Upcoming Cars In India: May 2023 | New Kia Seltos, Maruti Jimny, Hyundai Exter

0
162

दोस्तो इस साल के 4 महीने पता ही नहीं चला कब गुजर गये है, पांचमें महीने में एंटर करते ही हमारे पास है 6 गाड़ियां, जो बढ़ा सकती है, आपके घर की शोभा।

Upcoming Cars In India: May 2023

तो चलिए जान लेते है, कि इनमें से कौन सी गाड़ी आपके दरबाजे की शान हो सकती है।

मारूति सुजुकी जिम्नी-

  • Expected Launch- Mid May
  • Expected Price- Rs 10 Lakh Onwords
  • (Ex-Showroom)

दोस्तो अपना दिल थाम के बैठिये, मौसम बदलने वाला है, क्योंकि इस महीने के मिड तक मारूति सुजुकी जिम्नी आ सकती है। इस गाड़ी को आटो एक्सपो में रिवील कर दिया था, जो इंडिया में आ रही है, एक फैमिली फ्रेंडली 5 डोर अवतार में, लेकिन दिल से तो रहेगी एक ऑफरोडर ही।

फीचर्स में आपको 9 इंच टच स्क्रीन,  आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट मिलेंगे।

  • 9 Inch Touch Screen
  • Automatic AC
  • Cruise Control
  • Rear Parking Camera
  • Hill hold Assist

जिम्नी के साथ आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, और 4*4 स्टैण्डर्ड रहेगा।

जैसे आईपीएल में गुजरात और लखनऊ टीम की कड़ी टक्कर है, वैसे ही जिम्नी और महिन्द्रा थार की भी होगी, हमने इन दोनों कारों का डिटैल्ड कम्पेरिजन किया है, जिसे आप ऊपर आई बटन पर क्लिक करके या डिस्क्रिप्शन में लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।

Hyundai Exter

  • Expected Unveil- Nay End
  • Expected Price- Rs 6 Lakh Onwords
  • (Ex-Showroom)

पहले से ही ढ़ेर सारी एसयूवीज के बीच में, एक और एसयूवी आ रही है, हुडई से जिसका नाम Exter रहने वाला है,  और ये रहने वाली है, वेन्यू से भी छोटी, यानि ये है एक माइक्रो एसयूवी।

हुडई ने इस गाड़ी को टीज कर दिया है, और इसका स्कैच डिजाइन भी दिखा दिया है, इसका बॉक्सी डिजाइन रहने वाला है, और काफी यूनिक फीचर्स रहने वाले है इसके स्टायलिंग में।

फीचर्स में एक बड़ा टच स्क्रीन इन्फोरटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 6 एयरवेग और हिल होल्ड एक्सपेक्ट कर सकते है।

  • Big Touch Screen System
  • Cruise Control
  • Wireless Charger
  • 6 Airbag
  • Hill hold Assist

इसमें ग्रांड आई10  का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिल सकता है।

इसका मुकाबला होने वाला है पहले से मौजूद टाटा पंच, सिट्रोइन सी3, रेनो काइगर और निशान मेग्नाइट जैसे माइक्रो एसयूवीज के साथ।

यह अनवील अगले महीने हो सकती है और लांच कुछ और महीने बाद।

Tata Altroz CNG

  • Expected Launch- Early May
  • Expected Price- Rs 7.5 Lakh Onwords
  • (Ex-Showroom)

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की बुकिंग स्टार्ट हो चकी है, और इसकी कीमत हम एक्सपेक्ट कर रहे है, इसी महीने के मिड तक।

इसका सबसे ज्यादा हाइलाइट प्वाइंट है, बूट स्पेश, क्योंकि यहां आपको बूट स्पेश के साथ कम्परोमाइज नहीं करना पड़ेगा।

क्योंकि यहां टाटा ने ट्विंन सिलेंडर का यूज किया है, जिसकी प्लेसमेंट बहुत ही शानदार तरीके से की गयी है, जिस कारण आपको बूट स्पेश अच्छा खांसा मिलने वाला है।

टाटा अल्ट्रोज में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन मिलेगा, जो आपको 25 KMPL तक की माइलेज दे सकता है।

इसके टक्कर में रहने वाली है, टोयोटा ग्लांजा और मारूति सुजुकी बलेनो, जिनकी क्लेम माइलेज है, 30kmpl की।

2023 Kia Seltos-

  • Expected Unveil- May End
  • Expected Price- Rs 11 Lakh Onwords
  • (Ex-Showroom)

किया सेल्टोज को एक फेसलिफ्ट अवतार में हम मई के एंड तक देख सकते है, प्राइजेज तो एनाउंस नहीं होंगे, लेकिन कुछ डिटैल्स जरूर आ सकती है।

नई सेल्टोज का डिजाइन, अभी बाली सेल्टोज से काफी अलग रहने वाला है, और इसका लुक ज्यादा प्रीमियम रहने वाला है, और इसके इंटीरियर में भी हम एक फ्रेश स्टाइलिंग एक्सपेक्ट कर रहे है,

फीचर्स में आपको डुअल 10.25 इंच टच स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पेनारोमिक सनरूफ, एडास मिल सकते है।

इंजन में आपको सेम 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल मिल सकते है।

लेकिन इसमें नया 1.5 टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो वरना और केरेन्स में भी दिया गया है। तो दोस्तो आप किस गाड़ी का इंतजार कर रहे है, मारूति सुजुकी की जिम्नी, किया सेल्टोज या हुडई की एक्सटर का कमेंट करके जरूर बताना

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here