Top 6 Best Affordable Sunroof Cars in India -भारत की सस्ती सनरूफ कार

0
172

Best Affordable Sunroof Cars in India: दोस्तो हमारे भारत में अब लोग सनरूफ कारों को बहुत पसंद कर रहे है, देखा जाये तो पिछले कुछ सालों से सनरूफ वाली कारों की डिमाड बढ़ी है, तो यदि आप भी सनरूफ वाली कार लेना चाहते है, और समझ नहीं पा रहे  है, कि मार्केट में Affordable Sunroof Cars कौन कौन सी है, और किस कार को खरीदना चाहिए, तो परेशान मत होइये, हम आपके साथ यहां 6 Affordable Sunroof Cars के बारे में बताने जा रहे है, जो सनरूफ के साथ अन्य फीचर्स और विल्ड क्वालिटी भी अच्छी प्रोवाइड कराती है।

Top 6 Best Affordable Sunroof Cars in India

दोस्तो वीडियो बनाने में बहुत मेहनत लगती है, तो आपसे वीडियो लाइक करने की अपील करना चाहूंगा, और इस चैनल पर हम लेटेस्ट कारों से जुड़ी जानकारी शेयर करते है, तो चैनल को सबस्क्राइव भी कर लीजियेगा।

तो दोस्तो बेस्ट सनरूफ वाली कारों की इस लिस्ट में पहले नम्बर पर रहने वाली कार का नाम है-

1. हुडई आई20 -Hyundai I20

दोस्तो आई20 एक बहुत ही शानदार प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसमें बहुत सारे लेटेस्ट फीचर्स कंपनी ऑफर करती है, यह सनरूफ के साथ आने वाली इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार होने वाली है।

वैसे तो यह कार कई वेरियंट में आती है, लेकिन सनरूफ आपको आई20 के एस्टा वेरियंट से मिलना स्टार्ट हो जाता है, इस वेरियंट की एक्सशोरूम कीमत 9 लाख 5 हजार रूपये के करीब पड़ रही है।

इसमें 1.2 लीटर का नेचुरली एस्टप्रेटिड पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गाय है, वहीं अगर आप चाहे तो इस कार अन्य वेरियंट में सीवीटी या 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में भी ले सकते है। जिनके प्राइज थोड़ा बढ़ जायेंगे।

2. टाटा नेक्सॉन – Tata Nexon

दोस्तो अगर आप Affordable Price में एक Sunroof Sub 4 Meter SUV Car लेना चाहते है, तो नेक्सॉन आपके लिए बेस्ट आप्शन है।

नेक्सान का आफ एक्सएम(एस) वेरियंट ले सकते है, जिसमें सनरूफ के साथ अन्य फीचर्स भी ठीक-ठाक मिल जाते है, इसकी एक्सशोरूम कीमत 9 लाख 40 हजार रूपये पड़ रही है, दोस्तो वहीं विल्डअप क्वालिटी की बात की जाये तो नेक्सान इंडिया की सबसे सेफेस्ट कारों में से एक है, इसे ग्लोबल एनकेप क्रेश टेस्ट मे भी 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। यदि आप डीजल इंजन लेना चाहते है तो वो भी नेक्सॉन में एवेलेविल है।

3. महिन्द्रा एक्सयूवी300 – Mahindra XUV300

दोस्तो महिन्द्रा एक्सयूवी300 भी बहुत ही शानदार कार है, जिसकी विल्ड क्वालिटी से लेकर डिजाइन बहुत ही सॉलिड है, इस कार के डब्ल्यू 6 वेरियंट में आपको सनरूफ मिल जाता है, इस वेरियंट की एक्सशोरूम कीमत करीब 10 लाख रूपये है, इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसके अलावा आपको डीजल इंजन का आप्शन मिल जाता है, यदि आप चाहते तो इसे भी कंसीडर कर सकते है। वहीं इसे भी एनकेप ग्लोबल क्रेश टेस्ट में 5 स्टार की रेंटिग मिली है। तो यह भी बहुत धासू कार है।

4. किया सोनेट – Kia Sonet

किया की सोनेट भी बहुत ही मस्कुलर लुक के साथ आने वाली कार है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है, सोनेट का आप एचटीके प्लस वेरियंट ले सकते है, जिसमें आपको सनरूफ के साथ अन्य कई फीचर्स मिल जाते है। इसमें 1.2 लीटर का नेचुरली एस्प्रेटिड पेट्रोल इंजन दिया गया  है। तो इस कार को भी आप ले सकते है, यदि आपको पसंद आती है तो।

5. हुडई वेन्यू- Hyundai Venue

दोस्तो यह भी बहुत ही सुन्दर कॉम्पेक्ट एसयूवी है, जिसमें आपको 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ डीजल इंजन का भी आप्शन मिल जाता है, वेन्यू का आप एसएक्स वेरियंट खरीद सकते है, जिसमें सनरूफ के साथ अन्य कई अच्छे फीचर्स मिल जाते है, इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 10 लीख 93 हजार रूपये रखी गयी है। तो इस कार को भी आप ले सकते है।

6. मारूति सुजुकी ब्रेजा- Maruti Suzuki Brezza

दोस्तो ब्रेजा बहुत ही पॉपुलर कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है, जिसे हम इंडियन बहुत पसंद करते है, इसका आप जेडएक्सआई वेरियंट ले सकते है, इसमें आपको सनरूफ के साथ और भी बहुत सारे इन्टीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स अन्य कारों के कम्पेरिज में ज्याद मिल जाते है।  ब्रेजा के इस वेरियंट के एक्सशोरूम प्राइज 11 लाख 5 हजार रूपये के करीब रखे गये है, बाकी आपको इसमें सीएनजी का भी आप्शन मिल जाता है, इसके साथ ही इस गाड़ी की भी विल्ड क्वालिटी ठीक-ठाक है।

तो यार ये थी 6 बेस्ट अफोर्डेविल का जिनमें सनरूफ मिल जाती है, तो आपको कैसी लगी ये  कारें, कमेंट करके जरूर बतायें।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here