इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्या है और फ्री में कैसे देखें?

0
335
IPL Kya Hai Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्या है और फ्री में कैसे देखें?:- भारत का त्यौहार कहा जाने वाला IPL का 2020 का सीजन Start होने मे काफी दिक्कते हुई है जिसका कारण था वैश्विक महामारी। IPL भारत मे खेला जाने वाला एक Cricket Tournament है जो की हर साल भारत मे भारतीय किक्रेट बोर्ड BCCI द्वारा आयोजित होता है। भारत मे खेला जाने वाले IPL मे हर साल लगभग 8 टीमे भाग लेती है जिसमे देशी खिलाडियो से लेकर विदेशी खिलाडी भी खेलते है जिसमे डेविड वाॅर्नर, ए.बी.डेवीलिसर्य जैसे कई धुरन्धर खिलाडी शामिल होते है।

IPL क्या है? What is IPL in hindi

IPL Kya Hai Hindi

IPL एक भारतीय लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट है जो की भारत के कई हिस्सो मे अप्रेल से जून के मध्य आयोजित किया जाता है। इस टूर्नामेंट मे लगभग 8 Teams हिस्सा लेती है। भारत मे इस लीग की शुरूआत 2008 मे हुई थी और उस साल का खिताब राजस्थान राॅयल ने अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमे देश – विदेश के सभी खिलाडी भाग लेते है। IPL मे सबसे पहला इन्वेस्टमेंट Zee Entertainment Enterprises ने किया था। यह टूर्नामेंट मे हर मैच 20-20 Over का होता है। इस टूर्नामेंट को Short form of cricket भी कहा जाता है। IPL का पुरा नाम Indian Premier League है।

IPL की शुरूआत

भारत मे खेले जाने वाले इस लीग का पुरा नाम Indian Premier Leauge है जिसे हर साल मई से जून मे खेला जाता है। इस लीग का शुभारम्भ जाने माने व्यवसासी ललित मोदी द्वारा 2007 किया गया था इसका पहला मैच 2008 मे खेला गया था। इस सीरीज का संचालन हर साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया जाता है। भारत मे खेले जाने वाले इस लीग को ललित मोदी का Brainchild भी कहा जाता है।

IPL टीम लिस्ट 2020

कोरोना की वजह से IPL का 2020 का सीजन दूबई मे खेला जा रहा है जिसमे 8 टीमे हिस्सा ले रही है। यह सभी इस टूर्नामेंट मे एक टीम दूसरी टीम से 2 – 2 बार आमना – सामना करेगी। इस बार आई.पी.एल मे हिस्सा लेने वाली टीमे:-

1. राजस्थान राॅयल्स Rajasthan Royals (RR) ( कप्तान – स्टीव सिम्थ)

2. राॅयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर -Royal Challengers Bangalore (RCB) (कप्तान -विराट कोहली)

3. चैन्नई सुपर किंग्स – Chennai Super Kings (CSK) (कप्तान- महेन्द्र सिंह धोनी)

4. दिल्ली केपिटल Delhi Capitals (DC) (श्रेयर्स अयर)

5. किंग्स इलेवन पंजाब Kings XI Punjab (KXIP) ( कप्तान के.एल. राहुल)

6 कोलकता नाईट राइडर्स Kolkata Knight Riders (KKR) (कप्तान – दिनेश कार्तिक)

7. मुम्बई इंडियंस Mumbai Indians (MI) ( कप्तान -रोहित शर्मा)

8. सनराईजर्स हैदराबाद Sun Risers Hyderabad (SRH) (कप्तान- डेविड वार्नर)

IPL मे हर साल टीमो के हिस्से लेने की संख्या नही बदलती क्योकि IPL के नियम के हिसाब इसमे हमेशा 8 टीमे ही हिस्सा ले सकती है।

देश के इस सबसे बडे टूर्नामेंट मे हिस्सो लेने वाली 8 टिमो को देश के बडे व्यापारियो द्वारा खरीदा गया है।

इस टूर्नामेंट के खिताब को 2019 तक सबसे ज्यादा बार मुम्बई इंडियंस ( 4 Times ) द्वारा जीता गया है।

IPL 2020 कहा खेला जायेगा।

देश – विदेश मे इस बार कोरोना के वायरस की भनायक स्थिति बनी हुई है जिस वजह से अप्रेल मे होने वाला इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था परन्तु 2020 का यह साल सुखा नही रहे इस वजह से भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस इस टूर्नामेंट को देश से बाहर कराने का फैसला लिया। 2020 का यह टूर्नामेंट दुबई मे खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट मे इस साल भी 8 टीमे ही भाग ले रही है।

आईपीएल 2020 का टाइम टेबल

इण्डियन प्रीमियर लीग यानि IPL की 13th edition UAE में खेला जा रहा है. IPL 2020, 19 September 2020 से लेकर 10 November 2020 के बीच होंगे. आईये आईपीएल 2020 का टाइम टेबल के बारे में जानते हैं.

MATCH NO.DATE & DAYMATCHTIME (IST)VENUE
1September 19, SaturdayMumbai Indians vs Chennai Super Kings07:30 PMAbu Dhabi
2September 20, SundayDelhi Capitals vs Kings XI Punjab07:30 PMDubai
3September 21, MondaySunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore07:30 PMDubai
4September 22, TuesdayRajasthan Royals vs Chennai Super Kings07:30 PMSharjah
5September 23, WednesdayKolkata Knight Riders vs Mumbai Indians07:30 PMAbu Dhabi
6September 24, ThursdayKings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore07:30 PMDubai
7September 25, FridayChennai Super Kings vs Delhi Capitals07:30 PMDubai
8September 26, SaturdayKolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad07:30 PMAbu Dhabi
9September 27, SundayRajasthan Royals vs Kings XI Punjab07:30 PMSharjah
10September 28, MondayRoyal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians07:30 PMDubai
11September 29, TuesdayDelhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad07:30 PMAbu Dhabi
12September 30, WednesdayRajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders07:30 PMDubai
13October 1, ThursdayKings XI Punjab vs Mumbai Indians07:30 PMAbu Dhabi
14October 2, FridayChennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad07:30 PMDubai
15October 3, SaturdayRoyal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals03:30 PMAbu Dhabi
16October 3, SaturdayDelhi Capitals vs Kolkata Knight Riders7.30 PMSharjah
17October 4, SundayMumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad3.30 PMSharjah
18October 4, SundayKings XI Punjab vs Chennai Super Kings7.30 PMDubai
19October 5, MondayRoyal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals7.30 PMDubai
20October 6, TuesdayMumbai Indians vs Rajasthan Royals7.30 PMAbu Dhabi
21October 7, WednesdayKolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings7.30 PMAbu Dhabi
22October 8, ThursdaySunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab7.30 PMDubai
23October 9, FridayRajasthan Royals vs Delhi Capitals7.30 PMSharjah
24October 10, SaturdayKings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders3.30 PMAbu Dhabi
25October 10, SaturdayChennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore7.30 PMDubai
26October 11, SundaySunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals3.30 PMDubai
27October 11, SundayMumbai Indians vs Delhi Capitals7.30 PMAbu Dhabi
28October 12, MondayRoyal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders7.30 PMSharjah
29October 13, TuesdaySunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings7.30 PMDubai
30October 14, WednesdayDelhi Capitals vs Rajasthan Royals7.30 PMDubai
31October 15, ThursdayRoyal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab7.30 PMSharjah
32October 16, FridayMumbai Indians vs Kolkata Knight Riders7.30 PMAbu Dhabi
33October 17, SaturdayRajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore3.30 PMDubai
34October 17, SaturdayDelhi Capitals vs Chennai Super Kings7.30 PMSharjah
35October 18, SundaySunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders3.30 PMAbu Dhabi
36October 18, SundayMumbai Indians vs Kings XI Punjab7.30 PMDubai
37October 19, MondayChennai Super Kings vs Rajasthan Royals7.30 PMAbu Dhabi
38October 20, TuesdayKings XI Punjab vs Delhi Capitals7.30 PMDubai
39October 21, WednesdayKolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore7.30 PMAbu Dhabi
40October 22, ThursdayRajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad7.30 PMDubai
41October 23, FridayChennai Super Kings vs Mumbai Indians7.30 PMSharjah
42October 24, SaturdayKolkata Knight Riders vs Delhi Capitals3.30 PMAbu Dhabi
43October 24, SaturdayKings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad7.30 PMDubai
44October 25, SundayRoyal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings3.30 PMDubai
45October 25, SundayRajasthan Royals vs Mumbai Indians7.30 PMAbu Dhabi
46October 26, MondayKolkata Knight Riders vs Kings XI Punjab7.30 PMSharjah
47October 27, TuesdaySunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals7.30 PMDubai
48October 28, WednesdayMumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore7.30 PMAbu Dhabi
49October 29, ThursdayChennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders7.30 PMDubai
50October 30, FridayKings XI Punjab vs Rajasthan Royals7.30 PMAbu Dhabi
51October 31, SaturdayDelhi Capitals vs Mumbai Indians3.30 PMDubai
52October 31, SaturdayRoyal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad7.30 PMSharjah
53November 1, SundayChennai Super Kings vs Kings XI Punjab3.30 PMAbu Dhabi
54November 1, SundayKolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals7.30 PMDubai
55November 2, MondayDelhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore7.30 PMAbu Dhabi
56November 3, TuesdaySunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians7.30 PMSharjah

आईपीएल का इतिहास History of IPL in hindi

2007 से आज तक IPL के इतिहास को देखा जा सकता है। 2007 मे भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा इसका शुभारम्भ किया गया था और 2008 मे इसका पहला मैचा खेला गया था। 2008 मे इस टूर्नामेंट का पहला खिताब राजस्थान राॅयल्स द्वारा जीता गया था। आईपीएल का इतिहास ज्यादातर देखा जाये मुम्बई इंडियंस और चैन्नई के नाम ही रहा है।

आईपीएल का इतिहास ज्यादातर देखा जाये मुम्बई इंडियंस और चैन्नई के नाम ही रहा है। इसमे चैन्नई ने 3 बार और मुम्मई ने 4 बार खिताब जीता है। 2019 मे मुम्बई इंडियंस ने खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के इतिहास मे देखा जाये तो 2016 मे हैदाराबाद ने यह खिताब अपने नाम किया था वही 2014 व 2012 मे कोलकता ने अपने नाम किया था।

2009 मे डेकन चार्जस ने भी इस खिताब को अपने नाम किया था। वैसे तो आईपीएल का इतिहास मुम्बई के नाम ही रहा है, यह देखने लायक होगा की 2020 मे कौन होगा इस खिताब का हकदार।

आईपीएल 2020 कब से शुरू होगा

2020 की शुरूआत मे ही कोरोना ने अपना आतंक देश और विदेश मे बना चुका था। हर साल अप्रेल और मई के बाद शुरू हो जाते है परन्तु इस साल यह कोरोना की वजह से नवम्बर मे शिफ्ट हो गया है ओर 19 सितम्बर से दूबई मे खेला जायेगा। 2019 की चैम्पियन टीम मुम्बई का पहला मैच चैन्नई के साथ खेला जायेगा जो की 19 सितम्बर 2020 को शाम 7.30 से खेला जायेगा।

IPL और Hotstars के नए Plans क्या हैं?

वैसे तो आप IPL का आनंद Star Sports पर भी ले सकते है। IPL को लाईव देखने के लिए हम आपको 2 तरह के प्लान बता रहे है, एक Hotstars का प्लान और एक मोबाईल रिचार्ज का प्लान।

Hostars का प्लान : आईपीएल का मजा आप होटस्टार पर भी ले सकते है अगर आप इसका प्रीमियम प्लान लेते है तो, पर 2 तरह के प्लान उपलब्ध है जिसमे से आप कोई भी प्लान ले सकते है।

399 का सालाना पैकेज : इस प्लान मे आप Hotstar पर IPL का आनन्द ले सकते है। इस प्लान मे आप IPL के साथ Diseny+ के Doubbed New Shows भी देख सकते है।

1499 का सालाना पैकेज : इस प्लान मे आप Hotstar पर IPL का आनन्द ले सकते है। इस प्लान मे आप IPL के साथ Diseny+ के Original New Shows भी देख सकते है।

मोबाईल रिचार्ज के साथ Hotstar के प्लान: अगर आपका Hostar के पैकेज को खरीदने मे Intersted नही है तो आप मोबाईल रिचार्ज के साथ ही Hotstarts पर IPL का आनन्द ले सकतें। आप मोबाईल के रिचार्ज भी करवा सकते है जो की निम्न है।

JIO का 499 का प्लान भी बाजार मे उपलब्ध है जिसे आप करवा कर IPL का आनन्द ले सकते है। 84 GB + Disney+ Hostar for 56 Days.

JIO का 588 का प्लान भी बाजार मे उपलब्ध है जिसे आप करवा कर IPL का आनन्द ले सकते है। 112 GB + Disney+ Hostar for 56 Days.

JIO का 401 का प्लान भी बाजार मे उपलब्ध है जिसे आप करवा कर IPL का आनन्द ले सकते है। 90 GB + Disney+ Hostar for 28 Days.

JIO का 777 का प्लान भी बाजार मे उपलब्ध है जिसे आप करवा कर IPL का आनन्द ले सकते है। 131 GB + Disney+ Hostar for 84 Days.

JIO का 2599 का प्लान भी बाजार मे उपलब्ध है जिसे आप करवा कर IPL का आनन्द ले सकते है। 740 GB + Disney+ Hostar for 365 Days.

आईपीएल 2020 मैच फ्री में कैसे देखे

अगर आप आईपीएल को देखने के लिए कोई भी Paid Plans नही ले सकते है तो आप इन एप्पलीकेशन के जरिये IPL मुफ्त मे भी देख सकते है।

अगर आप IPL देखने के लिए कोई फ्री Live TV application के बारे मे देख रहे है तो यहा आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे मे बताया जा रहा है जिससे आप IPL लाईव देख सकते है।

IPL 2020 Thop TV Live Streaming App पर देखे

आपको इस एप्पलीकेशन पर मैच देखने लिए ज्यादा कुछ हार्ड वर्क नही करना पडेगा आपको तो बस सिम्पल इस एप्लीकेशन को अपने फाॅन मे इंस्टाॅल करना है और इस एप्पलीकेशन पर लाईव मैन देखना है, जानिये कैसे।

सबसे पहल आपको अपने मोबाईल के इन्टरनेट बाऊचर मे से Thop एप्पलीकेशन को ढूंढना होगा और इस एप्पलीकेशन को अपने मोबाईल मे इंस्टाॅल करना होगा। यह एप्पलीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है तो आप इसे मोबाईल मे इन्टरनेट से ही खोजे। or Click download from here उसके बाद जैसे ही आपके फोन मे यह एप्पलीकेशन इंस्टाॅल हो जाती है उसके बाद IPL को लाईव देख सकते है।

IPL 2020 On Sky Mobile App पर देखे

लाईव मैच को देखने के लिए आप Sky Mobile Application का भी उपयोग कर सकते है। इस एप्पलीकेशन को आपको प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।  उसके बाद आप इस एप्पलीकेशन पर आपको इस पर एकाउंट बनाना होगा और फिर आप इस Application पर लाईव मैच देख सकते है।

IPL 2020 Oreo TV Live Streaming App पर देखे

आपको इस एप्पलीकेशन पर मैच देखने लिए ज्यादा कुछ हार्ड वर्क नही करना पडेगा आपको तो बस सिम्पल इस एप्लीकेशन को अपने फाॅन मे इंस्टाॅल करना है और इस एप्पलीकेशन पर लाईव मैन देखना है, जानिये कैसे।

सबसे पहल आपको अपने मोबाईल के इन्टरनेट बाऊचर मे से Oreo Application को ढूंढना होगा और इस एप्पलीकेशन को अपने मोबाईल मे इंस्टाॅल करना होगा। यह एप्पलीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है तो आप इसे मोबाईल मे इन्टरनेट से ही खोजे। or Click download from here उसके बाद जैसे ही आपके फोन मे यह एप्पलीकेशन इंस्टाॅल हो जाती है उसके बाद IPL को लाईव देख सकते है।

IPL 2020 Jio Live Streaming App पर देखे

आपको इस एप्पलीकेशन पर मैच देखने लिए ज्यादा कुछ हार्ड वर्क नही करना पडेगा आपको तो बस सिम्पल इस एप्लीकेशन को अपने फाॅन मे इंस्टाॅल करना है और इस एप्पलीकेशन पर लाईव मैन देखना है, जानिये कैसे।

अगर आपके पास की JIO सिम है तो आप JIO के रिचार्ज के साथ IPL का आनन्द आसानी से ले सकते है। आपको एप्पलीकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना पडेगा। इस एप्प्लीकेशन पर आपको लाईव मैच देखने के लिए रिर्चाज सिम होना जरूरी है।

IPL 2020 On Free Airtel App पर देखे

आपको इस एप्पलीकेशन पर मैच देखने लिए ज्यादा कुछ हार्ड वर्क नही करना पडेगा आपको तो बस सिम्पल इस एप्लीकेशन को अपने फाॅन मे इंस्टाॅल करना है और इस एप्पलीकेशन पर लाईव मैन देखना है, जानिये कैसे।

आपको सबसे पहले इस एप्पलीकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आप इस एप्पलीकेशन पर लाईव मैच देख सकते है।  इस एप्पलीकेशन पर आपको मैच देखने के लिए आपके पास एयरटेल की सिम होना जरूरी है।

IPL MATCH की Ticket कैसे Book करे ?

वैसे तो कोरोना के इस खतरनाक समय मे इस साल मैच को देखने के लिए लोगो पर पाबंदी लगा रखी है पर फिर भी आप यहा IPL MATCH की Ticket कैसे Book करे देख सकते है।

Paytm से कैसे बुक करे टिकट :

अगर आप पेटीएम से टिकट बुक करने की सोच रहे है तो यह एक आसान की प्रकिया है जिस के जरिये आप टिकट बुक कर सकते है। पेटीएम पर टिकट बुक करने के लिए आपको कुछ प्रोसेस फाॅलो करने होगे। पेटीएम पर टिकट बुक करने से पहले पेटीएम पर आपका एक खाता होना जरूरी है तभी आप इस पर टिकट बुक कर पायेेगे।  पेटीएम पर जाने के बाद आपके Events वाले Option पर जाना होगा और वहा से आप यह टिकट बुक कर सकते है।

BookmyShow से कैसे बुक करे टिकट :

अगर आप इस वैबसाईट से टिकट बुक करना चाहते है तो आपको इस की अधिकारिक वैबर्साट पर जाना होगा जहा से आप आसानी से टिकट बुक कर सकते है। इस साईट पर आने के बाद आपको यहा पर Special Event वाले Option पर जाकर टिकट बुक कर सकते है।

IPLt20 की साइट से कैसे बुक करे टिकट :

इसके लिए आपको सबसे मैच इसकी अधिकारिक वैबसाईट पर जाना होगा । इसके बाद आपको Ticket का Option दिखाई देगा वहा से जाकर अपने पसंदीदा मैच का चुनाव करना होगा। और जिस मैच का आप चुनाव करते है उस मैच के लिए आप टिकट भी इसी साईट से कर सकते है।

Conclusion

आईपीएल क्या है (What is IPL in Hindi) के बारे में मेरे द्वारा आपके साथ ऊपर शेयर की गयी जानकारी Helpful लगी होगी. हमने पूरी कोशिश की है अपने रीडर्स के लिए IPL से जुड़ी हर तरह की जानकारी शेयर करने की. कि आप कैसे फ्री में आईपीएल देख सकते हैं और भी अन्य। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार का कोई Confusion हो तो प्लीज कमेंट करके हमसे जरूर पूछें। धन्यवाद

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here