Lal bahadur shastri quotes in hindi – स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री ( Lal Bahadur Shastri ) जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उ0प्र0 के मुगलसराय में एक साधारण परिवार में हुआ था. वह दिखने में तो साधारण व्यक्ति थे लेकिन उनके इरादे चट्टान की तरह दृढ़ और शेर जैसे निर्भीक थे. शास्त्री जी बचपन बहुत संघर्षपूर्ण बीता, उन्हे उच्छा शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई मील नंगे पांव पैदल, व गर्मी में सड़कों पर चलना पड़ा.
27 मई 1964 को जब प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) का देहांत हो गया इसके बाद साफ सुथरी छवि वाले शास्त्री जी को 9 जून 1964 में ही देश का दूसरा प्रधानमंत्री ( Seccond Prome Minister Lal Bahadur Shastri ) बनाया गया.
Death anniversary of lal bahadur shastri –
सादगी और देशभक्ति से ओतप्रोत इस महान व्यक्ति का 11 जनवरी 1966 को रहस्यमय तरीके से देहावसान ( Lal Bahadur Shastri Death ) हो गया.
उन्हे मरणोपरान्त “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया.
Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi / श्री लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार
लाल बहादुर शास्त्री जी के अनमोल विचारों ( Lal Bahadur Shastri Quotes in hindi ) को यहां हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, उम्मीद है कि आपको Lal Bahadur shahstri के यह Inspirational Quotes in hindi में पसंद आयेगे.
लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है. लाल बहादुर शास्त्री
क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और और भी मजबूत बने. लाल बहादुर शास्त्री
यदि कोई एक व्यक्ति को भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा. लाल बहादुर शास्त्री
आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है . पूरे देश को मजबूत होना होगा. लाल बहादुर शास्त्री
समाज को सच्चा लोकतंत्र कभी भी हिंसा और असत्य से हासिल नहीं किया जा सकता है। लाल बहादुर शास्त्री
मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके. लाल बहादुर शास्त्री
जो शाशन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशाशन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं. अंततः , जनता ही मुखिया होती है. लाल बहादुर शास्त्री
हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो ज़रूरी काम हैं उनमे लोगों में एकता और एकजुटता स्थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं है. लाल बहादुर शास्त्री
भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत कठिन काम है, लेकिन मैं पूरे जोर के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस समस्या से गंभीरता और दृढ संकल्प के साथ नहीं निपटते तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफल होंगे. लाल बहादुर शास्त्री
हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं. लाल बहादुर शास्त्री
हम देश के लिए आजादी चाहते हैं दुसरे लोगों का शोषण करके नहीं और न ही दुसरे देशों को हानि या फिर नीचा दिखाकर में अपने देश के लिए ऐसी आजादी चाहता हूँ ताकि दुसरे देश मेरे देश से कुछ सीख सकें। – लाल बहादुर शास्त्री
जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्त्तव्य होता है। हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है। – लाल बहादुर शास्त्री
देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है। – लाल बहादुर शास्त्री
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको lal bahadur shastri quotes in hindi पसंद आये होंगे. आप lal bahadur shastri Slogans in hindi को अपने दोस्तों को शेयर करके उनके विचारों से प्रेरणा ले सकते हैं, साथ ही लाल बहादुर शास्त्री की जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हे याद कर सकते है.