शोक सन्देश इन हिंदीः दोस्तो यह कडवी सच्चाई है कि जो दुनिया में आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है। हम न चाहते हुए भी कई बार उन चीजों को करना पड़ता है। दोस्तो आज यहां हम शोक सन्देश (Shok Sandesh in Hindi) आपके बीच शेयर कर रहा हूं. हम शोक संदेश उन्हें भेजे जाते है जिनके घर में किसी की मृत्यु हो जाती है यह कह सकते है हम दुःख प्रकट करने के लिए ऐसा करते है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए श्रद्धांजलि हिंदी शायरिया, श्रद्धांजलि संस इन हिंदी, आदि की जानकारी देंगे| इसे भी पढ़ें Condolence Message in Hindi.
Shok Sandesh in Hindi
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..
अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं ..
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।
शोक सन्देश व मैसेज
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शान्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।
मैं सुनकर हैरान रह गया
आपकी प्यारी माँ का दुखद निधन की बात से।
आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।
मैं सर्वशक्तिमान भगवान से प्रार्थना करता हूं
कि आपको साहस और समर्थन दे।
Shok Sandesh Format in Hindi
है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की मुमकिन है की
तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि उम्मीदें उनको
भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।
हालांकि कोई भी शब्द वास्तव में आपके द्वारा सहन
किए जाने वाले दुःख को कम नहीं कर सकता है,
बस यह जान लें कि आप हर विचार और प्रार्थना
में बहुत करीब हैं।
Shok Sandesh Hindi
इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं ..
है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की
मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये ..
Shradhanjali Message in hindi
ज़िन्दगी में खुशियाँ रहें
हर शख़्स की यही कोशिश होती है
कौन कहता है कोई अपना दूर जाए
वक़्त से सबको शिकायत रहती है ..
फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर की तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने का पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया।
श्रद्धांजलि मेस्सगेस इन हिंदी
हम आपको बस यह जानना चाहते हैं
कि हम आपके पिता के बारे में सुनकर
वास्तव में खेद व्यक्त करते हैं,
वह एक अद्भुत व्यक्ति थे। उनको शांति मिले।
उम्मीद करते है कि आपको Shok Sandesh in Hindi पसंद आयी होंगी, आपका कोई सुझाव हो शोक सन्देश के बारे में तो हमें कमेंट करके जरूर बतायें