हिंदी दिवस पर नारे व स्लोगन(Hindi Diwas Slogan) हिंदी में

0
990
Hindi-Diwas

Hindi Diwas Slogan: हिंदी बहुत ही आसान भाषा हैं जिसे हमारे देश में आधे से ज्यादा आबादी बोलती हैं, भले ही कुछ लोग इसे बोल न पाते हों लेकिन समझ तो लेते ही हैं। इसके साथ ही पूरे विश्व में जहां भी हिंन्दुस्तानी रहते हैं हिंदी में ही ज्यादातर बात करना पसंद करते हैं।

दोस्तो हिंदी दिवस हर वर्ष 14 को मनाया जाता हैं जिसका उद्देश्य है कि अपनी मात्र भाषा को ज्यादा से ज्यादा सम्मान दें और जन जन तक इसे पहुंचाएं। हिंदी दिवस के मौके पर लोग हिंदी दिवस निबंध, हिंदी दिवस स्पीच, हिंदी दिवस पर कविता व हिंदी दिवस भाषण आदि लिखकर उन्हे शेयर करते हैं। आज यहां हम आपके साथ हिंदी दिवस स्लोगन, हिंदी दिवस नारे शेयर कर रहा हूं जिनका उपयोग कर दूसरों को भी हिंदी के प्रति प्रेरित करें।

हिंदी दिवस पर नारे व स्लोगन(Hindi Diwas Slogan) हिंदी में

1. हिंदी हम अपनायेंगे, राष्ट की शान बढ़ायेंगे।

hindi-diwas-poems-in-hindi

2. जब भारत करेगा हिंदी का सम्मान, तभी तो आगे बढ़ेगा हिंन्दुस्तान।

hindi-diwas-Slogan-in-hindi

3. करो हिंदी का मान, तभी बढ़ेगी हमारे हिन्दुस्तान की शान।

4. एकता की जान है, हिंदी देश की शान है।

Hindi-Diwas

5. हिंदी की कहानी, हिंदी में सुनानी।

6. हमारी आन है हिंदी, हमारी शान है हिन्दी.
फलक पर विश्व के देखो, मेरी पहचान है हिंदी।

hindi-diwas-poems

7. हिंदी भाषा है अति आसान, समझने वाले सबसे ज्यादा हैं इंसान।

world-hindi-day

8. हिन्दी जिसका नारा है
वह भारत हमको प्यारा है

9. कोटि-कोटि कंठों की मधुर स्वरधारा है
हिन्दी है हमारी, हिन्दुस्तान हमारा है …

hindi-slogans-on-hindi-language

10. हिन्दी सरल-सहज भाषा है, सफलता की परिभाषा है

11. मेरा अभिमान, देश की शान,
गर्व से कहो हिंदी ही स्वाभिमान।

hindi-diwas-speech-in-hindi

12. हिंदी है बेस्ट,
इससे ज्यादा कोई ना है श्रेष्ठ।

13. देखो 14 सितंबर का दिन आया है, हिंदी दिवस का दिन लाया है।

Hindi-diwas-Essay-in-hindi

14. भारत का आधार है हिंदी, सबके सपनों को करती है साकार ये हिंदी।

hindi-diwas-Slogan-in-hindi-

15. हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।

16. अंग्रेजी भाषा को पछाड़ दो और हिन्दी भाषा को आकार दो।

Hindi-diwas-slogan

17. पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायें, देश-दुनिया तक हिंदी पहुंचायें।

हिंदी दिवस शायरी इन हिंदी

जन-जन की हिंदी प्यारी भाषा है
पूरे भारत की ये आशा है।
इसके बिना जीवन थम जाये,
ये तो जीवन की परिभाषा है।।

उम्मीद करते हैं आपको हिंदी दिवस स्लोगन पसंद आये होंगे आप इन्हे अपने मित्रों आदि के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें एवं मेरे साथ हिंदी दिवस नारे व शायरी आदि कमेंट करके जरूर शेयर करें। धन्यबाद

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here