क्रिकेटर मोहम्मद शामी की पत्नी हसीन जहां ने फेसबुक पर कुछ व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट किये हैं जिसमें उन्होने अपने पति पर आरोप लगाया कि उनका दूसरी लड़कियों के साथ नाजायज संबंध हैं।
इस पोस्ट को लेकर लोगों ने फेसबुक खाते को हैक हो जाने की बातें की जा रहीं हैं लेकिन इन सब के वाबजूद उनकी पत्नी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी हैं, वहीं शमी के कजिन ब्रदर डॉ. मुमताज ने इसे बदनाम करने की साजिस बताया।
आपको बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शामी की शादी कोलकाता की हसीन जहां के साथ वर्ष 2014 में हुई थी। हसीन जहां के फेसबुक खाते पर मंगलवार को अलग-अलग लड़कियों के कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट अपलोड किये गये हैं।
इस पोस्ट में शमी के इन लड़कियों से संबंध होने की बात कही गयी है. पोस्ट अपलोड होते ही वह वायरल हो गयी. सबसे बड़ी बात यह है कि हसीन जहां और उनके परिवारीजनों द्वारा इस बात खंडन भी नहीं किया गया है.
Very nice post. I simply stumbled upon your blog and wanted to mention that I have truly loved
surfing around your weblog posts. After all I will be subscribing for your rss feed and I’m hoping you write once more very soon!