आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की नेटवर्क मारकेटिंग करने का सही क्या तरीका है? ये सवाल हर किसी नेटवर्क मर्केटर और जो इसे जॉइन करते है उनके दिमाग में आता है|आज आप इस पोस्ट में एक नया और अनोखा तरीका जानेंगे|
नेटवर्क मारकेटिंग करने का सही तरीका क्या है? इसे जानने से पहले हम ये जान लेते है की नेटवर्क मारकेटिंग क्या है क्युकी नेटवर्क मारकेटिंग का सही तरीका समझने के लिए ये जानना जरुरी है|
नेटवर्क मारकेटिंग क्या है?
नेटवर्क मारकेटिंग एक अच्छा बिजनस प्लान है क्युकी यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे हमे ज्यादा पैसे लगाने की जरुरत नही पड़ती लेनिक इस नेटवर्क मारकेटिंग के जरिये कम पैसे ,कम समय में हजारो या लाखो कमा सकते है|यह ऐसा बिजनस प्लान है जो आपको कम समय में करोड़पति भी बना सकता है|
नेटवर्क मारकेटिंग एक रेफेरल प्रोग्राम जैसा है अगर आप कोई वस्तु या प्रोडक्ट खरीदते है तो उसका लाभ आपको मिलता है साथ ही अगर आप किसी नेटवर्क मारकेटिंग के बारे में किसी को जानकारी देते है और वह आपके जरिये नेटवर्क मारकेटिंग कंपनी से जुड़ता है तो इसका भी लाभ आपको मिलता है|
नेटवर्क मारकेटिंग का सही तरीका जानने से पहले हम इसे करने का गलत तरीका जान लेते है जो अक्सर लोग करते है|
इसे भी पढ़ेंः– Freelancing क्या है और इससे कैसे पैसे कमायें
नेटवर्क मारकेटिंग में क्या मैटर नही करता है?
- मै सबसे पहले ऐ बताना चाहता हूँ की आपके प्रोडक्ट कितनी अच्छी है कोन सी सीजन अप्रूव है ओ मैटर नही करता |
- ये भी मैटर नही करता की आपकी कंपनी के कितने पेटेंट है जो आप बढ़ा चढ़ाकर बोलते हो की मेरी कंपनी के इतने पेटेंटस है|
- ये भी मैटर नही करता की आपकी कंपनी की मैन्यूफैच्चरिंग यूनिट्स कितनी है जो की आप प्रेजेंटेशन में बताते है|
- प्लान की बात करे आपकी कंपनी का सबसे जबरदस्त प्लान भी मैटर नही करता|
- ये भी मैटर नही करता की इस कम्पनी से अनलिमिटेड जनरेशन तक इनकम आयेगा|
नेटवर्क मारकेटिंग में क्या मैटर करता है?
मैटर ये करता है की क्या आप सामने वाले की प्रॉब्लम को सॉल्व कर रहें हो या नही क्युकी जो प्रोस्पेक्ट्स आपके सामने बैठा है जिसे आप ये सब कुछ बताओगे उसे इन सब चीजो से कोई मतलब नही| उसे सिर्फ ये मतलब है की मेरी ये प्रॉब्लम है क्या ये मेरी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है|
अगर उसे कोई हेल्थ चैलेंज है तो उसका हेल्थ चैलेंज सॉल्व होता है उसकी प्रॉब्लम सॉल्व होती है|अगर उसे इसी का सल्यूशन मिल जाए की हाँ आपके पास कुछ ऐसा है जिससे उसकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाये|
अगर वो इनकम के अंदर चैलेंज फेज कर रहा है वो फाइनैशंली चैलेंज फेज कर रहा है तो बस उसे इतना जानना है की आपके पास जो है जो बिजनेस प्लान है उससे उसकी फाइनैशंली प्रॉब्लम सॉल्व हो सकती है की नही हो सकती| अगर उसे इसका सोल्यूशन मिल गया तो बाकि जो 3 घंटे 4 घंटे पकाते हो उसे ओ सुनना ही नही है|
इसे भी पढ़ें- शेयर मार्केट क्या है, इससे कैसे पैसे कमायें
नेटवर्क मारकेटिंग में लोग क्या गलती करते है?
सबसे गलत तरीका मै बता रहां हूँ जो लोग नेटवर्क मारकेटिंग में करते है|वो प्रेजेंटेशन देने बैठते है और बोलते रहेंगे सामने वाले को बोलने का मौका ही नही देंगे वो बोलेंगे हमारे पास इतना है तु बस जान ले अभी मुझे प्रोफाइल भी बताना है,फिर वह व्यक्ति ध्यान से समझ रहा है और सामने वाले को आप भी बोलते हो की ध्यान से समझना आप तीन घंटे की पूरी रामायण शुना देते तो और लास्ट में वो इन्सान बोलता है|
अगर आप प्रोडक्ट के लिए गए थे तो वो बोलता है अरे ये प्रोडक्ट बहुत महंगे है या फिर ये बोलता है की हम इस तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल नही करते है|अगर आप उसे नेटवर्क मारकेटिंग के बारे में बताते है की इससे पैसा कैसे कमाना है फिर वो बोलता है की ये तो नेटवर्क मारकेटिंग है ना अरे इसमें मेरा भाई भी फंस गया था और लास्ट में वो बोलेगा अच्छा मै आपको सोच कर बताऊंगा|
फिर आप सोचते है की मैंने गलती क्या की मैंने इतना अच्छा प्रेजेंटेशन दिया फिर भी सामने वाले ने जॉइन क्यों नही क्या|
नेटवर्क मारकेटिंग करने का सही तरीका
लोग जॉइन नही करते है इसका कारण ये है की आप उसकी जरुरत को पूरा नही करते हो यदि आप उसकी जरुरत को पूरा कर दोगे तो फिर उसे और कुछ नही जानना है|
उदहारण के लिए आप घर से निकले आपको नाइ की दुकान पर जाना है, अब बिच में आपको LIC एगेंट मिल जाता है वो बोलता है की बाल बाद में कटाना पहले आपकी जिन्दगी को secure कर ले|अभी आप किसी और चीज को खोज रहें हो आपके दिमाग में कुछ और चल रहा है और बिच में अगर वो रोक लेता है तो आप बोलते है की आपको कल सोच कर बताऊंगा|
ये सब साइकोलॉजी है जो लोग नेटवर्क मारकेटिंग में साइकोलॉजी का इस्तेमाल करना नही जानते है वो गलत तरीके से नेटवर्क मारकेटिंग करते है|
जो इन्सान सुनता है वो आपकी इंटेलीजेंस दिखता है और जो आदमी ज्यादा बोलता है वो अपनी बेवकूफी दिखता है|नेटवर्क मारकेटिंग में कहावत है [ The person who speak more always loser]
तो आपको दिखाना है की आप ज्यादा बोलते है या अपने प्रोस्पेक्टस से ज्यादा बुलवाते है अगर प्रोस्पेक्टस से ज्यदा बुलवाओगे तो प्रोस्पेक्टस हार जायेगा वो जॉइन कर लेगा यदि आप ज्यादा बोलोगे तो आप हार जाएँगे और प्रोस्पेक्टस कहेगा नही जी मै सोच कर बताऊंगा प्रोडक्ट का price ज्यादा है|
इसे कॉमन ऑब्जेक्शन आपके सामने ले आएगा और आपको समझ नही आयेगा की इतना अच्छा प्रेजेंटेशन देने के बाद भी लोग क्यों नही जॉइन करते है|
इस प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करे ?
आपको कुछ मैजिकल वर्ड बोलने होते है जिससे सामने वाला ज्यादा बोलता है और आपको उसकी जरुरत समझ में आने लगती है|हर किसी को एक ही तराजू पर मत तौलो हर किसी पर एक थप्पा नही लगाना है की जो मैंने सिखा है वैसे ही प्रेजेंटेशन दूंगा मुझे और कुछ नही आता है|
ये साइकोलॉजी आपको सीखना पड़ेगा|अगर सामने वाले की जरुरत है की उसे हर महीने 30,000 एक्स्ट्रा उसकी सैलरी से चाहिए क्युकी उसका उसकी सैलरी से गुजारा नही हो रहा है तो उसे आप उसी तरह का प्लान दे सकते है पूरा प्लान देना की जरुरत नही है |अगर उसे करोडो का इनकम दिखा देंगे तो उसे हजम नही होगा उसे 3,0000 चाहिए और आप उसे 30,000 की जगह 30,000 करोड़ के बारे में बताएँगे तो उसके दिमाग में नही घुसेगा|
तभी तो लोग paytm पे लगे रहते है ताकि 100,200 कैशबैक आ जाए क्युकी उन्हें 100,200 मैटर करता है|आपको लगता है की मुकेश अंबानी paytm पे कैशबैक देखता होगा नही क्युकी उसके पास इतना टाइम नही है,उसका लेवल अलग है|
जिस व्यक्ति को सही तरीका पता है वो सफल नही होगा वो तूफान ला देगा नेटवर्क मारकेटिंग में|आपको अपने आप को इम्प्रूव करना है इसके लिए आप नेटवर्क मारकेटिंग की किताबे पढ़ सकते हो |
नेटवर्क मारकेटिंग की किताबो को पढना क्यों जरुरी है?
नेटवर्क मारकेटिंग की किताबे पढने से आपको डायरेक्ट सेल्लिंग और MLM कम्पनी की पूरी जानकारी हो गाएंगी और फिर आप नेटवर्क मारकेटिंग को अच्छे से कर सकते है इसे पढने के बाद आपको वो सब पता चल जायेगा जिससे आप लोगो की प्रॉब्लम काफी हद तक समझ जाओगे|
क्युकी इन किताबो को वो महान लोग लिखे है जो अपनी जिन्दगी में सफल हो चुके है उन्होंने उन मुसीबतों के बारे में भी बताया है जो उन्होंने अपने टाइम में सॉल्व कियें थे और कुछ टिप्स भी बताएँ है जिसे आप ध्यान से पढोगे और उसे अपनाओगे तो कम समय में आप भी अमीर बन सकते हो|इसके साथ आप नेटवर्क मारकेटिंग का कोर्स भी कर सकते हो |
Nice Information.
Your Post is very helpful for appreciation and motivation.
Thanks for sharing.