख्वाब

Taarif Shayari Shayad Fisal

शायद फिसल जायेगे पहली बार मेरे अरमान भी उस दिन…
क्यूंकि हुस्न उसका उस दिन यारो अल्फाज़ो से परे होगा…
चाँद भी उस दिन कुछ देर बदलो में छुप जाएगा…
क्यूंकी ज़मी पर उस दिन डोली में एक और चाँद सवार होगा.!!!

2 Line Shayari बहुत खुबसूरत है..

बहुत खुबसूरत है हमारा सनम |
खुदा ऐसा चेहरा बनाता है कम ||

Husn Shayari

एक तिल का पहरा

एक तिल का पहरा भी जरूरी है,
लबों के आसपास,
डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को,
कोई नज़र न लगा दे।

गले मिला है Shayari

गले मिला है वो मस्त-ए-शबाब बरसों में,
हुआ है दिल को सुरूर-ए-शराब बरसों में,
निगाह-ए-मस्त से उसकी हुआ ये हाल मेरा,
कि जैसे पी हो किसी ने शराब बरसों में।

वो बला की शोख़ी देखी है तेरी नज़रो मैं
वो हुस्न वो नजाकत वो बेकाबू जुल्फ की घटा
क्या क्या बयान करू मैं ऐ शोख हसीना
हर बात बेमिासल है तेरे हुस्न की

सभी तारीफ करते हैं, मेरी शायरी की लेकिन
कभी कोई सुनता नहीं, मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ.

तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू तो ख़ुद ही बता देती है, कौन सा फ़ूल है

तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी

ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो
कितने लाजवाब हो तुम।

ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।

इसे भी पढ़ें- दोस्ती पर शायरी

खूबसूरती बिखेर देने वालो को.
क्या जरुरत है सवरने की.
वो तो खुद कयामत है
उसे क्या जरुरत है तारीफ की.

इतरा कर अपनी खूबसूरती पर.
तुम कुछ यूँ नखरे दिखाती हो.
समां की तरह जलती हो
और दुसरे को भी जलाती हो.

दोस्तो आपको ऊपर दी गयी Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi जरूर पसंद आयी होंगी.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here