New Year Resolution Quotes for Fitness in Hindi – सेहत के लिए अच्छी आदतें

New Year Resolution Quotes for Fitness in Hindi: दोस्तो नए साल का प्रारम्भ हमेशा नई सोच और नए संकल्पों के साथ करना चाहिए। बुरी आदतों को छोड़ते हुए नये-नये विचारों की कल्पना/ दृढ़ संकल्प करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करें।

1
1372
new year's resolution list in hindi,

New Year Resolution Quotes for Fitness in Hindi: दोस्तो नए साल का प्रारम्भ हमेशा नई सोच और नए संकल्पों के साथ करना चाहिए। बुरी आदतों को छोड़ते हुए नये-नये विचारों की कल्पना/ दृढ़ संकल्प करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करें। हमेशा जीवन को एक नये साँचे में ढ़ालते हुए नई-नई बातें सीखने (Learn Somthing New) की कोशिश करना चाहिए। जो बीत गया उसके बारे में सोचने से बेहतर है कि आने वाले कल की अच्छी तैयारी करें और उसे अच्छा और बेहतर बनाने की कोशिश करें। 2024 की स्वागत करते हुए आप खुद से संकल्प लें कि आपको आखिर क्या-क्या चीजें करनी है.

आप चाहे तो अपने दोस्तो मित्रों के साथ इन नये साल की शायरी को भेजकर उन्हे एक सुन्दर मैसेज देते हुए नये साल की शुभकामनाएं दे सकते है। 

New Year Resolution Quotes For Fitness – सेहत के लिए अच्छी आदतें

दोस्तो नये साल पर अगर सेहत (Health) को कैसे अच्छा बनाये रखें इसके लिए कुछ अच्छी आदतों को अपनी दिनचर्या में ढ़ालने का प्रण लें तो यह बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि कहते है न कि Health is Money तो अपनी सेहत को बनाये रखें। इसके लिए हमने कुछ Fitness पर New Year Resolution Quotes नीचे शेयर किये है, तो आप उन्हे पढ़कर उनसे प्रेरणा लेते हुए अपनी सेहत को दुरूस्त रख सकते है। 

1. प्रत्येक दिन योगा करने का प्रण करें।

2. प्रत्येक दिन घूमने जरूर जायें।

3. रात में सोने से पहले रोजाना व्रश(मंजन) करना नहीं भूलें।

4. दिन में एक बार खिलखिला(जोर-जोर) से जरूर हंसना चाहिए।

5. प्रत्येक दिन कम से कम 7 घंटे की नींद जरूर लें।

6. रोजाना प्राकृतिक आनाज और हरी सब्जियों से बना खाना समय से खायें।

7. प्रत्येक दिन ज्यादा से ज्यादा समान गुणवत्ता वाला पानी पियें,

8. तम्बाकू, ड्रग्स, शराब, सिगरेट कहने का मतलब सभी प्रकार के नशायुक्त चीजों का सेवन न करें।

9. हमेशा खुःश रहने की कोशिश करें।

10. गुस्से पर कन्ट्रोल करें और अपने विचारों को Positive रखें।

Also Read- 1000+ Happy New Year Wishes 2024 and Massages SMS Shayari with images 

New Year Resolution for Happiness – ख़ुशी पाने के लिये

हमेशा ख़ुश कैसे रहे या अपने घर में हमेशा खुशी का माहौल कैसे बनाये रखें इसके लिए इस नये साल पर आप प्रण ले सकते है।

1. यदि आप घर से दूर रहते हैं तो कम से कम सप्ताह में एक वार अपने माता-पिता से फोन पर बात जरूर करें।

2. सप्ताह में 3-4 पौधों में जरूर पानी डालें

3. प्रत्येक दिन कुछ न कुछ नया सीखने की कोशिश करें साथ ही महीने में कम से कम एक नयी किताब को जरूर पढ़ें।

4. अपने परिवार को महीने में एक बार बाहर घुमाने जरूर ले जायें।

5. प्रत्येक चीज को सकारात्मक नजरिये से देखें।

6. ज़िदगी के खुशी के पलों को अपने पास सजों कर रखें और उन्हे जब आप मायूस हों तो जरूर याद करें। खुशी के पलों को कभी न भूलें।

7. महान लोगों की कहानियां और विचारों को पढ़ें, उनकी सफलता और असफलता की कहानियों को पढ़कर सीख लेने की कोशिश करें।

8. गुजरे हुए कल को याद करके परेशान न हों और न ही आने वाले कल के बारे में ज्यादा सोचकर अपने आज को न विगाड़े।

इसे भी पढ़ें- बहुत ही सुन्दर 15 नए साल की शायरी

New Year Resolution for Success – सफलता पाने के लिये

1. लक्ष्य हासिल करने के लिए कारगर योजना बनायें.

2. अपने लक्ष्य का निर्धारण कर उसे पेपर पर लिखें एवं प्रत्येक दिन उसे पढ़ें जरूर।

3. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने Willpower को बढ़ाये रखने की कोशिश करें।

4. कभी भी हार को स्वीकार न करें, हमेशा कोशिश करते रहें क्योंकि डरने वालों की कभी जीत नहीं होती और जीतने वाले कभी डरा नहीं करते।

5. आप जो काम कर रहे हैं उस काम पर स्वयं का भरोसा बनायें रखें।

6. अपना ज्ञान दूसरों के साथ शेयर जरू करें।

7. यदि सफलता हांसिल करनी है तो बहाने बनाना छोड़ दें।

8. प्रत्येक काम को समय पर करने की आदत को जरूर डालें।

इसे भी पढ़ेंहैप्पी न्यू ईयर 2024 फोटो डाउनलोड करें

New Year Resolution for Peace of Mind – शांति पाने के लिये

  1. दूसरों के द्वारा की गयी गलतियों को माफ करना सीखें,
  2. अहंकार, गुस्सा, चिंता, इर्ष्या, लोभ- लालच से हमेशा बचने की कोशिश करें।

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको New year resolution quotes inspirational fitness in hindi, motivational fitness quotes, new yearresolution quotes funny, new year resolutions for students in hindi पसंद आये होंगे.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here