दिल को धड़काने वाली प्यारी लव शायरी….

8
4305
shayari on life

Love shayari in hindi | Best Heart Touching Shayari’s, Love Sms, Hindi Sher-o-Shayari

हमे कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिल और जिन्दगी मुहब्बत बन गई.
I Love U

best love sms

कोई फर्क नहीं पड़ता
कि तुमने किसे चाहा
और कितना चाहा..
हमें तो ये पता है
कि हमने तुम्हे चाहा
और हद से ज्यादा चाहा.
I Love You..

best shayari

एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन
कितना और करूं इन्तजार लिख दों.

love bite sms

मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनों को ,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला है प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कराना सिखा दिया.

love shayari for wife

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नहीं अब सोचने लगे है हम कि
जिंदगी के हर लमेहे में तेरी जरूरत सी लगती है.

Love shayari in hindi

प्यार करते हो मुझसे तो इजहार कर दो,
अपनी मोहब्बत का जिक्र आज सरे आम कर दो,
नहीं करते गर प्यार तो इनकार कर दो,
ये लो मेरा मासूम दिल इसके टुकड़े हज़ार कर दो!!

love shayari

मजबूती से बाहों में,
इस कदर थाम लूं तुझे
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना निकल पाये..
तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं.
तुम दिल में हो फिर भी हम मिलने को तरसते हैं.

Love sms in hindi

हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दिवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की..

romantic shayari in hindi

जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
तो उसने भी इसे आजमाया होगा..
हमारी औकात ही क्या है,
कमबख्त इश्क ने तो खुदा को भी रूलाया होगा

romantic shayari

जरूरी तो नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो
जरूरी तो नहीं की इंसान अच्छा और खूबसूरत हो
पर सब से सुंदर वो इंसान है जो आपके साथ हो
जब आपको उसकी जरूरत हो !!

shayari image

आपकी दुआओं से हमें वो सहारा मिला,
जो मिल न सका वो किनारा मिला,
किन लफ्जों में हम बयां करें,
इतनी भीड़ में मुझे दोस्त इतना प्यारा मिला.

sher-o-shyari in hindi

 

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते ,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते ,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते.

shayari wallpaper

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here