Love shayari in hindi | Best Heart Touching Shayari’s, Love Sms, Hindi Sher-o-Shayari
हमे कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिल और जिन्दगी मुहब्बत बन गई.
I Love U
कोई फर्क नहीं पड़ता
कि तुमने किसे चाहा
और कितना चाहा..
हमें तो ये पता है
कि हमने तुम्हे चाहा
और हद से ज्यादा चाहा.
I Love You..
एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन
कितना और करूं इन्तजार लिख दों.
मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनों को ,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला है प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कराना सिखा दिया.
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नहीं अब सोचने लगे है हम कि
जिंदगी के हर लमेहे में तेरी जरूरत सी लगती है.
प्यार करते हो मुझसे तो इजहार कर दो,
अपनी मोहब्बत का जिक्र आज सरे आम कर दो,
नहीं करते गर प्यार तो इनकार कर दो,
ये लो मेरा मासूम दिल इसके टुकड़े हज़ार कर दो!!
मजबूती से बाहों में,
इस कदर थाम लूं तुझे
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना निकल पाये..
तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं.
तुम दिल में हो फिर भी हम मिलने को तरसते हैं.
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दिवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की..
जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
तो उसने भी इसे आजमाया होगा..
हमारी औकात ही क्या है,
कमबख्त इश्क ने तो खुदा को भी रूलाया होगा
जरूरी तो नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो
जरूरी तो नहीं की इंसान अच्छा और खूबसूरत हो
पर सब से सुंदर वो इंसान है जो आपके साथ हो
जब आपको उसकी जरूरत हो !!
आपकी दुआओं से हमें वो सहारा मिला,
जो मिल न सका वो किनारा मिला,
किन लफ्जों में हम बयां करें,
इतनी भीड़ में मुझे दोस्त इतना प्यारा मिला.
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते ,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते ,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते.
bhot bdia hai.
dil ko choo gaya.
Thanks
Gjjb love story
Very nice
very nice lovely sayri
NICE
Very nice
Read here Romantic Shayari sad shayari breakup shayari love shayari in Hindi (रोमांटिक शायरी). We have a beautiful collection of latest Romantic Shayari, Romantic SMS, Pyar Bhari …
welcome our instadailystuff