सर्दी रोमांटिक शायरी – Sardi Romantic Love Shayari – ठंड की शायरी – Thandi Ki Shayari

0
760
Sardi Romantic Love Shayari

Sardi Romantic Love Shayari: दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते है कि हमारे जीवन में ऋतुओं का बहुत महत्व होता हैं. ऋतुएं तीन होती हैं शीत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु व बर्षा ऋतु. तीनों ऋतुओं का अलग- अलग महत्व होता हैं.

जिसमें यदि ठण्डा मौसम की बात की जाये तो इसे हम शीत ऋतु के नाम से जानते हैं. इस ऋत में ठण्ड बहुत ज्यादा पड़ती हैं और मौसम हरा-भरा रहता हैं जिस कारण यह ऋतु हर किसी को पसंद होती हैं.

दोस्तो ऋतुओं के ऊपर भी बहुत सारी शायरियां लिखी गयी हैं. जिनका हमारे जीवन में बहुत महत्व है.

सर्दी रोमांटिक शायरी दोस्त के लिए

उसको चाहा पर इजहार करना नही आया,
कट गयी उम्र हमें प्यार करने नही आया,
उसने कुछ माँगा भी तो मागी रजाई,
और हमे इंकार करना नही आया.

ठण्ड के मौसम की शायरी

आज एक स्वेटर और पहन लो,
आज एक रज़ाई और ओढ़ लो,
आज एक मफ़लर और लपेट लो,
आज दो मोज़े और पहन लो,
आज एक कहवा और पी लो,
आज एक हीटर और चला लो,
क्या पता…
कल ठण्ड हो न हो…!!!
Happy Winter

खूबसूरत सर्दी की शायरी

अपना समझो या बेगाना,
हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना,
इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना,
ठंड आ गयी हैं,
कृपया रोज मत नहाना.
ठंड पर शायरी

बैठ कर टॉयलेट में नबाब की जैसे,
ठंडी के मौसम में सोचता हूँ ऐसे,
कि बेटा, कर तो ली हैं तूने,
अब ठंडे पानी से धोएगा कैसे.
Winter Shayari

Shayari Thandi Hawa

गर्मी में सब कहते हैं की
ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खा लो
और ठंड में सब कहते हैं की
गरमा-गरम अंडा खा लो

Sardi Romantic Love Shayari

ख़ुदा करे कि तुमको “जुदाई” न मिले,
कभी भी तुमको “तन्हाई” ना मिले,
मुझे “Message” ना करो तो कुछ ऐसा हो,
कि मौसम हो सर्दी का और तुमको “रजाई” ना मिले…
Winter Shayari

सर्दी के मौसम की शायरी – सर्दी शायरी

निकाल लो रजाई, पहन लो स्वेटर
ये हैं हमारी प्यारी सी गुजारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश।
Sardi Shayari

सर्द रात शायरी – Sard Raat Shayari

मोहब्बत भरी हो जाती हैं फिजाएं
जब चलती है सर्द हवाएं

दिल की धड़कन रूक सी गई,
साँसे मेरी थम सी गई,
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जब सी गई…
Shayari on Winter

सर्द हवाएं शायरी – Sard Hawaye Shayari

मोहब्बत में दिल टूटे तो मिलती है तन्हाईयाँ,
ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ।

सर्द हवा शायरी – Sard Hawa Shayari

ठण्डी हवा में भी ,वो झुलस रहा हैं ..
बच्चा ,जो सड़कों पर नंगा बसर कर रहा हैं ..!

जाड़े पर शायरी – Jaade Par Shardi

इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति

सर्दी स्टेटस हिंदी – Sardi status Hindi

अगर इस समय कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे,
तो वो घटना भी आतंकवादी हमले के अंतर्गत मानी जायेगी

बदलते मौसम शायरी

बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है

Sardi Sad Shayari – सर्दी सेड शायरी

क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए,
क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए,
बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं,
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए.

मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में..

Sardi Shayari 2 Lines – सर्दी शायरी 2 लाइन्स

अंगीठी जलाओ जल्दी-जल्दी
अब मौसम में बढ़ गई है सर्दी

ये सर्द शामें भी किस कदर ज़ालिम है,
बहुत सर्द होती है, मगर इनमें दिल सुलगता है,

सर्दी में ये बीमारियां आम है
इनका नाम सर्दी, खांसी, जुखाम है

तेरी याद में ये दिल मेरा मचल रहा है…..
हद है इसकी भी इतनी सर्दी में भी जल रहा है

Romantic Winter Shayari in Hindi

जल्दी उठ, टाइम देख ले जरा
फिर रजाई में घुसने चला है तू
अभी भी नहाने की हिम्मत नहीं
ना जाने कैसे बचपन में पला है तू

कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.
Winter Shayari in Hindi

ठंड ने फिर सितम ढाया है
मां ने बच्चे को,
कूट कूटकर नहलाया है

Sardi Status Fb

शुरू हो जाती हैं मोहब्बत की बातें
कमाल कर जाती हैं ठंड भरी रातें

पूरे ऑफिस में हाय-तौबा मचाई है,
लगता है आज बिना नहाएं ही आई है.
हैप्पी विंटर

Sardi Shayari 2 Lines

ठंड से निपटने का प्लान बना लो
रिश्ता ढूंढो और ब्याह रचा लो…

ठंड में एक अलग सी लत लग जाती है
धूप की गर्मी, आग की तपन बहुत भाती है..

सभी काम के झंझटों से दूर
ठंड में सब सोते हैं भरपूर..

Thand Ke Mausam Ki Shayari Hindi

तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या
सारी रात गुज़र जाती है इसी कश्मकश में ये हवा कहां से घुस जाती है रजाई में

Thandi Ki Shayari

अंगीठी जलाओ जल्दी-जल्दी
अब मौसम में बढ़ गई है सर्दी

सर्दी में ये बीमारियां आम है
इनका नाम सर्दी, खांसी, जुखाम है

उम्मीद है कि आपको Sardi Romantic Love Shayari पसंद आयी होंगी. आप इन ठंण्ड की शायरी को जरूर शेयर करें.

साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here