दर्द भरी शायरियों का बहुत ही खूबसूरत संग्रह

0
1852
Shayari in hindi

Dard bhari shayari in hindi 140 – दोस्तो जिंदगी ऐसी ही होती है यहां प्यार, मोहब्बत, रोमांस है तो प्यार में दिल टूटने का दर्द भी हैं. प्यार में कभी-कभी दिल भी टूटता है, यह एक ऐसा दर्द होता हैं जिसकी आवाज़ नहीं होती है. ये कोई जरूर नहीं होता है कि हम जिसे बेहद प्यार करते हैं वह हमें मिल ही जाये या वही भी हमें उतना ही प्यार करे. और जब किसी कारण हमारा साथी साथ छोड़ देता है या कोई बात हो जाती है तो हमारा दिल टूट जाता है. क्या आपका भी दिल टूट चुका हैं, और आप भी दर्द भरी शायरी हिंदी में dard bhari shayari hindi mai, pyar ka dard shayari की तलाश कर रहे हैं. तो परेशान मत होइये आज यहां हम आपके साथ best dard shayari & 2 line dard shayari का बहुत बड़ा संग्रह लेकर आये हैं. उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा शेयर की गयी ये shayari dard bhari zindagi hindi व dard e ishq shayari बेहद पसंद आयेंगी. यदि आपको हमारी ये dard bhari shayari in hindi 140 का Collection पसंद तो आप इन दर्द भरी शायरियों को अपने Friend, Girlfriend, Boyfriend, Loved one, Lover को इन शायरियों को Facebook  या WHatsapp के माध्यम से शेयर करके अपने जज्बात को बयां कर सकते हैं.

Dard bhari shayari in hindi 140 for Girlfriend & Boyfriend.

दोस्तो यहां हमने Selected Best dard bhari shayari in hindi 140 को शेयर किया है, मुझे उम्मीद है कि आपको pyar ka dard shayari पसंद आयेंगी, यदि आपको यह दर्द भरी शायरी हिंदी में पसंद आयें तो आप इन्हे शेयर जरूर करें.

गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी!!

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तक़ाज़ा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताज़ा ताज़ा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आँसू मेरे ही काग़ज़ पर
लगता है कलम में स्याही का दर्द ज़्यादा है!!

Best dard shayari & Pyar ka dard shayari 

friends hare we are share Best Dard Shayari for girlfriend & Boyfriend. I Hope You like My  Best Collection of Pyar ka dard shayari. You Can share these dard shayari with our friend, love & Girlfriend. 

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते। 

मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे!!

दिया दिए से जला लूं तो सुकून आये मुझे,
तुम्हें गले से लगा लूं तो चैन आये मुझे,
मोहब्बतों के सहीफ़े हैं या अज़ाब कोई,
तेरे खतों को जला लूं तो चैन आये मुझे।

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता। 

उनके होंठो पे मेरा नाम जब आया होगा,
खुदको रुसवाई से फिर कैसे बचाया होगा,
सुनके फसाना औरो से मेरी बर्बादी का,
क्या उनको अपना सितम ना याद आया होगा!!

Dard bhari shayari hindi mai

प्रिय पाठक यहां हम दर्द भरी शायरी हिंदी में dard bhari shayari hindi mai शेयर कर रहा हूं मुझे उम्मीद है कि आपको यह दर्द भरी शायरी का कलैक्शन बहुत पसंद आयेगा. आप इन दर्द शायरियों को फेसबक व व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं. 

तिनके तिनके मे बिखरते चले गये,
तन्हाई की गहराइयो मे उतरते चले गये,
जन्नत थी हर शाम जिन दोस्तो के साथ,
एक एक कर के सब बिछड़ते चले गये!!

कहने वालों का कुछ नहीं जाता​
सहने वाले कमाल करते हैं
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के​,
लोग तो बस सवाल करते है।

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने!!

फेर लेते हैं नज़र, दिल से भुला देते हैं,
क्या यूँ ही लोग वाफ़ाओं का सिला देते हैं,
वादा किया था फिर भी ना आए मज़ार पर,
हमने तो जान दी थी इसी ऐतबार पर!!

कभी तुम हम पर जान दिया करते थे,
हम जो करते थे वो मान लिया करते थे।
आज हमारे पास से अन्जान होकर गुज़र गये,
वो जो हमें दूर से पहचान लिया करते थे।।

2 line dard shayari &  dard e ishq shayari

इस Section में हमारे द्वारा Best 2 line dard shayari for love, girlfriend, boyfriend को शेयर किया हैं, आपको यह  dard e ishq shayari बहुत पसंद आने वाली हैं. आप इन Two line dard shayari को Facebook & Whatsapp के माध्यम से अपने प्यार व दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं.

मुझको ढूँढ़ लेता है हर रोज़ नए बहाने से,
दर्द हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से।

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।

पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह।

मैं एक बेक़सूर वारदात की तरह जहाँ की तहाँ रही,
तुम गवाहों के बयानो की तरह बदलते चले गए। 


Dard shayari in English & dard shayari download

Friends in this section we are share Dard shayari in English. I Hope You Like These Dard shayari, You Can dard shayari download & share with girlfriend, boyfriend, lover, loved one. 

Kabhi tum Humpar jaan Diya karte The,
Hum Jo Kahte The Maan Liya Karte The,
Aaj Humare Pass Se Anjan Hokar Gujar Gaye,
Wo Jo Hume Door Se pahchan Liya Karte The.


कभी याद मेरी आई तो तुमको वो पल रूला देगा,
तुम्हारे दिल की धड़कनों को भी जगा देगा।
हमेशा याद रखेंगे हम तुम्हारी बेवफाई को,
मेरे जैसा महबूब तुम को फिर भी दुआ देगा।।


Kabhi Yaad Meri Aayi tou tumko vo pal rula dega,
Tumhare Dil ki Dhadkano Ko Bhi Jaga Dega,
Humesha Yaad Rakhenge Hum Tumhari Bewafai ko,
Mere Jaisa Mehboob tum ko Phir Bhi Dua Dega.


सारी उम्र आंखों में एक सपना याद रहा,
सदियां बीत गयीं हमारी, वो लम्हा याद रहा।
जाने क्या बात थी तुम जैसे दिलदार में,
सारी महफिल भूल गये तेरा तराना याद रहा।।


Saari Umer Aankhon mein ek sapna yaad raha,
Sadiyaan Beet Gayi humari, vo lamha yaad raha,
Jaane kya baat thi tum jeise dildar mein,
Saari mahfil Bhool Gaye Tera Tarana Yaad Raha.


टूटे पत्ते का दर्द उसकी साख से पूछो,
धरती की प्यास बरसात से पूछो।
हर पल याद करते हैं हम तुम्हें कितना,
ये हमसे नहीं अपने आप से पूछो।।


Toote pattey ka dard sakh se poocho,
Dharti ki pyaas Barsaat se poocho,
Har Pal yaad karte hai hum tumhe kitna,
Ye humse Nahi Apne Aap se Poocho.


अगर खुश हो तुम देखकर आंसू मेरी आंखों में,
तुम्हारी कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे।
तड़पते रहेंगे हम तुम्हे हमेशा देखने को,
पर तुम्हारी तरफ नज़रे उठाना छोड़ देंगे।।


Agar Khush Ho Tum Dekhkar Aansu meri Aankhon mein,
Tumhari Kasam Hum Muskurana Chhod Denge,
Tadpte Rahenge Hum Tumhein Hamesh Dekhne ko,
Par Tumhaari Taraf Nazrein Uthana Chhod Denge,


Shayari dard bhari zindagi hindi

दोस्तो यहां हमने बहुत ही सुन्दर shayari dard bhari zindagi hindi को शेयर किया है. आप इन शायरी दर्द भरी जिंदगी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

बिनी दर्द के आसूं बहाये नहीं जाते,
बिनी प्यार के रिश्ते निभाये नहीं जाते।
मेरे महबूब याद रखना ज़िदगी में,
बिना दिल दिये महबूब बनाये नहीं जाते।।


महफिल में हंसना तो हमारा मिज़ाज बन गया,
तन्हाई में रोना हमारा एक राज़ बन गया।
दिल के दर्द को चेहरे से ज़ाहिर न होने दिया,
यही ज़िन्दगी जाने का अंदाज बन गया।।


वक्त आता है और चला जाता है,
इसका इन्तज़ार और ऐतवार मत करना।
जो जुदा होकर भी बार-बार याद आये,
ऐसे महबूब का एतबार मत करना।।


दिल चालता है तुमसे मुलाक़ात रोज़ हो,
ज़िदगी के हर लम्हों में तुम्हारा साथ हो।
हो तुमसे कुछ बातें इतने करीब से,
जो उम्र भर न भूलें वह बात रोज़ हो।।


मजबूरी हमारी तुम जान ना सके,
गुज़ारिश हमारी तुम मान ना सके।
कहते है हमें मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान ना सके।।

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह best dard shayari & dard bhari shayari in hindi 140 पसंद आयी होंगी. यदि आपका इन pyar ka dard shayari व dard e ishq shayari को लेकर कोई सुझाव हो तो प्लीज हमें कमेंट जरूर करें. और हां ध्यान रहे कि आफ हमारी इन dard bhari shayari hindi mai को अपने Lover, Girlfriend, Boyfriend आदि के साथ Facebook & whatsapp पर शेयर करना नहीं भूलें.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here