Slogan on cleanliness in english and hindi । स्वच्छता पर सुविचार / Swachh bharat par slogan

2
5908
slogan-on-cleanliness-in-hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए Slogan on cleanliness in english and hindi लेकर आये हैं. स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन ( Swachata Abhiyan Slogan in hindi & English ) सर्वश्रेष्ठ नारे शेयर करने का उद्देश्य केवल स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना और दूसरों को करना हैं।  इन स्लोगन को प्रत्येक कक्षा और कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा में लिख सकते हैं.

दोस्तों आज हमारे देश में स्वच्छता अभियान बहुत ही जोरों से चलाया जा रहा हऐ जिसके अंतर्गत पूरे देश में शौचालय बनाए जा रहे हैं और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. दोस्तों स्वच्छता बहुत ही जरूरी होती है अगर हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तो स्वस्थ भी नहीं रहेंगे.

इसलिए हमे जहां कहीं भी गंदगी दिखाई दे वहां की सफाई करनी चाहिए साथ ही यदि कोई गंदगी फैला रहा है तो उसे रोकने का प्रयास करें इससे इससे स्वच्छता के साथ-साथ बीमारियों पर भी नियंत्रण होगा।

सभी लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता रहें इसलिए हमने यह Slogan on cleanliness in english and hindi & swachh bharat par slogan आपके लिए लिखे हैं ताकि आप उनकी सहायता से सभी लोगों को जागरुक कर सकें.

slogan on cleanliness in english and hindi । swachh bharat par slogan । swachata abhiyan slogan in english & Hindi । स्वच्छता पर सुविचार स्वच्छ भारत अभियान नारे

Slogan on Cleanliness – विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, अब हमें है स्वच्छ बनना.
Slogan on Cleanliness – स्वछता मैं ईश्वर बसा होता हैं.
Slogan on Cleanliness – अब हमने यह ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है.

slogans-on-cleanliness-in-English-and-Hindi
Slogan on Cleanliness – स्वच्छता का दीप जलाएँगे, चारो ओर उजियाला फैलाएँगे.
Slogan on Cleanliness – स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनाओ, अपने घर को सुंदर बनाओ.

slogan on cleanliness in hindi
Slogan on Cleanliness – धरती, पानी, हवा, रखो साफ. वरना आने वाली पीढ़ी नहीं करेंगी माफ़.
Slogan on Cleanliness – घर – समाज को रखो साफ, भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़.
Slogan on Cleanliness – सुनो क्या कहती हैं आत्मा, कूड़े-कचरे का करो खात्मा.


Slogan on Cleanliness – तभी आएगा नया सवेरा, जब होगा साफ – सुथरा समाज हमारा.
Slogan on Cleanliness – धरती माता करे पुकार, आस-पास का करो सुधार.
Slogan on Cleanliness – अपना देश भी साफ हो, इसमे हम सब का हाथ हो.


Slogan on Cleanliness – क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही मेरी है ड्रीम सिटी.
Slogan on Cleanliness – सभी रोगों की एक दवाई घर मे रखो साफ सफाई
Slogan on Cleanliness – गाँधीजी ने दिया सन्देश, स्वच्छ रखो भारत देश.

swachh bharat mission in hindi
Slogan on Cleanliness – हम सब ने अब ये ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है
Slogan on Cleanliness – बच्चे – बूढों का यही है कहना, गंदगी में कभी न रहना.
Slogan on Cleanliness – करें हम ऐसा काम, बनी रहेगी देश की शान.
Slogan on Cleanliness – गांधीजी के सपने करे साकार, स्वच्छता की हो देश मे भरमार.

swachh bharat abhiyan slogans
Slogan on Cleanliness – सबको जागरूक बनाना है, स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है
Slogan on Cleanliness – अब हम करे कुछ ऐसा काम, जिससे बनी रहे देश की शान.
Slogan on Cleanliness – सभी रोगों की बस एक दवाई, घर मे रखो साफ – सफाई.

slogans-on-cleanliness-in-English
Slogan on Cleanliness – अब हमने यह ठाना हैं, देश को स्वच्छ बनाना है.
Slogan on Cleanliness – स्वच्छता का रखा करिए ध्यान, इससे बनेगा देश महान.

swachh bharat abhiyan slogan in hindi
Slogan on Cleanliness – आओ मिलकर करे यह काम, स्वच्छता का चलाये अभियान.
Slogan on Cleanliness – अब सबको जगना है, गंदगी को दूर करना है.
Slogan on Cleanliness – तभी होगा भारत न्यारा, जब स्वच्छता हो जन जन का नारा.
Slogan on Cleanliness – स्वच्छता है एक बड़ा अभियान, आप भी अपना दे योगदान.

swachh bharat abhiyan slogan in hindi
Slogan on Cleanliness – स्वच्छता अपनाओ, समाज में खुशियाँ लाओ.
Slogan on Cleanliness – ईश्वर सफाई से प्रेम करता है। पर्यावरण को ज़रूर स्वच्छ रखा जाना चाहिए। “
Slogan on Cleanliness – स्वच्छता का करोगे जब काम, विकसित राष्ट्रों में आएगा अपना नाम.

swachh bharat abhiyan slogan in hindi
Slogan on Cleanliness – स्वच्छता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ.
Slogan on Cleanliness – देश में विकास आएगा, जब हर व्यक्ति स्वच्छता अपनायेगा.
Slogan on Cleanliness – स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत.

slogan-on-cleanliness-in-hindi
Slogan on Cleanliness – स्वच्छता की ज्योति जलाओ, देश को सुंदर बनाओ.
Slogan on Cleanliness – एक इंडिया, क्लीन इंडिया.
Slogan on Cleanliness – स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान, सब मिलके करे अपना योगदान

slogans on cleanliness in English and Hindi & swachh bharat par slogan । swachata abhiyan slogan in english & Hindi स्वच्छता पर सुविचार स्वच्छ भारत अभियान नारे , poster on swachh bharat abhiyan in hindi

1.Me shapath leta hu ki me swayam swachata ke prati sajag rahunga aur uske liye samay dunga, har varsh 100 ghante yani har saptah do ghante shram.
2.Kare hum aisa kam, bani rahengi desh ki shan.
3. Saf suthara mera man, desh mera sunder ho, pyar faile sadako par, kachara dibbe ke ander ho.
4. Sabhi rogoki ki ek davai ghar me rakho saf safai.
5. swachh bharat swasth bharatHum sab ka aak hi naara, saf suthara ho desh hamara.
6. Safai apnaye, bimari hataiye.
7. Think clean and use dustbin.
8. Neat around, clean surround should be our keen behind.
9.Clean and green makes perfect scene.
10.Keep your city clean and green for the future generations to be seen.
11.Maintain cleanliness in the godliness.
12.Don’t litter, it makes the world bitter.
13. Be clean and remain tension-free.
14. Cleanliness everywhere shows our godliness.
15. Keep it GREEN, Keep it CLEAN!
16. Make your environment clean for your future teen.
17. Cleanliness keeps away from diseases and mental sickness.
18. Live Life Cleaner. Make earth Greener.
19. It’s cool to be clean.
20. Give your city clean look to maintain the dream book.
21. Clean habit and white rabbit both gives nature a nice look.
22. Lets go Green to get our india Clean
23. Don’t be so mean and keep surrounding very clean.
24. Keep Your Earth Clean and Green.
25. Cleanliness is good habit but why you don’t follow it.

दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको slogan on cleanliness in english and hindi , swachh bharat par slogan , swachata abhiyan slogan in english & Hindi , स्वच्छता पर सुविचार स्वच्छ भारत अभियान नारे पसंद आये होंगे, उम्मीद है आपको इन नारों से कुछ सीखने को मिला होगा. उम्मीद करते हैं कि आप इन्हे अपने दोस्तो व रिश्तेदारों के साथ facebook, TWitter & WHatsapp  पर शेयर कर उन्हे भी जागरूक करने का काम करेंगे। धन्यबाद

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here