कन्डोलेन्स मैसेज इन हिंदी । Condolence Message in Hindi: शोक संदेश देकर हम दिवंगत आत्मा को श्रदांजलि देकर उनके परिवारीजनों व चाहने वालों के दुःखों को कुछ शब्द बोलकर बांटने की कोशिश करते हैं। कोई भी नहीं चाहता है कि उसे कभी शोक सन्देश ( Shok Sandesh) को कहने का मौका मिले लेकिन कहते हैं न ऊपर वाले की मर्जी को कौन टाल सकता है।
यहां हमकन्डोलेन्स मैसेज इन हिंदी (Condolence Message in Hindi) में लेकर आये हैं जिन्हे कहकर आप दुःखीजनों की दिलासा दे सकते हैं।
कन्डोलेन्स मैसेज इन हिंदी । Condolence Message in Hindi
**1**
“मृत्यु जीवन का एक कठोर सत्य होता है,
हमे यह मालूम है फिर भी हमे दुःख होता है,
हमे भगवान से प्राथना करनी चाहिए कि,
उनकी आत्मा को शांति और मोक्ष मिले।”
Condolence Message on Death of Father in Hindi
**2**
“परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे ।”
**3**
“प्यार इतना उनसे मुझको मिला,
नहीं है बाकि उनसे कोई गिला शिकवा,
हर मुसीबत में उन्होंने साथ मेरा दिया…
हे भगवान अचानक से ये आपके क्या किया?”
**4**
“हम जानते है
आप बेहद कठिन समय से गुज़र रहे है।
हम आपके इस दुःख को कम तो नहीं कर सकते
लेकिन हम सदैव आपके साथ है।”
इसे भी पढ़ें- Independence Day Shayari in Hindi 2020। स्वतंत्रता दिवस शायरी
**5**
“उसकी अद्भुत और कोमल आत्मा को
याद करना हमेशा हमारे दिल में रहेगा।
शायद वह शांति से आराम कर रही है!”
Death Condolence Message in Hindi
**6**
“प्रिय की आत्मा को शांति से विश्राम दिया जा सकता है,
मेरी प्रार्थनाएं उसे हमारे निर्माता की यात्रा पर
मार्गदर्शन करने में मदद कर सकती हैं।”
Condolence Message on Death of Mother in Hindi
**7**
“उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
इस दुःख की घडी में हम सब आप के साथ हैं ….”
**8**
“अच्छे लोगों को भगवान सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं,
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और,
आपको धैर्य तथा शक्ति प्रदान करें,
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।”
Condolence Message in Hindi Language
**9**
“भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ ना कुछ छुपा होता है,
हो सकता है , कि इस बार उसने आपके पिता के लिए फैसला किया हो,
कि वह स्वर्ग में आराम कर सके,
भगवान आपके पिता जी की आत्मा को शांति दे।”
**10**
ज़िन्दगी में खुशियाँ रहें
हर शख़्स की यही कोशिश होती है
कौन कहता है कोई अपना दूर जाए
वक़्त से सबको शिकायत रहती है ..
उम्मीद करते है आपको शोक सन्देश इन हिंदी (Shok Sandesh in Hindi ) पसंद आयी होंगी, अगर आप अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बतायें। धन्यबाद