खूबसूरत वेलेन्टाइन्डे शायरियां ( शायरी ) भेजे अपने दोस्तों को

3
1512

Happy Valentine Day Shayari in Hindi – Valentine Day प्यार का त्यौहार है जिसे भारत में भी अब Couple बहुत ही उत्साह के साथ Celebrate करते हैं, आज हम इस पोस्ट में आपके साथ Happy Valentine Day Shayari in Hindi को शेयर कर रहे हैं. आप इन Romantic Valentine Day Shayari को अपने Love, Boyfriend, Girlfriend को Facebook & Whatsapp पर Share करके Valentine Day को Celebrate कर सकते हैं. 

Read MoreValentine Day Week List

Happy Valentine Day Shayari in Hindi

सभी नग़मे साज में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफिल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रह कर भी भुलाये हीं जाते।।

उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के ज़ज्बात की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयां कर देती हैं दिल की दास्तान,
मुहब्बत लफ्जों की मुहताज नहीं होती।।

सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुम से
ज़ज्बातों की कोई नुमाइश नहीं की प्यार
के बदले सिर्फ प्यार मांगा है,
रिश्तों की कोई गुजारिश नहीं की।।

तेरे दिल में रहेंगे एसएमएस बनकर,
धड़कनों में बजेंगे रिंगटोन बनकर,
कभी अपने दिल से जुदा मत समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे नेटवर्क बनककर!!

आपकी एक नज़र चाहिए,
दिल बाजार है उसे एक घर चाहिए,
बस यूं साथ चलते रहना,
ये प्यार हमे उमर भर चाहिए!!

जरूरत ही नहीं अल्फाज की,
प्यार तो चीज है बस एहसास की,
पास होते तो मंजर ही क्या होता,
दूर से ही ख़बर है हमे आपकी हर सांस की।।

हर पल ने कहा एक पल से..
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ..
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो..
कि हर पल तुम ही याद आओ..

Valentine’s Day Shayari for Boyfriend

कशिश़ होनीं चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप मिल जायेंगे..
वक्त़ होना चाहिए किसी को मिलने का,
वहाने तो अपने आप मिल जायेंगे।।

अज़ीब सी कशिश है आप में,
कि हम आपके ख्यालों में खोये रहते हैं,
ये सोचकर कि आप ख्वाबों में आ जाओगे,
हम दिन में भी सोया करते हैं।।

आपके आ जाने से ज़िदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है वो जो आपकी सूरत है,
दूर जाना नहीं हमेशा कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी जरूरत है।।

Read More- Valentine Day SMS in Hindi for Girlfriend

Read More-Happy Teddy bear day shayari in Hindi 

मुझे उम्मीद है कि आपको वेलेन्टाइन डे शायरी Happy Valentine Day Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी. आप इनको अपने Lover, Boyfriend & Girlfriend को शेयर कर सकते हैं.

3 COMMENTS

  1. “Your post is nice i also like your post and Share. i have also Website check it now my Website.
    खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे !
    हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
    धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!!
    जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
    दूर रहकर भी पास नजर आएंगे!!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here