Water Conservation Slogans Posters in hindi | जल संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ नारे
1- पानी के बिना सूब मुरझा जाता है.
2- पानी बचाए, भविष्य बचाए.
3- जल संरक्षण, जरूरत भी और कर्तव्य भी.
4- पानी की रक्षा । देश की सुरक्षा ।।
5- पानी की रक्षा । देश की सुरक्षा ।।
6- जल बिना जग है सूना । पानी बचाव का प्रयास करो सबकोई दूना ।।
7- जीवन निर्भर है पानी पर, लेकिन युवा आप पर निर्भर है.
8- जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जातन.
9- पानी की बरबादी रोकिए । पानी बिना क्या होगा जरा सोचिए ।।
10- पानी बचाए, ज़िंदगी बचाए.
11- हमारे शरीर को सॉफ पानी की ज़रूरत है.
12- कोशिश करे की पानी के एक एक बूँद को बचाए.
13- हर एक पानी की बूँद का महत्व समझे.
14- एक बात कभी न भूलना । पानी कभी व्यर्थ न ढोलना ।।
15- वृक्षारोपण कीजिये, जलवायु को बचाइए ।
16- पानी बचाए, वो आपको बचाएगा.
17- पानी बिना जीवन की कल्पना अधूरी । पानी की कमी से हालत है बुरी ।।
18- पानी बचाओ, पानी बचाओ, पानी है अनमोल – न बहाने दो पानी को जानो इसका मोल।
19- जल से जीवन, जीवन ही जल, समझे जब तभी बचे जल। जन-जन हमें जगाना होगा, जल सब तरह बचाना होगा।
20- माता भूमि पिता है पानी, यही कह रही है गुरबानी।
21- हम सब मिल संकल्प करेंगे, पानी कभी न नष्ट करेंगे।
22- जल बचाइए । जीवन सवारिये ।।
23- पानी है जीवन की आस, पानी को बचाने का करो प्रयास.
24- सब मिलकर करो सहयोग । पानी का कभी न करोगे दुरुपयोग ।।
25- पानी का कोई विकल्प नही.
26- पानी की समास्या है विकराल । जल वचाव की बनें मिसाल ।।
27- परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकों अपनाइए । कम कीमत में पानी बचाइए ॥
28- पानी है अमूल्य । पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य ।।
29- वृक्षों का रोपण, जल संकट का समापन ।
30- देश को अगर हो बचाना । पानी होगा आपको बचाना ।।
31- हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर, जल बचाये, जीवन बचाये
32- एक प्यासे के लिए पानी की एक बूँद का महत्त्व सोने की बोरी से ज़्यादा है
33- पानी है अमूल्य धरती की अमूल्य निधि । जल बचाव से देश होगा समृद्ध ।।
34- पानी को बचाने से दुनिया बचेगी.
Pani bachao slogans in hindi with Images
1- Aaj hai so kal hai Save water
2- Aaj Rang Barase, Kal Pani Ko Tarase.
3- Jal Bachao, Har Pal Bachao.
4- Pani Bina Jivan Nahi.
5- Jal Hain To Kal Hain.
6- Pani hai jeevan ki aas, Pani ko bachane ka karo pryash.
7- Bund Bund Se Bharati Hai Ghagar Or Kai Ghagaro Se बनता Hai Mahasagar.
8- Jal To Hai Sona, Ise Kabhi Bhi Nahi Khano.
9- Pani Bachao, Pani Bachao, Pani Hain Anmol – Na Bahane Do Pani Ko Jano Isaka Mol.
10- Jal Se Jivan, Jivan Hi Jal, Samajhe Tabhi Bache Jal, Jan-Jan Hame Jagana Honga, Jal Sab Tarah Se Bachana Honga.
11- Jal Jivan Ka Anmol Ratan, Isse Bachane Ka Karo Jatan.
12- Jal Sarakshan, Jarurat Bhi Or Kartavya Bhi.
13- Ham Apane Bhavishya Ko Surkshit Kar, Jal Bachaye, Jivan Bachaye.
Save Water Save life slogans
1- Water is life so save it in a brief.
2- Water is a rich gold, it is only to save when you are old.
3- Save water it will save u later ?.
4- Water is Life,don’t waste it
5- Save water save world u can it u will it and do it