मतलबी लोग शायरी इन हिंदी – Matlabi log Shayari in Hindi

देखा जाये तो कहीं न कहीं हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ मतलब होता हैं, आप किसी भी इंसान के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं कर सकते हैं। अक्सर देखने को यह मिलता है कि जिंदगी में कई बार यह सुनने को मिलता है कि उससे हमारा फायदा था इसलिए हम उसके साथ थे। लेकिन कोई नहीं चाहता है कि किसी का Matlabi Dost हो। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए मतलबी लोग शायरी इन हिंदी मय फोटो (Matlabi Shayari in Hindi) का एक बहुत ही अच्छा कलैक्शन लेकर आये हैं. आप यह मतलबी लोग शायरी, एसएमएस, संदेश, मेसेज, कोट्स, स्टेटस, उद्धरण, एसएमएस, साहरी, sayaree जिसे की आप अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, दोस्त, या आदि के साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प या अन्य किसी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Missing Shayari in Hindi for Girlfriend – मिसिंग यू शायरी

मतलबी लोग शायरी इन हिंदी

Matlabi Dost Shayari

“मतलब से कितने ही रिश्ते बनाने की कोशिश करो
वो रिश्ता कभी नहीं बनेगा और प्यार से बने रिश्ते को
तोङने की कितनी भी कोशिश करो वो रिश्ता कभी नहीं टूटेगा।”

“बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि
जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है।”

इसे भी पढ़ेंः हार्ट ब्रोकेन शायरी – Heart Broken Shayari and SMS in Hindi For Girlfriend, Boyfriend

Matlabi log Shayari

“दुनिया में सबको दरारों में से झांक ने की आदत है,
दरवाजि खुले रख दो, कोई आस पास भी नहीं दिखेगा।”

“जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने का बहाना ढूंढते हैं
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है तो लोग दूर होने का बहाना ढूंढते हैं।”

इसे भी पढ़ेंः शेर ओ शायरी इन हिंदी – Sher O Shayari in Hindi

मतलबी लोग शायरी

Matlabi Shayari in Hindi

“कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।”

“रिश्ते वो नहीं जिसमें रोज बात हो…
रिश्ते वो भी नहीं जो हर पल साथ हो…
रिश्ते तो वो होते है,
जिसमें कितनी भी दूरी हो फिर भी दिल में उसकी याद हो।”

इसे भी पढ़ेंः दो लाइन हिंदी शायरी – 2 Line Shayari Hindi – Two Lines Sad, Love, Romantic

Matlabi Shayari

“जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों।”

“दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की
बनावटी चेहरे पहन कर अक्सर जो झूठी दुनिया में घूमते हैं।”

इसे भी पढेंः खूबसूरती की तारीफ शायरी – Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi – Husn Shayari

मतलबी लोगों पर शायरी

मतलबी लोग शायरी इन हिंदी

“जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने का बहाना ढूंढते हैं
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है तो लोग दूर होने का बहाना ढूंढते हैं”

“मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का ..
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है।”

“हम मरना भी उस अंदाज़ में पसंद करते है..!
जिस अंदाज में लोग जीने के लिये तरसते है..!”

इसे भी पढ़ेंः सर्दी रोमांटिक शायरी – Sardi Romantic Love Shayari – ठंड की शायरी – Thandi Ki Shayari

मतलबी लोगों पर शायरी

“कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया !!”

“कभी मतलब के लिए तो कभी बस,
दिल्लगी के लिए हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये।”

इसे भी पढेंः Very Sad Shayri in Hindi for Girl, Boy । New Hindi Sad Shayaris, SMS

Matlabi Shayari in Hindi

मतलबी लोग शायरी फोटो

“भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!”

“जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए…
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से.”

“कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया !!”

“मुझको क्या हक, मैं किसी को मतलबी कहूँ..
मैं खुद ही ख़ुदा को, मुसीबत में याद करता हूँ !”

मतलबी शायरी का कलैक्शन जो ऊपर लिखा गया है, आपको जरूर अच्छा लगेगा। आप इन मतलबी लोग शायरी इन हिंदी – Matlabi log Shayari in Hindi को अपने दोस्तो व फ्रेंड्स को जरूर शेयर करें। धन्यबाद

Leave a Comment