Happy New Year 2021 wishes and Quotes in Hindi: नये साल का इंतजार हर किसी को रहता हैं और हर व्यक्ति चाहता है कि मेरा आने वाला साल बहुत अच्छा रहे, इस दिन लोग एक दूसरे को न्यू ईयर क्वेट्स Happy New Year Quotes in Hindi व हैप्पी न्यू ईयर विशेस भेजकर नये साल की शुभकानाएं आदि सोशल मीडिया या एसएमएस के जरिये देते हैं. आज यहां हम बहुत ही सुन्दर न्यू ईयर विशेस व क्वेट्स, मैसेज, शायरी लेकर आये हैं. मुझे उम्मीद है कि आपको यह बहुत पसंद आयेंगे।
Happy new year 2021 wishes Shayari and Massages in hindi | Naye Saal ki Shayari, Subhkamna Sandesh
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!
नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Happy new year Quotes in Hindi
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2019!!!
हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2020 कहते हैं.
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2020!!!
तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियां कभी कम न हों,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,
जो सन्नी लियोनी से कम न हो.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर
Happy new year Massages in Hindi
आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year!!
Happy New Year 2020!!
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाऍ!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍ!!
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
नए साल 2020 की शुभकामनाये ।
इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2020 सबसे पहले!!
मुझे उम्मीद है कि आपको Happy New Year wishes in Hindi पसंद आयी होंगी. आप इन्हे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं.
very nice
Love you sumila and love you my all famly
Happy new year loves you
Bahut hi sundar shayari hai new year ke ……….
बढ़िया पोस्ट लिखा है .
Wow! such lovely wishes, I liked these.
Wow Sir, Ye aapne likhi hain sach me badi hi ajab talent hai sir, bilkul AjabGajab
Nice Sir ji main bhi aapki tarah blogger banna chahta hu!
bahut hi badhiya.. aweosme
verry nice
Bahut hi Sundar .. Happy New Year
Wow bro. These are wonderful Wishes , Messages. Do write more. Keep up the good work.
Nice quotes
Nice Collections Happy new Year