First Time Love propose shayari in Hindi – फर्स्ट टाइम लव प्रपोज शायरी

First Time Love propose shayari: दोस्तो जब हम किसी को चाहते है तो उससे अपने दिल की बात को कहने में थोड़ी हिचकिचाहट महसूस होती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए हम बहुत ही सुन्दर First Time Love propose shayari – फर्स्ट टाइम लव प्रपोज शायरी लेकर आये हैं, जिसे आप अपने गर्लफ्रेंड को बोलकर उसे प्रपोज कर सकते है।

Love propose shayari

First Time Love Propose Shayari in Hindi

आपकी ऑखों में कुछ महके हुए से राज है,
आप से भी खूबसूरत आपके अन्दाज है।।

कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।

यूं तो सपने बहुत हंसी होते है,
पर सपनों से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,
बस इजहार नहीं करते।।

कसम है कसम की कसम से,
हमको प्यार है सिर्फ तुमसे,
अब ये प्यार न होगा फिर किसी से,
कसम है कसम की कसम से।

प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे,
यूं बतानें से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे।।

कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते है,
जो हमसे मोहब्बत करते हैं।

First Time Love propose shayari in Hindi

दिल दे दो किसी एक को,
वो भी किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का परसाद नहीं,
जो बांट दे रहे हर एक को,
दिल देंगे किसी इक को वो भी
किसी नेक को जब तक
गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती,
प्रपोज करेंगे हर एक को।।

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ।

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते हैं खुदा से हम,
बुझे ना ये शाम कभी जो।।

मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम – ए – दीतानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए

नज़रों की जुबान वो समझ नहीं पाते,
होंट हमारे कुछ कह नहीं पाते,
दिल अपनी मजबूर बताये कैसे,
कोई है जिन के बिना हम रह नहीं पाते।।

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं . . ! !

जरूरी नहीं के कोई प्यार की मूरत हो,
सुन्दर हो बेहद खूबसूरत हो,
सच्चा प्यार तो है वही जो,
तब आपका साथ दे जब आपको उसकी जरूरत हो।।

First Time Love propose shayari

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।

प्यार ना आता था,
तू ने सिखा दिया,
तड़पे ना थे तू ने तड़पा दिया,
उदास रहने लगे हैं अब,
रोये ना थे कभी तू ने रूला दिया।।

किसी एक से प्यार करो इतना,
की किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे,
वो आप को देख कर एक बार मकराय,
और ज़िदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे.

मोहब्बत की कीमत कमी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नही जाती,
वक्त के रहते मोहब्बत का इजहार कर दो,
वरना वक्त के बाद मोहबत जताई नही जाती।.

उम्मीद है आपक ऊपर दी गयी First Time Love propose shayari in Hindi पसंद आयी होंगी, आप इन्हे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। धन्यबाद

Leave a Comment