Happy Hug Day 2021: Wishes, Best Quotes, Images, Shayris, Photos

Happy Hug Day 2021: Wishes, Best Quotes, Images, Shayris, Photos SMS, Facebook Status and WhatsApp Messages … How much I love and care you. Happy hug day..!! hugday-pic. AHug Charms, Warms And Makes Everyone Happy!!! That Must Be Why God Gave Us Arms.So … romantic-hugshayari.

एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बाँहों की पनाह में तेरी
सारी जिन्दगी गुजर जाए
Happy Hug Day Dear

Happy-Hug-Day-quotes

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत..
आ गले लगजा मेरे यार
Happy Hug Day..!!

Happy-Hug-Day- Images-with-shayari

लग जा गले यह रात फिर न आएगी
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी
बाकी है बस चंद सांसे इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी
Happy Hug Day

happy-hug-day

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले ..
अपने दिल के भी अरमान सजा ले..
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की..
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
Happy Hug Day

happy-hug-day-shayari-in-hindi

कोई कहे इसे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे यार
Happy Hug Day

Happy-Hug-Day-Wishes-in-hindi

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
Happy Hug Day

hug-and-kiss-shayari-in-hindi

हम को हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे
पास आओ गले से लगा लो
Happy Hug Day

hug-day-images-for-love

बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो.
Happy Hug Day

hug-day-images-with-sms

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
Happy Hug Day

love shayari in hindi

दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं..
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं..
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाओ..
Happy Hugg Day

romantic-hug-shayari-in-hindi

मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ
Happy Hug Day


इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं..आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
HAPPY HUGG DAY


देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ
Happy Hug Day


एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लो
Happy Hug Day


मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार ले लो बाहों में अब तो साजन
यही हर बार कहते कहते रूक जाती हूँ
Happy Hug Day


सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
Happy Hug Day


सुना है…हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है। हाँ तो फिर Dear
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने
Wish U Happy Hug Day

1 thought on “Happy Hug Day 2021: Wishes, Best Quotes, Images, Shayris, Photos”

Leave a Comment