पंजाबी सिंगर दिलजान की जीवनी। Punjabi Singer Diljaan Died In Accident At Amritsar Of Punjab

0
634
Punjabi Singer Diljaan Biography in Hindi

पंजाबी सिंगर दिलजान की जीवनी । Punjabi Singer Diljaan Died In Accident At Amritsar Of Punjab । Singer Diljaan Songs:

पंजाबी गायक  दिलजान (Diljaan) की सड़क हादसे में  दुखद मौत हो जाने से पूरा फिल्मी जगत शोक में डूबा हुआ है।  30 मार्च 2021 को रात 2:00 बजे उनका निधन हो गया।  पंजाबी गीत के उभरते हुए गायक दिलजान का नया गीत भी 2 अप्रैल को रिलीज होने वाला था। मौत क्यों की खबर सुनकर उनके फैंस में  मातम छा गया है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्रीज में शोक की लहर छा गई। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिलजान की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। गायक दिलजान के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं।

Punjabi Singer Diljaan Died In Accident At Amritsar Of Punjab

 दोस्तों 2 अप्रैल को उनका नया गीत रिलीज होने वाला था।  वे उभरते हुए गायक थे, उनके गीत हर वर्ग के श्रोता पसंद करते थे। असमय उनकी मृत्यु से  उनके अच्छा fans गमगीन हो गए हैं।

 पंजाब के उभरते हुए गायक  दिलजान अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी गायकी का अंदाज़ पूरे फिल्म इंडस्ट्रीज में छा गया था।  कम समय में पंजाबी गायकी में छा जाने वाले दिलजान की सफर के बारे में आइए जानें

अलग-अलग  रियलिटी शो से मिली पहचान

दिलजान का जन्म करतारपुर जालंधर के नजदीक है वहां पर एक मध्यम परिवार के यहां हुआ था। मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूर्ण शाहकोटी ने दिलजान को संगीत सिखाया था।

 अपनी गायकी की शुरुआत के वक्त में दिलजान रियलिटी शो  ‘आवाज पंजाब दी’ में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं। पटियाला घराने  की गायकी के अंदाज से जुड़े हुए दिलजान पाकिस्तानी रियलिटी शो  ‘सुर क्षेत्र’ में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं।  दोस्तों इसमें ओवरऑल रनरअप थे।

 दिलजान का नया गीत 2 अप्रैल को रिलीज होना था और इसी के कारण हुए  अमृतसर गए हुए थे। रास्ते में कार एक्सीडेंट के कारण उनकी मौत हो गई।  अचानक हादसे में उनकी मौत के कारण पूरा फिल्म इंडस्ट्रीज शोक में डूब गया।

फेमस पंजाबी सिंगर दिलजान की जीवनी

पंजाबी सिंगर दिलजान की जीवनी क्या है? चर्चित गायक दिलजान का जन्म दिलजान का जन्म 30 जुलाई 1989 को करतारपुर, पंजाब में हुआ था। मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए दिल जान हमेशा सिंगिंग इंडस्ट्रीज में करियर बनाने के सपने देखा करते थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता मदन मदार से प्राप्त की। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा करतारपुर के डीएवी हाई स्कूल से की। जिसके बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज, जालंधर से बैचलर ऑफ आर्ट्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

  पंजाबी गायक के दिलजान के जीवन तथ्य

  • दिलजान ने आदा पिंड, यारन दी गल, शान करे, हर पल, पहला प्यार हिट गाना गाकर   अपने फैंस को अपना दीवाना बना लिया।
  •  भक्ति गीत गाकर उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया था। youngester से लेकर अधिक उम्र वाले सभी दिलजान की गायकी पर फिदा है। अपना दीवाना बना लिया आदि जैसे गाने गाए हैं।
  • दिलजान का नया गाना  एरे तेरे लिए 2 अप्रैल को रिलीज होना था गाने को लेकर बड़े उत्साहित थे लेकिन गाना रिलीज होने से पहले ही  सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
  •  उनके परिवार में उनकी बेटी और पत्नी हैं, जो विदेश में रहती है।
  •  पंजाबी के फेमस गायक गुरु हंसराज, जसवीर जस्सी  जैसे महान हस्तियों से 6 साल की उम्र में दिलजान ने गाना गाना सीखा था।
  • मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूर्ण शाहकोटी ने दिलजान को संगीत सिखाया था।
  • बचपन से ही स्कूलों के सिंगिंग कंपटीशन में भाग लेते रहे हैं।
  • बताया जाता है कि बचपन से ही उनका सपना था एक सिंगर बनने का।
  • आशा भोंसले ने सिंगिंग में अच्छी गायकी के लिए तारीफ भी की थी।
  • युवा वर्ग में खासतौर पर बहुत लोकप्रिय थे। उनका रमता जोगी पंजाबी सॉन्ग में युवा वर्ग झूम उठे हैं।
  • पंजाबी के नए पीढ़ी के गायक के रूप में अपना मुकाम बनाने वाले सिंगर की असमय मौत से उनके फैंस को बहुत धक्का लगा। जब उनके मौत की खबर उनके फैंस तक पहुंची तो फेसबुक और ट्विटर पर लोगों ने उन्हें याद किया।
  • दिलजान जिंदादिल गायकी के लिए पहचाने जाते हैं। उनके फैंस की संख्या लगातार फेसबुक और ट्विटर पर बढ़ रहीं, ऐसे में उनकी मौत की खबर सदमे में है।
  • 5 फुट 8 इंच के हैंडसम दिखने वाले दिलजान अपने फैंस के बीच में खासे लोकप्रिय।
  •  पंजाबी गायकी (Punjabi singing) को नए मुकाम पर लोकप्रियता हासिल कराने वाले दिलजान अपने जिंदगी में जिंदा दिल जीवन जीते थे।
  • PTC channel को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि

2018 में पीटीसी चैनल को पंजाबी भाषा में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान इंटरव्यू दिया था, उसका लिंक यहां नीचे दिया हुआ है आप देख सकते हैं-  हैं

  • दिलजान लेकिन कड़ी मेहनत पर हमेशा विश्वास रखा है कभी सफलता के पीछे नहीं भागा है।
  • गायक दिलजान ने भक्ति गायकी में भी अपनी अलग पहचान बनाई, उनमें से कई भक्ति गीत बहुत फेमस हुएं, “मां का दीदार गीत बहुत लोकप्रिय हुआ था।

अगर आपको ये गीत सुनना- देखना चाहते है तो इस लिंक पर जाएं-

अन्य व्यक्तियों की जीवनी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंBiographyies

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here