महिला दिवस पर शायरी व स्लोगन – लक्ष्य कितना भी मुश्किल हो उसे कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति होने पर पाया जा सकता है, जरूरत है तो स्वयं की सोच बदलने की। भले ही कोई लड़की किसी भी परिवेश में पली-बढ़ी हो उसका जीवन गरीबी में बीता हो लेकिन यदि वह ठान लें तो वह अपनी मनमाफिक मंजिल को हासिल कर सकती है, यह हम नहीं कर रहे हैं लड़कियों द्वारा कर दिखाया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम कुछ शुभकामनां सन्देश लेकर आये हैं उम्मीद है आपको पसंद आयेंगे।
महिला दिवस पर शायरी व स्लोगन
औरत प्यार-मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए,
पर इज्ज़त करने वालों को कभी नहीं भूलती!
नारी का सम्मान सबका परम कर्तव्य है!
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
मन में ममता और करुणा का भाव लिए,
बड़े ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी,
जिम्मेदारियां निभाती है परिवार की धुरी महिला,
चेहरे की रौनक सूरज सी बढ़ती जाए,
भीतर की ऊर्जा सदा दमकती जाए,
महिला दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाएं.
औरत का इस दुनिया में मान है
औरत एक बहन है
एक बेटी है, एक पत्नी है
औरत के बिना यह जहांन कुछ भी नहीं है
हैप्पी वुमेन्स डे।
Inspirational words for women’s day
हज़ारो फूल चाहिए एक माला
बनाने के लिए,
हज़ारो दीपक चाहिए एक आरती
सजाने के लिए,
हज़ारो बून्द चाहिए समुद्र
बनाने के लिए,
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है..
घर को स्वर्ग बनाने के लिए…
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
women’s day messages in Hindi
पापा की वो लाड़ली, माँ की वो जान,
दिल नादान, पर करती है,
सबके लिए अपनी जान कुर्बान,
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान,
ये है एक लड़की की पहचान..
Happy Women’s Day !Advertisement
नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो,
हर जन का तुम्हीं तो आधार हो,
नफ़रत की दुनिया में मात्र तुम्हीं प्यार हो,
उठो अपने अस्तित्त्व को संभालो,
केवल एक दिन ही नहीं,
हर दिन नारी दिवस बना लो…
नारी दिवस की हार्दिक बधाई !
अर्ध सत्य तुम, अर्ध स्वप्न तुम, अर्ध निराशा आशा,
अर्ध अजित जित, अर्ध तृप्ति तुम, अर्ध अतृप्ति पिपासा,
आधी काया आग तुम्हारी, आधी काया पानी,
अर्धांगिनी नारी ! तुम जीवन की आधी परिभाषा !
आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं।
Happy international women’s day
A very happy women’s day!
Truly proud to be a woman who is a symbol of
GOD’s Shakti, Love, Compassion, Dignity, Strength & so on….
the list of her qualities is endless.
So hats off to all women of the world!
Across the miles comes
this wish from me to say
you are Special!
Happy Women’s Day.
इसे भी पढ़ें – महिला दिवस पर शुभकामनां सन्देश
Leave a Reply