Rashmika Mandana Deepfake video वायरल, बोलीं भयानक

0
143
Actress Rashmika Mandana Deepfake video
Actress Rashmika Mandana Deepfake video

Actress Rashmika Mandana Deepfake video तकनीकि का शिकार बन गई है, viral video में लिफ्ट के अंदर काले कपड़े पहलने हुए एक महिला को दिखाया गया है, जिसका चेहरा मंदाना जैसा देखने के लिए artificial intelligence (AI) का इस्तेमाल कर एडिट किया गया है।

सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, जो वास्तविक वीडियो है वह  Zara Patel का है जो कि ब्रिटिश-भारतीय influencer का है।

Actress Rashmika Mandana प्रतिक्रिया Deepfake video पर

वहीं Actress Rashmika Mandana Deepfake video को लेकर एक्स पर लिखा है, कि मुझे इसे शेयर करते हुए बहुत दुःख हो रहा है, लेकिन मुझे ऑनलाइन फैलाये जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा वीडियो न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि हर एक के लिए बेहद डरावना है। मैं डरी हुई हूं। आज यह मेरे साथ हुआ, कल किसी और के साथ हो सकता है। इससे इन्सान काफी आहत होता है। हैरत इस बात पर है कि लोग किस तरह तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रहे है।

क्या है डीपफेक?

इस तकनीक का उपयोग नकली वीडियो वनाने के लिए वीडियो और अय डिजिटल कंटेंट्स में चेहरों की अदला- बदली करने लिए किया जाता है। इसके जरिये फेक इमेज, ऑडियो भी बनाई जा सकती है।

महानायक अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया

सोमवार को जब कुछ एक्स यूजर्स ने इसे फेक बताया तो जिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी मंदाना के समर्थन में सामने आये है और कहा है कि यह कानूनी कार्यवाही का एक मजबूत मामला है।

इस पर अमिताभ बच्चन ने उनकी पोस्ट को रीपोस्ट किया और ऐसी घटनाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here