बहुत ही सुन्दर गुड मॉर्निंग शायरी जो आपको पसंद आयेंगी

0
4418
good-morning-shayari-in-hindi

Good morning shayari in hindi – शुभ प्रभात दोस्तो आज हम आपको बहुत ही प्यारा सा कलैक्शन गुड मॉर्निंग मैसेज ( Good Morning Massage ) एवं सुप्रभात सन्देश हिंदी व शायरी लेकर आये हैं, यहां आपको गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ Good Morning images भी मिलेंगी जिन्हे आप अपने मित्रों व सगे सम्बन्धियों को भेजकर सुभ प्रभात की शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो आइये बिना समय गवायें पढ़ते हैं Good morning shayari in hindi/ व गुड मॉर्निंग सन्देश के बारे में-

Good morning shayari in hindi

दोस्तो यहां हमने Beautyful Good Morning Shayari in hindi शेयर की हैं, उम्मीद करते है कि आपको यह Good Morning image with shayari पसंद आयेंगी.  आप इन Good Morning shayari को अपने Friends & Family  के साथ SHare करके गुड मॉर्निंग कह सकते हैं.

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
गुड मॉर्निंग
good-morning-shayari-in-hindi


हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें……
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
गुड़ मॉर्निंग

good-morning-image-with-shayari

 


फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है.
गुड मॉर्निंग
good morning love shayari image


Good morning shayari in hindi 140

दोस्तो यहां हमने बहुत ही सुन्दर Good morning shayari in hindi 140 शेयर की हैं. मुझे उम्मीद है कि आपको Good Morning love shayari for girlfriend in hindi पसंद आयेंगी. आप इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं. 

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
शुभ प्रभात..
good morning love shayari for girlfriend in hindi


आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दिवानी हो जाये
शुभप्रभात..
इसे भी पढ़ें- Good Morning Hindi Wishes


सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
Wish You Lovely Good Morning

good morning images


जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा..
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों..
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा.
शुप्रभात

good morning shayari


**** Good Morning shayari  ****

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
Good Morning

Good morning love shayari image 

Hey Friends इस जगह बहुत ही सुन्दर Good morning love shayari image को शेयर किया गया हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह Good Morning image with shayari पसंद आयेंगी. आप इन good morning meri jaan shayari को अपनी Girlfriend, Boyfrirnd, Lover के साथ Facebook, twitter & Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं. 

good morning sms in hindi


ना किसी के अभीव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो
गुड मॉर्निंग

बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात,
 याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
 खुशियो से हर पल हो आपकी मुलाकात,
 इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत!!

नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
 सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा,
 खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
 मुबारक हो आपको यह हसीन सवेरा!!

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें……
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे

गुड़ मॉर्निंग

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है.


Good morning shayari in hindi font

दोस्तो यहां हमने बहुत ही सुन्दर Good morning shayari in hindi font शेयर की हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Good morning shayari download पसंद आयेंगी आप इन्हे अपने दोस्तो  के साथ शेयर करके सुप्रभात कह सकते हैं. 

हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
Good Morning

good morning images in hindi


ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरन में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
शुप्रभात

Badalo se Suraj nikal aya hai,
Asman me naya Rang chaya hai,
Ab tak aap so to Nahi rahe ..
Mera sms aapko “GOOD MORNING”
Kehne aya hai.

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।

आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते,
ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते…

Good morning messages in hindi for whatsapp

दोस्तो यहां हमने बहुत ही सुन्दर Good morning messages in hindi for whatsapp शेयर किया हैं, आपको यह good morning shayari in hindi font पसंद आयेंगी. आप इन good morning shayari for whatsapp को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं. 

मून ने बंद की लाइटिंग
सन ने शुरू की शाइनिंग
बर्ड ने दी है वॉर्निंग
के हो गयी है मॉर्निंग
तो हम भी बोल दे अब
आप को गुड मॉर्निंग

स्वर्ग का सपना छोड़ दो
नरक का दर छोड़ दो
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो.
सुप्रभात!!

बहारो का समा होता है आपके आने से
फूल खिलते है आपकी आहट से
ज़्यादा मत सोइए जनाब
क्योकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से
गुड मॉर्निंग!!

ना मंदिर ना भगवान
ना पूजा ना स्नान
दिन होते ही हमारा सबसे पहला काम
एक प्यारा सा SMS अपने दोस्त के नाम
“गुड मॉर्निंग”

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है!!

Romantic good morning shayari for boyfriend

इस Section में हमने Romantic good morning shayari for boyfriend & Girlfriend शेयर की हैं, आप इनको good morning shayari for wife & Husband के साथ भी शेयर कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह Romantic Good Mornig SHayari पसंद आयेंगी.

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!

Har subha tere labon se shuru ho subha meri,
Meri aankhen khule teri bhaon me bas itni dua meri,
bhala kaise maang lu kuch or dua me mein apni
Ek tu hi hai jab zindagi jeene ki wajha meri.

कानो में तेरे सब से पहले मेरा सुबह का पैगाम आए,
तेरी आँखे खुले ओर होठों पे मेरा नाम आए,
तुम्हे आए हिचकियाँ मेरी याद के साथ
ओर तुम मेरा नाम लो ओर वो थम जाए!!

Meri har subha sath tere ho,
Tu bahon me paas mere ho,
Tere labon ko chhum kar uthaon tujhe me
Bas itni se khwaish puri meri ho.

वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे!!

फूल दो बार नही खिलता,
जनम दो बार नही मिलता,
मिलने को मिल जाते है हज़ारो,
मगर
दिलसे चाहने वाला बार-बार नही मिलता!!

Good morning shayari in hindi funny

दोस्तो यहां बहुत ही मजाकियां Good morning shayari in hindi funny को आपके साथ शेयर किया हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको good morning funny shayari पसंद आयेंगी. आप इन गुड मॉर्निंग मजाकियां शायरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम आपनी ज़िंदगी से रुसवा हो गये होते,
ये तो आप को गुड मॉर्निंग कहने क लिए उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते!!

Kya mausam aya hai
har taraf pani hi pani laya hai
1jadu sa chaya hai
tm gharse bahar mat niklna
warna log kahege barsat hui nhi
aur MENDAK nikal aya hai. Gud morning

ओ  उठो  उठो 
देखो  INDIA में  क्या  हुआ  है 
नहीं  पता 
नहीं  पता 
ओहो शुबह  हुयी  है  यार 
Good Morning

Good morning shayari in English

In This section we are share Beautyful good morning shayari in English. I Hope You like These Good morning shayari, You Can share these morning shayari with our friends.

Har subha ki bas itni si chahat hoti hai,
Ki har subha tera didar ho,
Tum uthao hume pyar se akar
Or har din mohabbat ki nai shuruwat ho.

Meri har subha sath tere ho,
Tu bahon me paas mere ho,
Tere labon ko chhum kar uthaon tujhe me
Bas itni se khwaish puri meri ho.

Subhe ke har pal ko mohabbat se sajaye,
Hum aye apke kareeb aye,
Apne labon ko apke labo se laga kar
Pyar se apko hum uthaye.

Kuch nhi chahiye mere dil ko,
Bas har subha tera sath chahiye,
Tere hathon mein hath apna
Or labo par tere badi wali muskurahat Chahiye.
Good Morning Sweetheart

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको Good morning shayari in hindi पसंद आयी होंगी, आप इन खूूबसूरत good morning image with shayari for girlfriend, boyfriend, Love, wife & Husband को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. साथ ही आप हमें कमेंट करके भी अपने सुझाव दे सकते हैं.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here