Retirement Wishes in Hindi: सेवानिवृत्ति समारोह का अर्थ होता है विदाई समारोह या फेयरवेल पार्टी । यह पार्टी उस समय दी जाती है जब किसी व्यक्ति का रिटायरमेंट होता है या संगठन छोड़ता है तब colleague को एक पार्टी दी जाती हैं उसे ही हम Farewell Party कहते हैं।
दोस्तो विदाई समारोह के मौके पर सभी अपने सीनियर, शिक्षक, सहकर्मी, अफ़सर या अध्यापक आदि को Retirement Wishes in Hindi देकर विदा करते हैं.
आज हम यहां बहुत ही सुन्दर सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश लेकर आये हैं, उम्मीद करते है कि आपको यह विदाई समारोह की शायरी पसंद जरूर आयेंगी.
If You Find Best Laptop under 35000 in india, then must read this article.
विदाई समारोह की शायरी
दोस्तो हमारे द्वारा शेयर की जा रही Vidai Shayri Hindi, Farewell Shayari, Retirement Wishes in Hindi, विदाई संदेश के Collection को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि किसी भी प्रकार की कोई बात शेयर करनी है तो प्लीज कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।
चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है||
आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।
Farewell Quotes in Hindi For Students By Teachers
अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई||
थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो||
Retirement Wishes in Hindi For Seniors Students Friends
श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।
इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई।
विदाई समारोह शायरी – Vidai Shayri Hindi
विदाई के इस उपलक्ष्य में शुभकामना है यही की जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।
ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा।
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
विदाई की शायरी – Vidai Samaroh Ki Shayari
ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।
Best Farewell Shayari in Hindi
याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल
रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम
ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा-हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा-हाफ़िज़
विदाई संदेश व सेवानिवृत्ति पर शायरी
तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।
अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो
शिक्षक विदाई शायरी
विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।
विदाई शायरी व फेयरवेल कोट्स
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।
सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है तुम्हारे बा'द ये मौसम बहुत सताएगा||
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
Retirement Quotes in Hindi
"अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा||" "नहीं मिला देने को कुछ खास क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।"
विदाई समारोह की शायरी व सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश हमारे द्वारा जो ऊपर शेयर किये हैं. उम्मीद है कि आपको यह Retirement Wishes in Hindi, Farewell Quotes in Hindi, विदाई समारोह की शायरी, Farewell Shayari, Vidai Shayri Hindi जरूर पसंद आये होंगे.
यदि आपको यह विदाई पर शायरी व संदेश पसंद आये हों तो प्लीज इन्हे शेयर जरूर करें।