Happy Holi Greetings 2022 in Hindi| हैप्पी होली ग्रीटिंग्स इमेजेज

0
2319
happy-holi

Happy Holi Greetings in Hindi: रंगों का त्यौहार होली हो या फिर दीवाली प्रत्येक त्यौहार पर कुछ वक्त पहले हम स्वंय एक दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं देते थे, लेकिन वर्तमान समय में मोबाइल ने हमारे इस काम को और भी आसान कर दिया है.

आज के वक्त केवल मैसेज टाइप करके अपने शुभचिंतक को चंद सेकण्ड में शुभकामनाएं भेज देते हैं। तो ऐसे में मै आपकी मैसेज टाइप करने वाली समस्या को और भी आसान कर देते हैं. हम आपके लिए होली पर बहुत ही खास मैसेज लेकर आये हैं जिन्हे आप अपने चाहने वालों को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

आप होली 2021 – कब है 2021 होली दहन पूजा का समय महूर्त के बारे में भई जान सकते है.

Holi Greetings and Wishes in Hindi । होली फोटोज
holi-ki-shayari-with image

हम इस तरह होली के रंग फैलाएंगे
कि सबके संग हम भी रंगों में घुल जाएंगे
इस बार होली का रंग और भी गहरा होगा
क्योंकि दोस्तों के साथ दुश्मन का भी रंग होगा
हैप्पी होली

funny holi quotes in hindi

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली

happy holi quotes

खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली

क्लिक कर पढ़ें – बहुत ही खूबसूरत होली पर शायरी

Happy Holi Wishes in Hindi 2021

happy holi wishes in hindi

खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
आओ खेले होली हम एक-दूजे संग
होली मुबारक

इसे भी पढ़ें- होली के रंग प्राकृतिक है या नहीं कैसे पहचान करें, रंगों से क्या समस्या हो सकती है

happy holi wishes

आज की होली में आपके सब दुख दर्द जल जाएं
कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जाएं
हैप्पी होली

happy-holi-massages

रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार
होली मुबारक

इसे भी पढ़ें– होली के रंगों को कैसे छुटाएं, कैसे रहें सुरक्षित, रंग छुटाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए

Happy Holi Images 2022 in Hindi

holi ki shayari

तुम भी झूमे मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
हैप्पी होली

इसे भी पढ़ें – छोटी होली एवं होलिका दहन की शुभकामनाएं मय चित्र के..

holi-greetings

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रधनुष सी खुशियां आए
आओ मिलकर होली मनाए
हैप्पी होली

holi-images

निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली

इन्हे भी पढ़ें– हैप्पी होली शायरी 2021| Happy Holi Shayari in Hindi

holi-images-hd

मक्के की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हैप्पी होली

इन्हे भी पढ़ें-

आप इस ब्लाग पर Holi Shayari in Hindi भी पढ़ सकते हैं.

Holi Wishes in Hindi

“सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।”

“प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!”

Holi Messages in Hindi

“देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.”

“खेलना होली प्यार की, सारा दिन हमारे साथ
कर देना सतरंगी, फिर रंगो की बरसात
होली के बहाने बस यही जताना हैं,
मोहब्बत के रंग से, आपको रंगने आना है
हैप्पी होली माय लव”

Professional Holi Wishes in Hindi

“देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.”

“सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार,
होली मुबारक 2021″

Holi Ki Shubhkamnaye in Hindi

“नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।”

“देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।”

“रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी।”

आपको हैप्पी होली ग्रीटिंग्स हिंदी में_ Happy Holi Greetings in Hindi को आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवार वालों के साथ Facebook, Twitter and Whatsapp पर शेयर करके रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दें.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here