Tata Tiago Diwali Offer के चलते शोरुम के बहार लगी लम्बी कतारें, कहीं आपसे मौका छूट न जाये

0
80

Diwali Offer Tata Tiago: टाटा मोटर्स इस दीवाली अपनी हैचबैक कार टाटा टियागो पर अपने ग्राहकों भारी छूट दे रही है। कंपनी टाटा टियागो पर नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट दे रही है। हालांकि इसमें टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल नहीं है।

Diwali Offer Tata Tiago

Diwali Offer Tata Tiago

टाटा टियागो के सीएनजी वर्जन में सिंगल सिलेंडर तकनीकी वाले वेरिएंट में आपको 50000 रूपये की नगद छूट, 20,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 हजार की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। वहीं अगर आप इसके लेटेस्ट ट्विन सिलेंडर तकनीकी की तरफ जाते हैं, तो उसमें केवल आपको 20,000 हजार रूपये की ही छूट दी जा रही है।

इस हैचबैक के पेट्रोल वर्जन पर 35,000 हजार रुपए की नगद छूट,15,000 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5000 हजार रूपये की कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। यह सभी छूट केवल इस महीने तक ही वैध रहने वाले हैं।

Tata Tiago Price in India  

Diwali Offer Tata Tiago

टाटा टियागो की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख 28 हजार रुपए से 9 लाख 27 हजार रूपये रुपए ऑन रोड दिल्ली है।

Tata Tiago Engine  

टाटा टियागो को भारतीय बाजार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है। यह इंजन 86 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और इसमें पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिये गये है। अगर आप सीएनजी की तरफ जाते हैं तो उसमें यही इंजन 73 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

हालांकि सीएनजी में केवल पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन ही देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही इसके इंजन को अब भारत सरकार की नई bs6 2.0 के तहत संचालित किया गया है, जिस कारण से यह अब 20% एथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

Tata Tiago Mileage  

टाटा मोटर्स का दावा है कि इससे माइलेज पैट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन से 20 किलो मीटर प्रति लीटर मिलेगा, जबकि ऑटोमेटिक से 19.43 किलो मीटर प्रति लीटर मिलेगा। वहीं सीएनजी में 26 किलोमीटर प्रति किलो ग्राम का माइलेज मिलेगा।

Tata Tiago Features list 

Diwali Offer Tata Tiago

अगर इसके इन्टीरियर फीचर्स की बात करें तो टाटा टियागो में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी कि सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल ग्लब बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और प्रीमियम लेदर सीट मिलती है।

Tata Tiago Safety features 

Diwali Offer Tata Tiago
Tata Tiago Features list

वहीं अगर सिक्योरिटी की बात करें तो टाटा टियागो को ग्लोबल एनकेप में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सेफ्टी फीचर्म में इसमें सामने की तरफ दो एयरबैग, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, कॉर्निंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।

टाटा टियागो का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Maruti Suzuki Celerio, Wagon R और Citroen C3 से है।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here