रेड क्रॉस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां

0
880
red cross day in hindi

Red cross day in hindi – रेड क्रॉस (Red Cross) वह संस्था है जो आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध और प्राकृतकि आपदा में लोगों की मदद करती है और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर उन पीड़ित लोगों की मदद करती है. रेड क्रॉस संस्था की स्थापना (Red Cross Orgnizations ) हेनरी डयूनेन्ट ( red cross founder )ने 9 फरवरी 1863 को स्विट्जरलैं के शहर जेनेवा में पांच लोगों की कमेटी बनाकर की थी. आइये जानते हैं रेड क्रॉस संस्था के बारे में (Information about the Red Cross in Hindi )विस्तार से –

रेडक्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य और कार्य- Red Cross Society’s Objectives and Functions

दोस्तो जहां तक रेड क्रांस संस्था के उद्देश्य व उसके कार्य ( Red Cross Society’s Objectives and Functions ) की बात की जाये तो इस संस्था का मुख्य उद्देश्य युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की मदद और चिकित्सा करना है.

यह संस्था शांति और युद्ध के समय दुनियाभर के विभिन्न देशों की सरकार के बाच समन्वय का कार्य करती हैं. यह होने वाली महामारी बीमारी जैसी प्राकृतिक आपका में पीड़ितों की सहायता करती है. इसका मुख्य कार्य मानव सेवा है.

रेड क्रांस सोसाइटी के द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य व इतिहास – Information & History about red Cross Orgnizations

विश्व रेडक्रांस दिवस ( World Red Cross Day ) 8 मई को प्रत्येक साल जीन हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिन पर उनकी याद में मनाया जाता है. हेनरी 1901 में शांति के लिए प्रथम नोबेल पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति थे.

रेड क्रॉस (Red Cross) ने प्रथम विश्व युद्ध (First world war) और द्वतीय विश्व युद्ध (Seccond world war) में अहम भूमिका निभाते हुए घायल सेनिकों और नागरिकों की सहायता की थी.

रेड क्रॉस (Red Cross ) संस्था से वर्तमान में विश्व के करीब 210 देश जुड़े हुए हैं. यह करीब 150 सालों से गरीब और असहाय लोगों की सेवा करती आ रही है.

भारत में रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना ( Establishment of Red Cross Society in India ) 1920 में पार्लियामेंट्री एक्ट के अनुसार की गयी थी.

रेड क्रांस सोसाइटी का नारा (Slogan Of Red Cross Society) “Find the Volunteer in side you (अपने अन्दर के स्वयं सेवक को पहचानें)  हैं.

शुरूआत में भारत में रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष भारत के उपराष्ट्रपति होते थे लेकिन वर्ष 1994 मे रेड क्रॉस एक्ट (Red Cross Society ) मे संशोधन किया गया जिसमें पदेन अध्यक्ष महामहिम राष्ट्रपति एवं सचिव केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री को बनाया गया है.

दोस्तो रेड क्रॉस रक्तदान शिविरों का आयोजन करती हैं, जगह जगह ब्लड बैंको की स्थापना की है. यह सोसाइटी रक्तदान जागरूकता अभियान भी चलाती हैं.

यह संस्था गंभीर बीमारियां जैसे कैंसर, एनीमिया थैलीसीमिया आदि से बचाव के तरीके लोगों को बताती है. य

यह संस्था भारत के गांव और शहरों में एंबुलेंस दवाइयां पहुंचाने का काम करती है.

रेड क्रॉस सोसाइटी का चिन्ह ( The Red Cross Society Symbol ) सफेद पट्टी पर लाल रंग का क्रॉस का चिन्ह है. रेड क्रॉस चिन्ह का गलत इस्तेमाल करने पर दण्ड के रूप में 500 रूपये जुर्माना लगाया जाता है उस व्यक्ति की संपत्ति भी जब्त की जा सकती है.

Read More- Dilip Kumar Biography in hindi

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको History & Information about the Red Cross day in hindi Red Cross facts पसंद आये होंगे. आप इन Some Red Cross facts for World Red Cross Day को अपने मित्रों के साथ शेयर करें जिससे उन्हे भी रेड क्रॉस संस्था के बारे में जानकारी हासिल हो सके.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here