अपनी अनोखी अदाओं से चांदनी विखेरकर दुनियाभर के लोगों का मनोरंजन करने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह गईं. उनके अचानक चले जानें से उनके चाहने वाले व बॉलीवुड जगत को विश्वास नहीं हो रहा है। उनके चले जाने से बोनी कपूर व उनकी बेटियों पर मानों दुःखों का पहाड़ टूट गया हो।
दुबई से उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए उनके परिवार को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा तब जाकर उनके शरीर को भारत लाया जा सका। श्रीदेवी के मौत की जब बॉलीवुड व अन्य लोगों को जानकारी हुई तो लोग अनिल कपूर के घर पहुंचने लगे। इसके बाद श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने के लिए भी बॉलीवुड के तमाम लोग पहुंचे.
श्रीदेवी अपने जमाने की बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से टॉप पॉजीशन पर थी. अपनी इस स्थिति को बरकरार रखने के पीछे उनकी सुंदरता व एक्टिंग थी लेकिन इस सुंदरता को बनाये रखने के लिए उन्होंने बहुत ट्रीटमेंट भी करवाये थे।
आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि श्रीदेवी ने अपने 50 साल के कैरियर में करीब 29 बार सर्जरी करवाईं जिसमें होंठ, नाक , कान व गाल थे के अलावा अन्य अंगों पर भी सर्जरी करवाई थी. यही कारण था कि लोगों की सबसे पहले उन पर ही नजर जाती थी.
ख़बरों के अनुसार एक बार जब श्रीदेवी ने सर्जरी करवाई थी तो उनका ऑपरेशन बिगड़ गया था जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उन्हे एंटी-एजिंग व डाइट पिल्स दवाइयां लेने की सलाह दी थी. लोगों के मुताबिक उन्हे हार्ट अटैक नहीं पड़ा बल्कि यह एंटी-एजिंग व डाइट पिल्स दवाइयां आदि ही उनकी मौत की मुख्य वजह है.
आपको बता दें कि श्रीदेवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की बहुत सी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने नाक, होंठ आदि की सर्जरी करवाया करती हैं. इसमें कुछ जैसे शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा आदि है.