Happy New Year 2023 Images Download, Wishes, Massages, Shayari in Hindi: नव वर्ष फोटोज व शुभकामनां सन्देश 2023- न्यू ईयर पूरी दुनिया में बहुत ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस इन्टरनेशनल पर्व पर लोग Last Night of New Year पर रात्रिभर जागकर नाइट पार्टी अटैण्ड करते हैं।
आज हम यहां आपके लिए बहुत ही सुन्दर Happy New Year Images 2023 in Hindi लेकर आये हैं. उम्मीद है कि आपको यह नव वर्ष इमेजेज मय शायरी बहुत पसंद आयेंगी।

हैप्पी न्यू ईयर । Happy New Year 2023 Images Download
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई।

Happy Chinese New Year 2023 Images
नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।

Free Happy New Year 2023 Images wishes in Hindi । हैप्पी न्यू ईयर शायरी
नये साल 2023 पर हर कोई इसकी खुशियों में संलिप्त रहकर मजा लेना चाहता हैं और आने वाले साल को और रंगीन एवं खुशनुमा बनाने की कोशिश करता है। नव वर्ष के मौके पर हर व्यक्ति Free Happy New Year 2023 Images इन्टरनेट पर सर्च करके एक दूसरे को नये साल की शुभकांमनाएं व शायरी भेजते हैं.

Funny Happy New Year 2023 Images
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
Happy New Year Images Animation Images
आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क इस उम्मीद के साथ विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर

हैप्पी न्यू ईयर india waale । Happy New Year 2023 Images Download
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
हैप्पी न्यू ईयर मैसेज इन हिंदी । Images for Happy New Year 2023
हैप्पी न्यू ईयर को पूरी दुनिया में मैरी क्रिसमस के बाद बहुत ही उत्साह के साथ एक दूसरे को शुभकामनां भेजकर बंधाई देते है. लोग हैप्पी न्यू ईयर शायरी, हैप्पी न्यू ईयर 2023 की फोटो व विशेश भेजकर बंधाई व शुभकामनाएं भेजते हैं.

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!