5 Best Car Under 7 Lakhs in India 2023 on Road Price – 7 लाख में सबसे बेस्ट कारें

0
204

Best Car Under 7 Lakhs in India 2023 on Road Price: दोस्तो, अगर आप कुछ समय पीछे चलाये जायें, तो बहुत ही अच्छी कारें आपको 5 से 6 लाख रूपये में मिल जाती थी, वो भी ओनरोड इसी प्राइज में।

ऐसा भी नहीं था कि आपको बेस वेरियंट विदाउट फीचर्स के मिलता हो, बल्कि आपको टॉप वेरियंट ज्यादातर सभी फीचर्स के साथ मिल जाया करता था।

लेकिन अभी हाल ही के दिनों में महगाई इतनी बढ़ गयी है कि, अब आपको 5-6 लाख में अगर कोई, ऐसी कार खरीदनी हो,  जिसमें सभी फीचर्स भी हों, गाड़ी का साइज और उसमें स्पेश भी अच्छा हो,  तो बहुत मुश्किल हो जायेगा।

यह मुश्किल उन भाइयों के लिए और भी बढ़ जाती है, जिन्हे 7 लाख की रेंज में एक कॉम्पेक्ट एसयूवी खरीदना है, अगर उन्होंने पूरा मन बना लिया है कि हमको इतनी ही कीमत में एक कॉम्पेक्ट एसयूवी, जरूरत के सभी फीचर्स के साथ लेनी है, तो मुश्किल और भी बढ़ जाती है।

क्योंकि यार, जब आप 7 लाख की कीमत में एक कॉम्पेक्ट एसयूवी खरीदोगे तो आपको उस गाड़ी का बेस वेरियंट ही मिलेगा, जिसमें आपको तमाम जरूरत के फीचर्स नहीं मिल पाते है, और वह गाड़ी बहुत सिम्पल सी दिखती है।

इन गाड़ियों में जरूरत के फीचर्स जैसे इन्फोर्टेन्मेन्ट टच स्क्रीन नहीं मिलेगी, चारों पावर विंडो आपको नहीं मिलते है, कई गाड़ियों में तो म्यूजिक सिस्टम भी नहीं मिलता है, साथ ही आपको आटो मेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बेसिक फीचर्स भी नहीं मिलेगें, 7 लाख रूपये के ओनरोड कीमत में।

वहीं अगर दूसरे सेगमेंट जैसे की हैचबेक कारों की बात करें तो यहां आपको कई आप्शन मिल जायेंगे, जरूरत के सभी फीचर्स के साथ,  7 लाख रूपये के ओन रोड प्राइज में ही।

हैचबेक कारों में आप मारूति सुजुकी की के10 अल्टो खरीद सकते हो, बैगनॉर खरीद सकते हो, साथ में टाटा टियागो भी ले सकते हो,  इसी कीमत में लगभग जरूरत के सभी फीचर्स आपको मिल जायेंगे, इन कारों में। 

लेकिन यदि आपने एक कॉम्पेट एसयूवी खरीदने का ही मन बना रखा है, तो फिर आपको इस रेंज में एक बेस वेरियंट ही मिल पायेगा।

तो यार आप एक काम कर सकते हो, कि आप बेस वेरियंट ही ले लो और उसमें 40-50 हजार रूपये लगाकर जरूरत के सभी फीचर्स आफ्टर मार्केट डलवा लो, तो आपका वहीं मॉडल, टॉप वेरियंट के बराबर हो जायेगा, और ऐसा बहुत सारे लोग करवा भी रहे है, आपको यह पता ही होगा।

यानि कि  7  से 7-50 लाख रूपये के बजट में ही टॉप वेरियंट के मजे ले सकते हो।

दोस्तो, इस वीडियो में हम 5 बेहतरीन कॉम्पेक्ट एसयूवी के बारे में बात करने वाले है,  जो आपको 7 लाख रूपये ऑनरोड पड़ने वाली है, और इन गाड़ियों की अपने सेग्मंट में डिमांड भी काफी है, साथ ही देखने में भी बहुत प्यारी लगती है।

तो दोस्तो वीडियो पूरा जरूर देखना, आपको मजा आ जायेगा, जो भी आपके डाउट्स है, क्लीयर हो जायेंगे, कि 7 लाख से कम कीमत में कौन सी एसयूवी आपके लिए वेस्ट होने वाली है।

तो दोस्तो इस वीडियो में हमने 1500 लाइक का टार्गेट रखा है जिसे सिर्फ आप पूरा कर सकते है, आपका एक लाइक हमें मोटिवेट करता है ऐसे ही वेहतरीन और इन्फोर्मेटिव वीडियो बनाने के लिए, और आप तक इन्फोर्मेशन पहले पहुंचाने के लिए। 

सो वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइव जरूर कर लेना।

5 Best Car Under 7 Lakhs in India 2023 on Road Price

दोस्तो इस लिस्ट में पांचवें नम्बर पर रहने वाली गाड़ी का नाम है- Citroen C3

दोस्तो सिट्रोइन सी3 को पिछले साल जुलाई में, इंडिया में लाचं किया गया है था, जब से यह कार लांच हुई है, इस कार को काफी अच्छा रेस्पांस मिला है लोगों का, इसका डिजाइन देखने में बहुत सुन्दर एक प्रीमियम एसयूवी की तरह फील देता है।

दोस्तो सिट्रोइन सी3 में  180 मिली मीटर का अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है, और 15 इंच का व्हील साइज, जिसके साथ में व्हील कवर भी मिल जाते है।  वहीं इस गाड़ी में 315 लीटर का बहुत बढ़िया बूट स्पेश मिल जाता है।

इस गाड़ी में दो इंजन आप्शन मिल जाते है, 1.2 नेचुरली एस्प्रेटिड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन, दोनों इंजन अच्छा खांसा पावर प्रोड्यूस करते है।

लेकिन इसके बेस वेरियंट में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ही मिलेगा।

इतना ही नहीं गाड़ी माइलेज के मामले में भी बहुत अच्छी है आपको इजीली 18-20 का माइलेज मिल जायेगा।

वैसे तो यह गाड़ी बहुत सारे कलर ऑप्शन और बहुत सारे वेरियंट में उपलब्ध है, लेकिन आपके बजट 7 लाख रूपये ऑनरोड में इसका बेस वेरियंट, जिसका नाम c3 Puretech 82 Live रखा गया है, यही मिल पायेगी

इस गाड़ी के बेस वेरियंट का प्राइज 5.98 लाख रूपये एक्स शोरूम है, जिसमें आरटीओ और इन्श्योरेंस चार्जेस जोड़ने के बाद आपको आनरोड यह 6.50 हजार रूपये में पड़ेगी

तो दोस्तो आपको यह गाड़ी साढ़े छः लाख में पड़ जा रही है, यदि आप इसमें बाहर से 50-60 हजार रूपये का काम और करा लेंगे तो बिल्कुल आपको टॉप वेरियंट का फील देने वाली है यह गाड़ी, क्योंकि इसका लुक बहुत प्यारा है।

इस लिस्ट मे चौथे नम्बर पर रहने वाली गाड़ी का नाम है- Nissan Magnite

दोस्तो निशान मेग्नाइट जब से लांच हुई है, इस गाड़ी को भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया है, इसका लुक भी बहुत प्यारा है।

वैसे तो यह एक प्रीमियम एसयूवी की लिस्ट में आती है, विकोज इसमें बहुत सारे वेरियंट मिल जाते है, लेकिन हमारे बजट में इसका बेस वेरियंट यानि Magnite XE ही आयेगा।

अगर इसके बेस वेरियंट के प्राइज की बात करें तो 5.97 लाख रूपये एक्स शोरूम है, लेकिन आरटीओ और इन्श्योरेंस चार्जेज को इन्क्लूड करने के बाद हमें ओनरोड यह 6.50 लाख रूपये में पड़ती है।

इस गाड़ी का लुक बहुत प्यारा है, और इसके बेस वेरियंट में ही आपको कई प्रीमियम फीचर्स मिल जाते है।

गाड़ी देखने में बहुत बड़ी और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिली मीटर का मिल जाता है, जो बहुत है।

 गाड़ी में बहुत ही अच्छा 336 लीटर का बूट स्पेश मिल जाता है, इतना ही नहीं, व्हील बेस 2500 मिली मीटर का होने के कारण इसमें रियर सीट में लेग स्पेश भी अच्छा खासा मिल जाता है।

वैसे तो इसमें दो इंजन आप्शन मिल जाते है, लेकिन बेस वेरियंट में आपको 1 ली0 नेचुरली एस्प्रेटेड पेट्रोल इंजन, जो 72 पीएस पावर और 96 एनएम टार्क जनरेट करता है।

गाड़ी में आपको करीब 17-18 kmpl का माइलेज भी मिल जाता है।

वहीं सेफ्टी फीचर्स में इसके डुअल एयरवेग सहित अन्य कई फीचर्स मिल जाते है।

इसका इन्टीरियर भी बहुत अच्छा है, और इतना ही नहीं इसके बेस वेरियंट में ही आपको चारों पावर विडों मिल जाती है।

तो भाइयो यदि इस गाड़ी के बेस वेरियंट को लेकर इसमें, आफ्टर मार्केट थोड़ा काम करा लेते है, तो कोई पहचान ही नहीं पायेगा कि यह कौनसा वेरियंट है।

कॉम्पेक्ट एसयूवी की इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर है- टाटा पंच (Tata Punch)

दोस्तो टाटा पंच का कोई जबाब नहीं है, इसमें टाटा की अन्य गाड़ियों की तरह ही आपको 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल जाती है, गाड़ी में पावरफुल इंजन दिया गया है, और गाड़ी का लुक भी बहुत मस्कुलर है।

यदि इस गाड़ी को इस लिस्ट में जगह न दी गयी होती, तो बहुत नाइंसाफी थी इस गाड़ी के साथ।

क्योंकि टाटा की यह गाड़ी टॉप सेलिंग गाड़ियों में से एक है।

टाटा पंच 4 trims- Pure, Adventure, Accomplished and Creative में लांच की गयी थी, वहीं इसका  Kaziranga edition भी आता है।

इसमें 366 लीटर का बड़ा बूट स्पेश मिल जाता है, साथ गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 187 मिली मीटर है।

तो गाड़ी में आपको अच्छा खांसा बूट स्पेश और ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है।

पंच में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 86 पीएस पावर, जो 113 एनएम टार्क प्रोड्यूस करता है, मिल जाता है।

इसके साथ ही हाल ही में टाटा पंच का सीएनजी वेरियंट भी लांच किया गया है।

अगर इसके प्राइजिंग की बात करे तो यह गाड़ी 6 लाख से स्टार्ट होती है और 9.54 लाख रूपये एक्सशोरूम तक जाती है।

लेकिन 7 लाख ओनरोड के बजट में इसका बेस वेरियंट यानि Punch Pure आयेगा- जिसकी ओनरोड कीमत सभी चार्जेस को जोड़ने के बाद 6.59 लाख रूपये पड़ेगी।

वहीं गाड़ी में आपको 19 kmpl का शानदार माइलेज भी मिल जायेगा।

तो कुल मिलाकर इस गाड़ी में आपको शानदार विल्डअप क्वालिटी और पावर मिल जाता है, जो टाटा पंच को लोगों के दिलों पर राज करने के लिए मजबूर कर देता है।

दोस्तो अगर आप अभी तक इस वीडियो को देख रहे है तो मैने 1500 लाइक का टार्गेट रखा है, लाइक बटन हिट जरूर कर देना।

दूसरे नम्बर पर रहने वाली गाड़ी का नाम है – रेनॉल्ट काइगर( Renault kiger)

रेनॉल्ट काइगर का लुक भी देखने में बहुत अच्छा लगता है, और इस गाड़ी को भी इंडिया में बहुत पसंद किया जा रहा है।

अगर इस गाड़ी के इन्टीरियर को देखेंगे तो बहुत ही अच्छा दिया गया है।

वहीं गाड़ी में 405 लीटर का बूट स्पेश मिल जाता है, जो इस लिस्ट में बतायी गयी गाड़ियों में से सबसे ज्यादा है।

गाड़ी में अच्छा खांसा ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है।

इस गाड़ी में भी आपको दो इंजन आप्शन मिल जाते है, लेकिन हमारा 7 लाख रूपये बजट है तो इसका बेस वेरियंट Kiger RXE ही आयेगा। जिसमें आपको 1 लीटर नेचुरली एस्प्रेटिड पेट्रोल इंजन, 72 पीएस पावर जो 96 एनएम का टार्क जनरेट करता है, मिल जायेगा।

वही इस गाड़ी में भी आपको 18.19 KMPL का माइलेज आसानी से मिल जायेगा।

अगर इसके प्राइज की बात करें तो इसके बेस वेरियंट के प्राइज 6 लाख रूपये हैं, जो ओनरोड आपको 6.5 लाख रूपये में पड़ जायेगा।

तो यह गाड़ी भी बहुत शानदार है, जो आपके बजट में परफेक्ट बैठती है।

इस लिस्ट में पहले नम्बर पर रहने वाली गाड़ी है – टाटा की एल्ट्रोज (Tata Altro

दोस्तो वैसे तो यह एक कॉम्पेक्ट एसयूवीस की लिस्ट है, लेकिन इसमें हमने टाटा एल्ट्रोज जोकि एक हैचबेक कार है उसे जगह दी है।

इसका सबसे बड़ा कारण है इस गाड़ी की बिल्डअप क्वालिटी, शानदार स्पोर्टी लुक, और 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग।

दोस्तो पता नहीं टाटा वाले अपनी गाड़ियों में  कौन से लोहे का इस्तेमाल करते है जो इनकी गाड़ियों की रेटिंग 5 स्टार से कम ही नहीं रहती है।

तो यदि एक मजबूत और पावरफुल गाड़ी चाहते है तो 7 लाख की रेंज में यह गाड़ी भी बहुत अच्छी है।

इसमें आपको 345 लीटर का बूट स्पेश मिल जाता है, लेकिन हैचबेक कार होने के कारण इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिली मीटर का ही मिलता है।

वैसे तो टाटा अल्ट्रोज आपको 7 वेरियंट में मिल जाता है, साथ में इसके एक्सी वेरियंट में आपको डार्क एडीशन भी मिल जाता है।

लेकिन हमारी जो प्राइज रेंज है उसमें हमें इसका बेस वेरियंट यानि एक्सई ही मिल पायेगा। 

इसमें आपको 2 पेट्रोल और 1 डीजल इन्जन मिल जाता है, लेकिन बेस वेरियंट में आपको 1.2 लीटर नेचुरली एस्प्रेटिड इंजन जो 86 पीएस पावर, 113 एनएम टार्क जनरेट करता है, मिल जायेगा।

Altroz XE के प्राइज की बात करें तो 6.35 एक्स शोरूम है, जो ओनरोड सभी चार्जेस को इन्क्लूड कर 7.15 लाख की पड़ जायेगी।

तो दोस्तो इस गाड़ी को भी आप चाहे तो ले सकते है, क्योकिं यहां आपको पावरफुल इंजन, शानदार बिल्डअप क्वालिटी मिल जाती है।

तो यार यह है वो 5 बेस्ट कॉम्पेक्ट एसयूवीज जो आपको 7 लाख रूपये की रेंज में आसानी से मिल जायेंगी, लोगों को यह गाड़ियां बहुत ज्यादा पसंद आ रही है, इनके ऊपर आप आंख बन्द करके भरोसा कर सकते हो,  और इनकी टेस्ट ड्राइव लेकर अपने हिसाब से किसी एक गाड़ी को खरीद सकते हो।

तो यार वीडियो कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना, और वीडियो को लाइक जरूर कर देना।

साथ ही पहली बार विजिट किये हो चैनल पर तो यार सब्सक्राइव जरूर कर लेना, और वेल आइकन को हिट करना नहीं भूलें। धन्यवाद, जयहिन्द।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here