ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें । Online Padhai Kaise Karen

0
524
Online Padhai Kaise Karen

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें। ऑनलाइन पढ़ाई करना है। ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करूं। Online Padhai Kaise Karen । Online Padhai App:

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए Article में दोस्तों भारत में जब से करोना आया है तब से सब लोगो के काम रुक से गये है और उसके साथ साथ छात्रों की पढाई भी रुक सी गयी है जिस से उनका समय खराब हो रहा है यह समय उनके लिए बहुत कीमती है इस लिए हम कुछ ऐसे Apps के बारे में बताएंगे जिन से विद्यार्थी घर पर ही रह कर अपने Mobile Phone से Online पढाई कर सकते हैं चलिए बिना किसी फालतू बात के शुरू करते हैं। आप इस Article को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा पढ़े।

इसे भी पढ़ेंशिक्षा के उद्देश्य पर निबंध

Online पढाई क्यों जरूरी है?

करोना की वजह से स्कूल और कॉलेज बन्द होने के कारण छात्रों की पढाई का बहुत ही नुकसान हो रहा है इस नुकसान को पूरा करने के लिए Online पढाई करना बहुत ही जरूरी है क्यों कि छात्रों का हर एक मिनट कीमती है इस लिए ज्यादा समय ना लेते हुए मै आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन की वजह से क्षात्रों की पढ़ाई का नुकसान बिलकुल भी नहीं होगा और आगे जा कर यह आपके बहुत काम आएंगे।

इसे भी पढ़ें- आईएएस फुल फॉर्म क्या है? आईएएस की तैयारी कैसे करें, सब्जेक्ट का चुनाव व योग्यता क्या होनी चाहिए

Online पढाई करने के लिए Best Apps कोनसे है?

स्टूडेंट्स नीचे हम आपके साथ कुछ Online Platforms and Apps शेयर करने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपनी पढ़ाई कर सकते हो या फिर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं-

1). Google

Google एक बहूत ही बढ़िया जरिया है आपके लिए अगर आप Online पढ़ाई करना चाहते हैं Google के आपको बहुत सारे फायेदे है जैसी की आपको यह पर पड़ने के लिए कोई पैसे नहीं देने पडेंगे आप के पास सिर्फ Internet की सुविधा होनी आवश्यक है। Google पर आपको हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जायेगी। Google का फायदा आप Android Phone के इलावा छोटे Keypad वाले Phone में और अपने Computer या Laptop में भी उठा सकते हैं।

2). Youtube

Youtube का प्रियोग सिर्फ Comedy Videos देखने के लिए ही नहीं होता बल्कि हम इसके जरिये Online पढ़ाई भी कर सकते हैं। यहाँ पर भी आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं। और इसको चलाना भी बहुत आसान होता है Youtube पर आप Videos देख कर सिख सकते हैं। आपको सिर्फ इसके लिए Internet की आवश्कता पड़ेगी। Videos देख कर आप और भी आसानी से किसी भी चीज़ को सिख सकते हैं।

3). Wikipedia

Wikipedia भी Online पड़ने के लिए एक बेहतरीन Website है यहां पर आप किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते। Wikipedia में लिखे Article की भाषा को समझना बहुत ही सरल होता है। अगर कोई Student पढ़ने में दिलचस्पी रखता है तो उसके लिए Wikipedia बहुत ही बढ़िया Website में से एक Website है।

4). Byju’s App

Byju’s App भी Online पड़ने वालो के लिए एक बढ़िया Platform है पर यह App सिर्फ 4th कक्षा के विद्यार्थी से लेकर 12th कक्षा के विद्यार्थी के लिए ही है।इस App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। इस App को App चाहे तो Playstore से भी Download कर सकते हैं। Playstore पर यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जायेगा। इसमें पड़ने के लिए आपको कुछ पैसो का भुगतान करना होगा तभी आप इस App के दुआरा पड़ सकते हैं।

5). Unacedmi App

Unacedmi App भारत का सबसे ज्यादा Online पड़ने वाले क्षात्रों का पसन्दीदा App है यहाँ पर देश भर के बड़े बड़े शिक्षक Live आकर क्षात्रों को पढ़ाने का काम करते हैं इस App में आप Ofline Lecture Save करके बाद में समय मिलने पर देख कर पड़ भी सकते हैं यह आप परीक्षा के समय में क्षात्रों के बहुत काम में आता है। इस App में आप अपने पसन्दीदा शिक्षक के Live Lecture भी देख कर पड़ सकते हैं। आप को इस App के दुआरा पढ़ने के लिए कुछ पैसो का भुगतान करना होगा। आप इस App में किसी भी क्षेत्र से संबंध रखने वाली कक्षा के Lecture देख कर पढ़ सकते है। इस App को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल होता है।

6). E-Pathshala App

E-Pathshala App एक Book Reading App है यहाँ पर आप Books पढ़ कर आप Online पढाई कर सकते हैं। आप इन Books को Ofline Download कर के भी पढ़ सकते हैं यहाँ पर आपको 1th Class से लेकर 12th Class तक की सारी Books मिल जाएंगी। इस आप को आप Playstore से भी Download कर सकते हैं।

7). Sawayam App

Sawayam App एक सरकार दुआरा बनाया गया App है यहाँ पर आप Online पढाई कर सकते है वो भी बिलकुल Free में यहाँ पर आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होती। इस आप में पढाई करने का एक महत्वपूर्ण फायदा भी है यहाँ पर आपकी पढाई ख़त्म होने के बाद आपको एक Certificate भी मिलता है जिस से आप आगे चलकर किसी भी Company में Job भी प्राप्त कर सकते हैं। इस App को भी आप Playstore से Download कर सकते हैं। यह App Playstore पर मौजूद हैं। यहाँ पर भी आप Free में कोई भी पढाई कर सकते हैं।

8). E-Skillindia App

E-Skillindia App भी एक सरकार दुआरा बनाया गया App है यहाँ पर आप कोई भी Online Course कर सकते हैं। यहाँ पर आप Hindi or English दोनों ही भाषाओं में पढ़ सकते हैं यहाँ पर भी जब आपका Course पूरा हो जायेगा तो आपको एक Certificate मिलेगा। जिस से आप आगे चलकर किसी भी Company में Job भी प्राप्त कर सकते हैं। इस App को चलाना भी बहुत ही सरल होता है। इस App को App Playstore से भी Download कर सकते हैं। यह App Playstore पर मौजूद हैं। यहाँ पर भी आप Free में कोई भी Course कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंआईपीएस कैसे बनें – IPS Banne Ki Jankari Hindi – Konsa Subject Lena Chahiye

तो दोस्तों यह थे कुछ महत्वपूर्ण Apps जिन की मदद से आप आसानी से अपने घर पर पढाई कर सकते हैं तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारा आज का Article पसंद आया हो और आसानी से समझ आ गया हो। अगर आपको कुछ परेशानी आती है तो आप हमें नीचे दिए Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं और अगर आपको हमारा Article पसन्द आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करे। धन्यवाद!

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here