Happy Holi Greetings in Hindi: रंगों का त्यौहार होली हो या फिर दीवाली प्रत्येक त्यौहार पर कुछ वक्त पहले हम स्वंय एक दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं देते थे, लेकिन वर्तमान समय में मोबाइल ने हमारे इस काम को और भी आसान कर दिया है.
आज के वक्त केवल मैसेज टाइप करके अपने शुभचिंतक को चंद सेकण्ड में शुभकामनाएं भेज देते हैं। तो ऐसे में मै आपकी मैसेज टाइप करने वाली समस्या को और भी आसान कर देते हैं. हम आपके लिए होली पर बहुत ही खास मैसेज लेकर आये हैं जिन्हे आप अपने चाहने वालों को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
आप होली 2020 – कब है 2020 होली दहन पूजा का समय महूर्त के बारे में भई जान सकते है.
होली ग्रीटिंग मय फोटो के । होली फोटोज
हम इस तरह होली के रंग फैलाएंगे
कि सबके संग हम भी रंगों में घुल जाएंगे
इस बार होली का रंग और भी गहरा होगा
क्योंकि दोस्तों के साथ दुश्मन का भी रंग होगा
हैप्पी होली
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली
खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली
क्लिक कर पढ़ें – बहुत ही खूबसूरत होली पर शायरी
Happy Holi Wishes in Hindi 2020
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
आओ खेले होली हम एक-दूजे संग
होली मुबारक
इसे भी पढ़ें- होली के रंग प्राकृतिक है या नहीं कैसे पहचान करें, रंगों से क्या समस्या हो सकती है
आज की होली में आपके सब दुख दर्द जल जाएं
कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जाएं
हैप्पी होली
रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार
होली मुबारक
इसे भी पढ़ें– होली के रंगों को कैसे छुटाएं, कैसे रहें सुरक्षित, रंग छुटाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए
Happy Holi Images 2020 in Hindi
तुम भी झूमे मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
हैप्पी होली
इसे भी पढ़ें – छोटी होली एवं होलिका दहन की शुभकामनाएं मय चित्र के..
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रधनुष सी खुशियां आए
आओ मिलकर होली मनाए
हैप्पी होली
निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
इन्हे भी पढ़ें– हैप्पी होली शायरी 2020| Happy Holi Shayari in Hindi
मक्के की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हैप्पी होली
इन्हे भी पढ़ें-
- होली की शुभकामनाएं संदेश व शायरी – होली मैसेज, एसएमएस व ग्रीटिंग्स
- Happy Holi Greetings 2020 in Hindi| हैप्पी होली ग्रीटिंग्स इमेजेज
- Happy Holi Funny Jokes in Hindi | Holi Chutkule | होली फनी जोक्स
- हैप्पी होली विशेस 2020 – Happy Holi Wishes in Hindi – Happy Holi Images
- हैप्पी होली शायरी 2020| Happy Holi Shayari in Hindi
आप इस ब्लाग पर Holi Shayari in Hindi भी पढ़ सकते हैं.
आपको हैप्पी होली ग्रीटिंग्स हिंदी में_ Happy Holi Greetings in Hindi को आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवार वालों के साथ Facebook, Twitter and Whatsapp पर शेयर करके रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दें.
Leave a Reply