Hyundai Creta Facelift भौकाल लुक के साथ लॉन्च होने को तैयार, एडवांस फीचर्स और सुरक्षा के साथ

0
59
Hyundai Creta Facelift 2024 Launch Date, Price and Features Details in Hindi

Hyundai Creta Facelift 2024: हुंडई भारतीय बाजार में नए साल की शुरुआत के साथ अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लान्च करने के लिए तैयार है। हुंडई मोटर ने भारतीय बाजार में पहली बार 2nd Generation हुंडई क्रेटा को 2020 में लॉन्च किया था। और उम्मीद की जा रही है कि इसके फेसलिफ्ट वेरियंट को 16 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि ही नहीं की गई है।

Hyundai Creta Facelift Design

नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लान्च किया जा चुका है। हालांकि भारतीय बाजार में लान्च होने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में कुछ परिवर्तन होने की उम्मीद है। इसका फ्रंट रिडिजाइन किया गया है, एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल और Big square Shape ग्रिल मिलने वाली हैं। इसके साथ ही इसे सामने की तरफ नई क्रोम फिनिशिंग के साथ नया सिल्वर स्पीड प्लेट और नये लुक के साथ फोग लेम्प भी मिलेंगे।

Hyundai Creta Facelift 2024 Launch Date, Price and Features Details in Hindi

साइड प्रोफाइल में इसे मौजूदा माडल के समान ही रखा जाने वाला है, लेकिन इसमें ने 18 इंच के मशीनकट एलॉय व्हील न्यू डिजाइन में दिये जायेंगे। रियर की तरफ भी इसे नया स्किड प्लेट और कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट के साथ डायनेमिक टर्न इंडिकेटर और स्पॉयलर के साथ स्टॉप लैंप मिलने की उम्मीद है। मौजूदा वेरियंट की अपेक्षा नई जनरेशन हुंडई क्रेटा का रोड प्रिजेंस शानदार रहने वाला है।

Hyundai Creta Facelift Cabin

Hyundai Creta Facelift 2024 Launch Date, Price and Features Details in Hindi

दोस्तो क्रेटा के एक्सटीरियर ही नहीं बल्कि इ्टीरियर में भी कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। इसमें बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट के साथ सेंट्रल कंसोल और नई सीट अफॉल्स्टरी के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके साथ ही हमें केबिन में नया थीम के साथ कई स्थानों पर साफ्ट टच की सुविधा और फुट वेल लाइटिंग की सुविधा मिलेगी। यह केबिन पुराने जेनरेशन का तुलना में ज्यादा कंफर्टेबल और लग्जरी होने वाला है।

Hyundai Creta Facelift Features list

Hyundai Creta Facelift 2024 Launch Date, Price and Features Details in Hindi

फीचर्स की बात करें तो , इसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 6वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आगे की तरफ वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ और कई वेहतरीन फीचर्स मिल सकते है।

Hyundai Creta Facelift Safety features

Hyundai Creta Facelift 2024 Launch Date, Price and Features Details in Hindi

वहीं सेफ्टी फीचर्स में, लेवल 2 ADAS तकनीकी मिलेगी, जो वर्तमान में Hyundai Verna देखने को मिल रही है। ADAS तकनीकी में forward-collision warning, blind-spot alert, lane keeping assist, lane departure warning, and adaptive cruise control, driver attention warning, high-beam assist, and lead vehicle departure alert जैसे फीचर्स मिलेंगे
वहीं स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलने वाला है।

Hyundai Creta Facelift Engine

वहीं इंजन की बात करें हुंडई क्रेटा 2024 को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा जिसकी डिटेल्स आप नीचे देख ही पा रहे होंगे।

Hyundai Creta Facelift 2024 Launch Date, Price and Features Details in Hindi

Hyundai Creta Facelift Price in India

वहीं अगर क्रेटा फेसलिफ्ट के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 10.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होगी।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here