Holi greeting cards in Hindi| Happy Holi Images | Holi pictures , Photo , Pictures , Card with Quotes , Greetings , wishes , msg in Hindi | Holi Custom Greeting cards designs handmade | होली पर शुभकामनां सन्देश मय चित्र के
रंगों का त्यौहार होली हो या फिर दीवाली प्रत्येक त्यौहार पर कुछ वक्त पहले हम स्वंय एक दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं देते थे, लेकिन वर्तमान समय में मोबाइल ने हमारे इस काम को और भी आसान कर दिया है. आज के वक्त केवल मैसेज टाइप करके अपने शुभचिंतक को चंद सेकण्ड में शुभकामनाएं भेज देते हैं। तो ऐसे में मै आपकी मैसेज टाइप करने वाली समस्या को और भी आसान कर देते हैं. हम आपके लिए होली पर बहुत ही खास मैसेज लेकर आये हैं जिन्हे आप अपने चाहने वालों को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
होली ग्रीटिंग कार्ड मय फोटो के । होली फोटोज
हम इस तरह होली के रंग फैलाएंगे
कि सबके संग हम भी रंगों में घुल जाएंगे
इस बार होली का रंग और भी गहरा होगा
क्योंकि दोस्तों के साथ दुश्मन का भी रंग होगा
हैप्पी होली
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली
खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
आओ खेले होली हम एक-दूजे संग
होली मुबारक
आज की होली में आपके सब दुख दर्द जल जाएं
कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जाएं
हैप्पी होली
रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार
होली मुबारक
तुम भी झूमे मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
हैप्पी होली
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रधनुष सी खुशियां आए
आओ मिलकर होली मनाए
हैप्पी होली
निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
मक्के की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हैप्पी होली
आप इस ब्लाग पर Holi Shayari in Hindi भी पढ़ सकते हैं.