Naya Saal Mubarak Ho Shayari 2022: हर कोई चाहता हैं कि मेरा नया साल मेरे लिए बहुत सारी खुशियाों की सौगात लेकर आये. वह अपने मन में नये साल को लेकर बहुत सारी बातें भी सोचकर रखता हैं जिन्हे वह पूरा करना चाहता हैं.
नये साल के मौके पर हम एक दूसरे को नये साल की शुभकामनाओं के साथ नया साल मुबारक शायरी 2022 भी भेजकर नये साल की बंधाई देते हैं. और चाहते हैं कि आपका यह नव वर्ष मंगलमय हो. इस मौके पर लोग एक दूसरे को Naya Saal Mubarak Images 2021 भेजकर भी नये साल की शुभकामनाएं देते हैं. इसके साथ ही आप यहां New Year Shayari भी पढ़ सकते हैं.
दोस्तो आज हम यहां नया साल मुबारक शायरी लेकर आये हैं. आपको यह Naya Saal Mubarak Shayari 2022 बहुत पसंद आने वाली हैंं. आप इन नए साल की शायरी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर Whatsapp or Facebook पर शेयर करें.
Naya Saal Mubarak Ho Shayari 2022

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!

वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए , यह डगर यह नगर,मेरा नाम बस तेरे लिए, तू महेकती रहे चांदनी रातों की तरह, इस नए साल का पैगाम तेरे लिए. नया साल मुबारक हो।।
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए; आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
हैप्पी न्यू ईयर मैसेज 2022
दोस्तो आप इन नये साल की शायरी व न्यू ईयर मैसेज को कॉपी करके इन्हे किसी भी इमेज या टेक्स्ट मैसेज भी कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि Birthday wishes in Hindi को भी यहां से पढ़कर दोस्त के जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसो आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी पल,
खुशियाँ ले कर आयेगा आने वाला कल!
Happy New Year Massages in Hindi 2022

नए वर्ष का यह प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये,
मिट जाये सब मन का अँधेरा,
हर पल बस रोशन हो जाये ! New Year 2022 में बस आप सफलता पायें
Happy New Year Images with Quotes

इस नए वर्ष में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चुमती रहे तेरे कदम हमेशा,
करते हैं हम दुआ ऐसा ! नए साल 2022 की मुबारक

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाएँ सारे गम,
Happy New Year 2020 को हम सब करें Welcome.
Happy New Year wishes in Hindi 2022

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बेथ तय करे खुशियां अपने आँगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पालो की,
सबके पुरे हो सपने, उचाईया मिले जीवन की,
चलो मिल बैठ बाँट ले सुख दुःख अपने किस्मत की

खुशियों के लिए तैयार हो जाए,
मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
आने वाली हैं जो नए साल की शाम
उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए
Happy New Year SMS in Hindi 2022

आयी हैं नयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके
Happy New Year
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना ! चमको तुम जैसे फागुन का महिना !! पतझर न आये तेरी जिन्दगी में ! यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !! हैप्पी न्यू ईयर शायरी मैसेज. Happy New Year Quotes Sms

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट!
Happy New Year shayari for Girl 2022

अगर पप्पू पास हो सकता है;
मुन्नी बदनाम हो सकती है;
शीला जवान हो सकती है;
7 खून माफ़ हो सकते हैं;
आनार कली डिस्को जा सकती है;
तो फिर मैं 3 दिन पहले मुबारकबाद नहीं दे सकता क्या?
नया साल एडवांस में मुबारक हो!
ना सर पे ताज चाहिये,
ना दुनिया पे राज चाहिये
साल 2021 में,
बस इतनी सी मांग है भगवान से,
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए.

हो आपको हर शाम मुबारक
हर चांदनी की रात मुबारक
इस नव वर्ष को
हर एक पल हो आपको मुबारक
नया साल मुबारक हो शायरी 2022

नया साल आप के जीवन में,
सारे दुखों को मार दे,
सारे सुखों को जनम दे,
और आप को उन्नत कर दें ||
Read ALso: Marry Christmas 2021 Whatsapp Status
नया साल मुबारक हो शायरी आपको मेरे प्यारे पाठको जरूर पसंद आयी होंगी. यहां हमने बहुत ही चुनिंदा Naya Saal Mubarak Ho Shayari 2022 इन्टरनेट से कलैक्ट कर आपके लिए शेयर करने की कोशिश की हैं. आप इन नया साल मुबारक मैसेज को अपने दोस्तो, परिवार व रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें. धन्यबाद